Home / मनोरंजन / ‘पद्मावत’ रिपोर्ट:हिंसा,विरोध और बंद के बीच देश-विदेश में उमड़ी दर्शकों की भीड़,मध्यप्रदेश में अभी रिलीज नहीं होगी Attack News
पद्मावती

‘पद्मावत’ रिपोर्ट:हिंसा,विरोध और बंद के बीच देश-विदेश में उमड़ी दर्शकों की भीड़,मध्यप्रदेश में अभी रिलीज नहीं होगी Attack News

नयी दिल्ली 25 जनवरी । प्रारंभ से ही विवादों के केंद्र में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ पद्मावत ’ अंतत: आज देश-विदेश में रिलीज हो गयी जिसे देखने दर्शकों की भारी उमड़ पड़ी और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी अच्छी रही।

ट्रेड सूत्रों के मुताबिक करणी सेना के विरोध एवं धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरोंं में कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न स्थानों पर फिल्म रिलीज की गई अौर फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों की अच्छी खासी संख्या रही।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने और सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदर्शन की मंजूरी के बाद पद्मावत रिलीज तो कर दी गयी है लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात एवं गोवा की सरकारों ने अपने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है।

ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर फिल्म में पेश किये जाने का आरोप लगाने वाले करणी सेना और कुछ अन्य संगठनों के विरोध और हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्तर भारत में फिल्म की रिलीज पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।

इस बीच पद्मावत के विरोध में करणी सेना कार्यकर्ताओं के उत्पात और हिंसा की घटनाओं के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र(एनसीआर) में कुछ सिनेमाघरों के मालिक समूचे विवाद के थमने तक फिल्म का प्रदर्शन स्थगित किये जाने पर विचार कर रहे हैं , जबकि बहुत से मल्टीप्लैक्स में फिल्म कड़ी सुरक्षा के बीच दिखाई जा रही है।attacknews.in

मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अपने सिनेमाहालों केे बाहर पुलिस के साथ ही निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा। फिल्म वितरकों ने दिल्ली और एनसीआर में सिनेमाघरों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए मदद मांगी है।

पठानकोट में वापस लिया विरोध

पठानकोट से खबर है कि, फिल्म पद्मावत को लेकर राजपूतों ने विरोध वापस ले लिया है। बुधवार (24 जनवरी ) को राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने पठानकोट में एक स्पेशल स्क्रीनिंग को दौरान फिल्म पद्मावत देखी। जिला प्रशासन ने शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच इसका आयोजन किया था।

अबतक राजपूत महासभा इस फिल्म का विरोध कर रही थी। फिल्म को देखने के बाद राजपूत महासभा के अध्यक्ष दविन्दर दर्शी ने कहा कि हम पहले इसका विरोध कर रहे थे। इसी कारण फिलस्म बनाने वाले लोगों को इस फिल्म में 300 कट लगाने पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमने फिल्म देखी इसमें राजपूत समाज के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हम संतुष्ट है और इसे रिलीज होने से हमें कोई परेशानी नहीं है।

दविन्दर दर्शी ने कहा कि राजपूत समुदाय के 30 नेताओं ने प्रशासन के अनुरोध पर फिल्म देखी है और इसमें कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के ज्यादातक सिख और हिंदू राजपूत पठानकोट होशियारपुर और गपरदास पुर जिले में बसे है। दर्शी के मुताबिक उनके संगठन की शाखाएं और पदाधिकारी दूसरे जिलों में भी है और अब इसमें विवाद नहीं रह गया है। राजपूत समुदाय से जुड़े कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं ने भी इस विवाद को सुलझाने में भूमिका निभाई है।attacknews.in

एसएसपी विशाल सोनी ने कहा कि फिल्म पद्मावत जिले के चार थियेटर में दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया था कि वह भरोसा दिला सकते हैं कि यहां पर कोई दिक्कत नहीं होगी। विशान सोनी ने कहा किसी ने फिल्म को विरोध नहीं किया है ना ही हमें किसी हंगामे की आशंका है। यहां तक कि राजपूत समुदाय के नेताओं ने इसे देखने के बाद फिल्म की तारीफ की है।

शुक्रवार को भी मप्र में रिलीज नहीं होगी पद्मावत

मध्यप्रदेश सिने एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है।
दरअसल सिने एसोसिएशन की भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बेनतीजा रही थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

इधर फिल्म को लेकर मुख्य सचिव बीपी सिंह ने कहा कि जो फिल्म रिलीज करना चाहता है वो स्वतंंत्र है। सरकार ने कानून व्यवस्था के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।attacknews.in

राजपूत समाज, करणी सेना और अन्य समाज लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ये तमाम संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
सीएम के साथ हुई बैठक में सिने एसोसिएशन ने बताया कि फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए वितरक भी सामने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में फिल्म को रिलीज करना मुश्किल होगा।

बैठक में ये भी कहा गया कि जिस तरह से फिल्म को लेकर लगातार प्रदेशभर में विरोध हो रहा है उसे देखते हुए 26 जनवरी तक फिल्म को रिलीज करने का माहौल नहीं है।

इंदौर में भी निराशा-

विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ करणी सेना और अन्य संगठनों का आज आहूत बंद इंदौर में लगभग बेअसर नजर आया। लेकिन किसी भी स्थानीय टाकीज में इस बॉलीवुड शाहकार का प्रदर्शन नहीं होने के चलते हजारों सिनेमाप्रेमियों को निराश होना पड़ा।

शहर के अधिकांश कारोबारी प्रतिष्ठान और दफ्तर आज खुले रहे। सड़कों पर भी आम दिनों की तरह यातायात नजर आया।

चश्मदीदों ने बताया कि ‘पद्मावत’ फिल्म का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जब राजबाड़ा इलाके में कुछ दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की, तब पुलिस अफसरों ने उन्हें फटकार लगायी।

इस क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शनकारियों के जुलूस को देखकर अपनी दुकानों के दरवाजे खुद ही बंद कर लिये। हालांकि, प्रदर्शनकारियों के जाते ही ये दुकानें फिर खोल दी गयीं।attacknews.in

इस बीच, करणी सेना की धमकियों के बाद शहर के किसी भी सिनेमाघर में ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन नहीं किया गया। अधिकांश मल्टीप्लेक्स की टिकट खिड़कियों पर इस सूचना की पर्ची चिपका दी गयी कि ‘यहां पद्मावत नहीं दिखायी जा रही है।’ विजय नगर क्षेत्र के एक मल्टीप्लेक्स के बाहर कालेज छात्रा तनया जोशी ने कहा, ‘मुझे पद्मावत को लेकर काफी उत्सुकता है। यह बात मायूस करने वाली है कि शहर के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखायी जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं यह फिल्म जरूर देखूंगी।’

छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी-

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य शहरों में पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे बजरंग दल के 70 कार्यकर्ताओं समेत 100 लोगों को आज गिरफ्तार किया।attacknews.in

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज यहां बताया कि शहर के मैग्नेटो माल के करीब पद्मावत फिल्म का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के 70 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। दल के कार्यकर्ता यहां मोटर साइकिल रैली लेकर पहुंचे थे। कार्यकर्ता जब फिल्म के विरोध में नारेबाजी करने लगे तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अग्रवाल ने बताया कि रायपुर शहर के अन्य सिनेमाघरों जहां पद्मावत फिल्म लगी हैं वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

शहर के श्याम सिनेमाघर के संचालक ललित तिवारी ने बताया कि सिनेमाघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। हालांकि विवाद की आशंका के कारण सुबह के शो में कम दर्शक ही आए। उम्मीद है कि आने वाले समय में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी।attacknews.in

बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार शहर के तीन सिनेमाघरों में यह फिल्म लगाई गई है। राजपूत समाज के लोग जब फिल्म के विरोध के लिए अपने इमलीपारा स्थित कार्यालय में एकत्र हुए थे तब पुलिस ने लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इधर, रायगढ़ जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ छत्रीय युवा महासभा के युवकों ने आज शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली और यहां के रामनिवास टाकिज चौक में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कोलकाता में कड़ी सुरक्षा-

कोलकाता पुलिस ने आज कहा कि उसने शहर भर में खासकर मॉल और मल्टीप्लेक्सों के आसपास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं ताकि विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के बाद कोई हिंसा नहीं हो।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई भी शांति बाधित करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है । हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। हम सिनेमाघरों के पास किसी समूह को एकत्रित नहीं होने दे रहे।’’

उन्होंने बताया कि सिनेमाघरों में भीड़ पर नजर रखने के लिए सार्दी वर्दी में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।attacknews.in

‘पद्मावत’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक दिन पहले ही राजपूत संगठनों ने हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फिल्म की रिलीज होने पर हिंसक प्रदर्शनों की चेतावनी दी थी।

करणी सेना का उप्र प्रभारी गिरफ्तार-

नोएडा में फिल्म पद्मावत के विरोध में हिंसक घटना को अंजाम देने वाले करणी सेना के पश्चिमी उप्र के प्रभारी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीति सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने परी चौक पर तोड़फोड़ की थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों से भी भीड़ ने बदसलूकी की थी।

उन्होंने बताया कि आज थाना कासना पुलिस ने करणी सेना के पश्चिमी उप्र के प्रभारी करण ठाकुर को गिरफ्तार किया। वह थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलैदा गांव के रहने वाले हैं।attacknews.in

मालूम हो कि 21 जनवरी को फिल्म पद्मावत के विरोध में लोग काफिले के रूप में विभिन्न हिस्सों में तोड़फोड़ करते परी चौक पहुंचे।

इस मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 20, थाना कासना, थाना दादरी में मामला दर्ज किया गया था।

मुंबई में गिरफ्तारी-

मुंबई, से खबर है कि, फिल्म ‘पद्मावत’ आज देश भर में रिलीज हो रही है लेकिन न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बावजूद फिल्म का व्यापक विरोध हो रहा है जिसे देखते हुए राज्य ने सिनोमाघरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।attacknews.in

मुंबई पुलिस ने सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि शहर पुलिस ने कल करणी सेना के100 से अधिक समर्थकों को एहतियातन हिरासत में लिया है।

गोवा में कड़ी सुरक्षा-

दूसरी तरफ गोवा में भी इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने आज कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए थियेटर के बाहर सुरक्षा कडी की गई ।attacknews.in

उन्होंने कहा, ‘‘हम नजर रख रहे हैं और पद्मावत दिखाने वाले सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पहले ही कहा था कि अगर इसे सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है तो इसे राज्य में प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा।

करणी सेना और अन्य संगठन फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोपों में फिल्म का विरोध कर रहे हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

सलमान खान बने “चिंगारी”,घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश करने के साथ ही “चिंगारी” ब्रांड एंबेसडर भी होंगे attacknews.in

नयी दिल्ली, दो अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी …

3 मई को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, अभिनेता ने यह पुरस्कार उनकी यात्रा में भागीदार बने लोगों को समर्पित किया attacknews.in

नईदिल्ली 1 अप्रैल ।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 51वें दादा …

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा:सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत‘छिछोरे’वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘छिछोरे’ को वर्ष …

बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन हुए बीमार,बड़े ऑपरेशन की तैयारी attacknews.in

मुंबई, 28 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी …

टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ’14वां’ सीजन जीतकर बनी विजेता attacknews.in

मुंबई, 21 फरवरी । टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी …