भारत में ड्रोन का व्यावसायिक उपयोग किये जाने को मिली मंजूरी Attack News 

नयी दिल्ली 01 नवंबर । सरकार ने अगले साल से देश में ड्रोन के इस्तेमाल का रास्ता साफ करते हुये आज इस संबंध में नियमों का प्रारूप जारी कर दिया।attacknews

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (सीएआर) में ड्रोन संबंधी नियमों के प्रारूप जारी करते हुये बताया कि संबंध पक्षों से एक महीने के भीतर सुझाव एवं टिप्पणियाँ आमंत्रित की गयी हैं और इस साल 31 दिसंबर तक अंतिम नियम जारी होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम (यूएएस) यानी ड्रोन को वजन के हिसाब से पाँच श्रेणियों में रखने का प्रस्ताव है और उसी हिसाब से उनके पंजीकरण तथा इस्तेमाल के नियम भी अलग-अलग होंगे।