नई दिल्ली 11 जून । पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स में भर्ती पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी अपने काफिले के साथ रात 8.35 बजे एम्स से रवाना हो गए। मोदी एम्स में करीबन 55 मिनट रुके।
इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी एम्स पहुंचे । साथ ही अमित शाह और नड्डा सहित केन्द्रीय मंत्रिमंडल के करीब 14 मंत्री अभी एम्स में मौजूद है। माना जा रहा है एम्स देर रात हैल्थ बुलेटिन जारी कर सकता है।
तबियत के बारे में सुनते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने शाम छह बजे एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व पीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वाजपेयी जी को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले काफी समय से खराब है, जिसके कारण वह अपने घर में ही थे।
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। उनका चेकअप एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टर रूटीन चेकअप घर पर ही होता था, लेकि
93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे साल 2009 से व्हीलचेयर पर हैं। आपको बता दें कि वाजपेयी साल 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लोकसभा सदस्य चुने गए थे। वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं।attacknews.in