भरूच/अहमदाबाद, 30 अक्टूबर । गुजरात में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस की ओर से गत 25 अक्टूबर को पकडे गये आईएसआईएस से जुडे दो अातंकियों से पूछताछ में राज्य से पाकिस्तान के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक हबीब बैंक के साथ संदिग्ध लेने देन के कुछ मामलों का कथित तौर पर पता चला है।
इस संबंध में दक्षिण और मध्य गुजरात में भरूच, वडोदरा, सूरत, गोधरा और वलसाड के डेढ दर्जन से अधिक लोगों की संलिप्तता बतायी जा रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की अलग से जांच कर सकती है।