Home / मनोरंजन / मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मौजूदगी में गोवा में शुरू हुआ 50वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह attacknews.in

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मौजूदगी में गोवा में शुरू हुआ 50वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह attacknews.in

पणजी, 20 नवम्बर ।देश-विदेश के फिल्मी सितारों का रंगारंग मेला ‘50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह’ का बुधवार को यहां मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपर स्टार रजनीकांत की मौजूदगी में भव्य एवं गरिमापूर्ण शुभारंभ हुआ।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में इस आकर्षक समारोह का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। महानायक अमिताभ बच्चन और सुपर स्टार रजनीकांत की मौजूदगी ने इस समारोह को चार चांद लगा दिए। समारोह का शुभारंभ दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर बनी फिल्म के साथ हुआ। गाेवा में 2004 से हर साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का सिलसिला दिवंगत पर्रिकर ने ही किया था।

गोवा के मुख्यमंत्री विजय सावंत समारोह में विशेष अतिथि थे।

अमिताभ और रजनीकांत के मंच पर आते ही पूरा स्टेडियम हज़ारों दर्शकों की जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जाने-माने फिल्म निर्देशक करण जौहर ने समारोह का संचालन किया।

नौ दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में 76 देशों की 300 फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसमें पहली बार आठ राज्यों के भी मंडप लगाए गए हैं। सात हज़ार प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं। इस तरह उनकी संख्या में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समारोह में पहली बार गोवा के 200 कलाकार छात्रों के अनोखे इंस्टालेशन्स लगे हैं। इस बार 72 घण्टे में लघु फिल्म निर्माण की प्रतियोगिता भी शुरू की गई हैं। इस फ़िल्म की अवधि पांच से आठ मिनट रखी गई है। इस प्रतियोगिता के लिए 10 राष्ट्रीय अवार्ड हैं, गोवा श्रेणी में 20 पुरस्कार है और एक जूरी अवार्ड भी है। इस प्रतियोगिता के लिए 462 लोगों ने पंजीकरण कराया है जिनमें गोवा श्रेणी के लिए 110 पंजीकरण हुए हैं।

समारोह में मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत को आइकन अवार्ड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने दिया और इसी फिल्म फेस्टिवल में दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए चयनित अमिताभ बच्चन की फिल्मों का पुनरावलोकन हो रहा है। इनमें शोले, दीवार, ब्लैक, बदला, पा, पीकू जैसी उनकी छह फिल्में हैं। समारोह में भारतीय पैनोरमा की 26 फीचर फिल्में तथा गैर फीचर 21 फिल्में दिखाई जाएंगी।

फीचर फिल्मों का प्रारंभ अभिषेक शाह की हेल्लरो से हुआ जबकि गैर फीचर फिल्मों का प्रारंभ कश्मीरी फ़िल्म नुरेह से होगा। समारोह की उद्घाटन फ़िल्म डिसपाइट द फाग है। इसके निर्देशक इटली के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक गोरान पास्कल हैं। इस बार सेमिनार का थीम सांग जॉय ऑफ सिनेमा है।

फिल्मों में आजीवन योगदान के लिए पुरस्कार फ्रांस की विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री इसाबेला हूपर को मिला। उन्हें कान फिल्म समारोह में भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का दो बार पुरस्कार मिल चुका है। समारोह में गिरीश कर्नाड, मृणाल सेन, विद्या सिन्हा, कादर खान एवं खय्याम को विशेष श्रद्धांजलि दी गई और उनकी फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसके अलावा जिन फिल्मों के निर्माण के इस वर्ष 50 साल पूरे हुए उन्हें भी दिखाया जा रहा और इनमें आराधना, सत्यकाम समेत 11 चुनिंदा फिल्में है जो हिंदी के अलावा नौ भारतीय भाषाओं की हैं।

समारोह में अंकुर, भूमिका, दुविधा, उसकी रोटी, तरंग जैसी 12 कला फिल्मों का भी पुनरावलोकन हो रहा है। चलती का नाम गाड़ी, पड़ोसन, चेन्नई एक्सप्रेस, टोटल धमाल, हेरा-फेरी जैसी 13 फिल्में खुले आसमान के नीचे दिखाई जा रही हैं। लगे रहो मुन्ना भाई और एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भी विशेष रूप से दिखाई जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की स्वर्ण जयंती होने के कारण इस बार विशेष तैयारियां की गयी और इसे यादगार बनाने के इंतजामात किये गए । पणजी की मुख्य सड़क को लड़ियों से कई किलोमीटर तक सजाया गया । इस समारोह के कार्यक्रम नौ स्थानों पर हो रहे हैं।

भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो की सुविधा शीघ्र: जावडेकर:

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विदेशी फ़िल्म निर्माताओं को भारत में अधिक शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि उन्हें शूटिंग की जल्दी अनुमति के लिए सिंगल विंडो सुविधा शीघ्र देने की व्यवस्था की जाएगी।

श्री जावड़ेकर ने यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 50वें अंतर राष्ट्रिय फ़िल्म समारोह में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत को आइकन गोल्डन जुबली अवार्ड देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत की फिल्में दुनिया भर में सराही और पसंद की जा रही हैं यहां तक की चीन में भी। इसलिए अब भाषा कोई सीमा नहीं रही। उन्होंने कहा कि भारत प्राकृतिक सौंदर्य से भी समृद्ध है। वे विदेशी निर्देशकों निर्माताओं से अपील करते है कि वे यहां आकर फिल्मों की अधिक से अधिक शूटिंग करें। यह गोवा है और अंडमान निकोबार जैसे खूबसूरत शूटिंग स्थल हैं।

उन्होंने कहा कि विदेशियों को फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति लेने में पंद्रह से बीस दिन लग जाते है। वह चाहते है कि उन्हें जल्दी अनुमति मिले। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम वह जल्द ही लागू करेंगे।

सुपर स्टार रजनीकांत को मिला आइकन अवार्ड

ब्लॉक बस्टर तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को बुधवार को यह 50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में आइकन गोल्डन जुबली अवार्ड से सम्मानित किया गया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक भव्य एवं गरिमा पूर्ण समारोह में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अमिताभ बच्चन ने यह अवार्ड रजनीकांत को दिया। अमिताभ ने जब रजनीकांत को गले लगाया तो हजारों दर्शक स्टेडियम में खड़े हो गए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

सलमान खान बने “चिंगारी”,घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश करने के साथ ही “चिंगारी” ब्रांड एंबेसडर भी होंगे attacknews.in

नयी दिल्ली, दो अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी …

3 मई को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, अभिनेता ने यह पुरस्कार उनकी यात्रा में भागीदार बने लोगों को समर्पित किया attacknews.in

नईदिल्ली 1 अप्रैल ।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 51वें दादा …

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा:सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत‘छिछोरे’वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘छिछोरे’ को वर्ष …

बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन हुए बीमार,बड़े ऑपरेशन की तैयारी attacknews.in

मुंबई, 28 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी …

टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ’14वां’ सीजन जीतकर बनी विजेता attacknews.in

मुंबई, 21 फरवरी । टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी …