Home / medical/ medicine/ hospital/ health / मध्यप्रदेश में काेरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हुयी, भोपाल में 15 प्रतिशत के पार,अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगाेन में भी रविवार को लॉकडाउन attacknews.in

मध्यप्रदेश में काेरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हुयी, भोपाल में 15 प्रतिशत के पार,अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगाेन में भी रविवार को लॉकडाउन attacknews.in

भोपाल, 24 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अत्यंत तेज गति से बढ़ रही है और इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने इस पर काबू पाने के उद्देश्य से आज देर शाम अनेक कदम उठाने की घोषणा की, जिसके तहत अब भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाल और खरगाेन में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

राज्य सरकार की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार आज 25,505 सैंपल की जांच में 1712 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। 23,793 सैंपल नेगेटिव निकले और 182 अमान्य (रिजेक्ट) किए गए। इस तरह संक्रमण दर 6़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी। दो सप्ताह पहले तक संक्रमण दर 2 प्रतिशत के अंदर थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष आज उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने कोरोना संबंधी आकड़ों का प्रस्तुतिकरण किया, जिसके अनुसार राज्य में सबसे अधिक पॉजीटिविटी रेट (संक्रमण दर) भोपाल जिले में 15़ 95 प्रतिशत रहा। इसका आशय यह हुआ कि सैंपल देने वाले 100 व्यक्तियों में से लगभग 16 व्यक्ति संक्रमित मिल रहे हैं।

बैठक में बताया गया कि पिछले 7 दिन में प्रदेश के 10 शहरों में प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिनों के दौरान प्रतिदिन औसतन इंदौर में 317, भोपाल में 299, जबलपुर में 98, बैतूल में 38, रतलाम में 37, ग्वालियर में 36, उज्जैन में 30, सागर में 28, खरगोन में 27 और छिंदवाड़ा में 25 प्रकरण बढ़ रहे हैं। इन सात दिनों में इंदौर की संक्रमण दर 8.47 प्रतिशत और भोपाल की 15. 95 प्रतिशत हो गयी है।

इसी प्रकार बैतूल की संक्रमण दर 14.32 प्रतिशत, जबलपुर की 7. 46 प्रतिशत, खरगोन की 8. 19 प्रतिशत दर्ज की गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण की प्रक्रिया को गति देने, सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में अब तक 26 लाख 90 हजार 646 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। 20 मार्च को एक दिन में 3 लाख 57 हजार 500 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। प्रदेश में प्रतिदिन 3 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रति सप्ताह चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। आगामी 3 माह में सभी लक्षित समूहों का टीकाकरण किए जाने की योजना है।

मध्यप्रदेश में कोरोना के 1712 नए मामले, सात की मौत

मध्यप्रदेश में नित्य बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज 1712 नए मामले सामने आए। इस वैश्विक महामारी से आज प्रदेश में सात लोगों की मृत्यु हो गयी। वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब बढ़कर 10047 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 25,505 सेंपल की जांच की गई, जिनमें से 1712 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। कल की तुलना में आज 210 मरीज अधिक मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर आज 6़ 5 से बढ़कर 6़ 7 प्रतिशत पहुंच गयी है।

निजी हॉस्पिटल कोविड 19 के इलाज की दरें निर्धारित

मध्यप्रदेश के सभी नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल (क्लीनिकल स्टाविलिश मेंट) को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित दरों को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करना जरूरी है।

मरीज और मरीजों के परिजन को माँगने पर उपचार की निर्धारित दरों को उपलब्ध कराना होगा। निर्धरित दरों के संबंध में भी स्पष्ट किया गया है कि 29 फरवरी 2020 को नर्सिंग होम, निजी हॉस्पिटल के द्वारा जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित की गई दरों से निर्धारित दरें 40 प्रतिशत से अधिक नहीं हो। उच्च न्यायालय के 23 सितम्बर, 2020 को पारित आदेश में कोविड- 19 उपचार की निर्धारित दरों को नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करने के संबंध में आदेश पालन के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है।

लॉकडाउन को लेकर नरोत्तम ने की स्थिति स्पष्ट

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर चल रही कतिपय खबरों को लेकर आज स्थिति स्पष्ट की और कहा कि वर्तमान में सात शहरों में सिर्फ रविवार का लॉकडाउन घोषित किया गया है।

पश्चिम बंगाल की चुनाव यात्रा के बीच डॉ मिश्रा ने इस संबंध में सोशल मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है ‘मुझे जानकारी मिली है कि 10 दिन के लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी पुरानी बाइट वायरल की जा रही है। वो पिछले साल की है। अभी सरकार ने प्रदेश के 07 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, बैतूल और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …