गुजरात में लोक गायक कीर्तिदान गढवी के गायन पर हुई नोटों की बारिश Attack News

गांधीनगर 15 अप्रैल। गुजरात के गांधीनगर में एक सांस्कृतिक समारोह के दौरान गायकों के ऊपर जमकर नोटों की बारिश हुई।

नवसारी के चिखली में 14 अप्रैल को आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी के ऊपर वहां पहुंचे आगंतुकों ने जमकर नोटों की बारिश की।

इस दौरान गढ़वी लगातार अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करते रहे।

यह मामला गुजरात के नवसारी का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो काफी सुर्खियों बटोर रहा है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब कलाकारों पर नोटों की बारिश हुई है।

यहां हर साल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया है और लोग लोकगायकों के ऊपर नोटों की बारिश करते हैं।

इससे पहले भी नवसारी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान लोकगायकों पर 40 लाख के नोट उड़ाए गए थे।

इस कार्यक्रम में 10 और 20 रुपये के नोटों में करीब 40 लाख रुपये एक लोक गायक पर उड़ाए गए।attacknews.in