नईदिल्ली 19 दिसम्बर। गुजरात में कम से कम 16 सीटों पर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला. इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस को दांतों तले अंगुलियां दबाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इन सीटों में कुछ पर तो जीत हार का अंतर करीब 200 मतों का था.
धोलका और फतेपुरा जैसी सीटों पर एनसीपी और बीएसपी जैसी छोटी पार्टियों ने महत्वपूर्ण वोट अपनी झोली में डालकर कांग्रेस से जीत छीन ली.
कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अच्छे खासे मत हासिल किये. हिम्मतनगर, पोरबंदर, विजापुर, देवदर, डांग, मानसा और गोधरा विधानसभा सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिला. कई स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों और प्रमुख बागियों ने दो मुख्य पार्टियों में से एक के वोट काटे.
डांग सीट पर कांग्रेस 768 वोटों से जीती
डांग सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार से केवल 768 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर सके, जबकि कपराडा (अनसूचित जाति) सीट पर कांग्रेस केवल 170 वोटों से विजय हासिल कर पाई.
आठ सीटों पर दो हजार से कम वोटों से पीछे हुई कांग्रेस
गोधरा समेत ऐसी कम से कम आठ सीटें ऐसी थी जहां कांग्रेस के उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से दो हजार से कम वोटों से पीछे रहे. गोधरा सीट पर भाजपा के सी के राउलजी केवल 258 वोटों से जीत दर्ज कर पाये. गोधरा में नोटा वोटों की संख्या 3,050 थी और एक निर्दलीय उम्मीदवार को 18,000 से अधिक मत मिले.
धोलका विधानसभा सीट पर 327 वोटों से हारी कांग्रेस
धोलका विधानसभा सीट पर कांग्रेस केवल 327 वोटों के अंतर से हारी. इस सीट पर बीएसपी और एनसीपी को 3139 और 1198 वोट मिले. इसी तरह फतेपुरा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस पर 2,711 वोटों से जीत हासिल की. एनसीपी उम्मीदवार को 2,747 वोट मिले. बोटाद सीट पर कांग्रेस केवल 906 वोटों के अंतर से हारी. इस सीट पर बीएसपी को 966 वोट मिले. तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने यहां लगभग 7,500 वोट प्राप्त किये.
कपराडा विधानसभा सीट के अलावा भाजपा ने मानसा सीट 524 वोटों से गवाई. भाजपा देवदर सीट पर 972 वोटों से हारी.attacknews.in