पेरिस 23 मार्च । फ्रांस में खुद को आईएसआईएस का आतंकी कहने वाले एक व्यक्ति ने दक्षिण पश्चिमी फ्रांस के ट्रेब्ज शहर में एक सुपरमार्केट में कई लोगों को बंधक बनाने की खबर आई है। इस मामले में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है।
वहीं इस शहर से कुछ दूरी पर स्थित कारकसोन में हुई एक गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। वहां की स्थानीय पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध है।
सुरक्षा विभाग से जुडे एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि ट्रेब्ज स्थित सुपर यू सुपरमार्केट में एक व्यक्ति सुबह करीब 11:15 बजे दाखिल हुआ और फिर गोलियों की आवाज सुनाई दी। इस व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबंध हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है और आम लोगों का वहां जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।attacknews.in