कोलकाता 23 मार्च । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग, घरेलू हिंसा व विवाहेत्तर संबंध समेत कई तरह के आरोप लगाने के बाद अब पत्नी हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना दुखड़ा सुनाया।
हसीन जहां ने शुक्रवार को बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी से मुलाकात की। सीएम ममता ने भी हसीन जहां को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्या को देखेंगी।
इससे पहले हसीन जहां सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर गईं थी, जहां उन्होंने ममता से मुलाकात के लिए समय मांगा था और अर्जी दी थी।
हसीन जहां ने कहा था, मैं हाथ जोडक़र आदरणीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहना चाहती हूं कि मैंडम मेरी लड़ाई सच्चाई के लिए है, मुझे सताया गया है। मेरी कोई गलती नहीं है, मैं आपसे समर्थन नहीं चाहती हूं। मैं सिर्फ अपील करती हूं कि सच्चाई के लिए मेरी इस जंग पर आप निगाहें बनाये रखें। आप कृपया हमसे मिलिए और फिर तय कीजिए कि क्या किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि पत्नी हसीन जहां ने शमी पर अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखने और उनके साथ मार-पीट करने के आरोप लगाए थे।
इन आरोपों में फंसे शमी को बीसीसीआई ने इसी माह आठ मार्च को जारी हुई अपनी अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया था।
बंगाल के तेज गेंदबाज शमी के खिलाफ पाकिस्तानी संपंर्को से पैसे लेने के आरोप की भी भ्रष्टाचार रोधी अफसर जांच कर रहे थे। लेकिन, बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के प्रमुख नीरज कुमार ने जांच में शमी को दोषी नहीं पाया और इसके बाद सीओए ने अनुबंध सूची के ग्रेड बी में शमी को शामिल करने की संस्तुति की।attacknews.in