नई दिल्ली 12 मार्च । कुछ दिन पहले दाऊद इब्राहिम से जुड़ी खबर आई थी कि वो भारत वापस लौटना चाहता है। लेकिन एक पूर्व आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार ने इस खबर का खंडन करते हुए ये दावा किया है कि दाऊद का भारत आने का कोई इरादा नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दाउद फिलहाल पाकिस्तान के कराची में है और वो वहां मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी जैसे काले कारनामों को अंजाम दे रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले दाउद के वकील ने कोर्ट में कहा था कि दाउद इब्राहिम भारत वापस आना चाहता है। अगर भारत सरकार उनकी कुछ शर्तों को मान लेती है तो वह खुद ही सरेंडर कर देगा।
दाऊद के भारत लौटने की खबर अफवाह
मीडिया रिर्पोट के अनुसार पूर्व आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि दाऊद भारत आना चाहता है ये बात पूरी तरह से अफवाह है। वो सिर्फ भारत सरकार को बेवकूफ बना रहा है। उसका दूर-दूर तक भारत आने का कोई भी इरादा नहीं है।
दुश्मन देश के सरक्षण में है दाऊद
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार ने ये भी कहा ‘बतौर पुलिस ऑफिसर मैं हमेशा होपफुल रहूंगा कि उसे भारत लाया जाए, अब इसमें कितना वक्त लगता है ये कहना मुश्किल है।
हालांकि सभी एजेंसियां कोशिश कर रही हैं कि उसे भारत लाया जा सके। जितनी कोशिशें हो रही हैं कभी ना कभी साकार होंगी।’
भगोड़े दाऊद इब्राहिम को दुश्मन मुल्क पूरी तरह से सुरक्षा दे रहा है। ऐसे में उसको वापिस लाना आसान काम नहीं होगा।
ये है नीरज कुमार
नीरज कुमार दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्रर रह चुके हैं। इन्होंने कई साल पहले दाऊद की तहकीकात करते समय उससे फोन पर भी बात की थी। इस बातचीत के बाद नीरज ने दाऊद के ऊपर एक किताब ‘DIAL D FOR DON’ भी लिखी थी।attacknews.in