गुजरात के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत:सरकार ने दिये जांच के आदेश Attack News 

अहमदाबाद, 29 अक्टूबर । गुजरात में चुनावी माहौल के बीच एशिया के सबसे बडी चिकित्सा संस्थानों में शुमार अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल में पिछले तीन दिन में करीब 18 और पिछले 24 घंटे में नौ शिशुओं की मौत से मची सनसनी के बीच राज्य सरकार ने इसके कारणों और अन्य पहलुओं की अगले 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का गठन किया है।

अस्पताल के अधीक्षक एम एक प्रभाकर ने आज यूनीवार्ता को बताया कि पिछले 24 घंटे में 9 नवजात शिशुओं की मौत हुई है।

इनमें से पांच को वीरमगाम,सुरेन्द्रनगर, माणसा, हिम्मतनगर और सुरेन्द्रनगर से गंभीर हालत में लाया गया था।

attacknews.in