Home / राष्ट्रीय / 36 साल बाद पाकिस्तान की जेल से भारत आए गजानंद की पत्नी मखनी देवी इतनी बुरी हालत में भी पहचान गई Attack News
गजानंद की पत्नी

36 साल बाद पाकिस्तान की जेल से भारत आए गजानंद की पत्नी मखनी देवी इतनी बुरी हालत में भी पहचान गई Attack News

जयपुर, 13 अगस्त । जयपुर की मखनी देवी के लिए सावनी तीज का त्योहार उनकी जिंदगी का सबसे खुशी का पल लेकर आया जब उन्होंने अपने पति को 36 साल बाद पाकिस्तान से भारत की सरजमीं पर कदम रखते हुए देखा। इतने साल तक मखनी देवी को तो यह भी पता नहीं था कि उनके पति सीमा पार की एक जेल में बंद हैं।

गजानंद ने आज दोपहर वाघा अटारी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया। इस दृश्य को टीवी पर देख रही मखनी देवी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पायीं और फफक पड़ीं। उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा कि वे इतने साल बाद भी अपने पति को पहचान सकती हैं।

वे यहां के ब्रह्मपुरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती हैं। पाकिस्तान ने आज अनेक भारतीयों नागरिकों के साथ गजानंद शर्मा को रिहा किया। मखनी देवी ने इस खबर को टीवी चैनलों पर अपने परिवार वालों के साथ देखा।

जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा ने गजानंद शर्मा के भारत पहुंचने की पुष्टि की।

मखनी ने संवाददाताओं से कहा,’हां, वह मेरे पति हैं लेकिन वह बहुत दुबले पतले हो गए हैं। पाकिस्तान के कारण ही मेरे पति की यह खराब हालत है। जब वह लापता हुए थे तो वे पूरी तरह स्वस्थ थे।’

मखनी ने जिस व्यक्ति को अपने पति गजानंद के रूप में पहचाना वह बहुत ही कमजोर दिख रहे थे और ठीक ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे। बीएसएफ के जवान उनकी मदद कर रहे थे।

परंपरागत रूप से सावन में पहने जाने वाली हरी लहरिया साड़ी पहने मखनी देवी ने कहा कि वे अपने पति को अपने सामने देखना चाहती हैं और उनके जयपुर पहुंचने का इंतजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे उनसे जानना चाहेंगी वे पाकिस्तान कैसे पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति के ये साल बहुत मुश्किल में गुजरे। उनके लिए मेरी उम्मीद हमेशा कायम रही।’’

गजानंद के छोटे बेटे मुकेश के अनुसार पिता की वापसी उनके परिवार के लिए एक सपना सच होने जैसा है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पर उनकी मां के लिए यह सबसे बड़ा उपहार है। हरियाली तीज को भगवान शिव व देवी पार्वती के मिलन का उत्सव भी कहा जाता है।

गजानंद के परिवार में उनकी पत्नी मखनी देवी के साथ साथ पुत्र राकेश व मुकेश शर्मा का भरा पूरा परिवार है।

जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि उन्होंने गजानंद को जयपुर लाने में मदद के लिए चार लोगों को वाघा सीमा पर भेजा है। उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मेरी अधिकारियों से बात हुई है जिन्होंने पुष्टि की कि गजानंद भारत आ चुके हैं। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह एक दो दिन में जयपुर आएंगे।’’

उन्होंने कि मई में जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गजानंद शर्मा की राष्ट्रीयता की पुष्टि संबंधी एक दस्तावेज आने पर ही इस परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए