नई दिल्ली, 28 जनवरी। कमजोर होते सामाजिक ताने बाने और बढ़ती हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयायियों ने उनके विचारों, आदर्शों और आज भी उनके महत्व से लोगों को अवगत कराने और उनके दिखाये रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित करने हेतु देश में ‘गांधी 150 अभियान’ छेड़ने की योजना बनायी है जो पूरे एक वर्ष चलेगी।
महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर चलाये जाने वाले इस अभियान की औपचारिक घोषणा गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को की जायेगी जिसे उनके अनुयायी प्रायश्चित और संकल्प दिवस के रुप में मनायेंगे।
इस अभियान का मकसद लोगों को राष्ट्रपिता के विचारों और आदर्शों से अवगत कर उन्हें सांप्रदायिकता के खिलाफ और महात्मा गांधी के बताए रास्ते के अनुरुप सामाजिक समता, आर्थिक बराबरी और लोकतंत्र को मजबूत तथा विकसित करने के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।attacknews.in