नयी दिल्ली, 25 नवंबर ।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम पुलिस के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए राष्ट्रीय राजधानी और असम में एक बड़ी
आतंकवादी वारदात की साजिश नाकाम कर दी है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने इस सिलसिले में असम के गोआलपारा निवासी लुइट जमील जमान, मुकादिर इस्लाम और रंजीत इस्लाम को गिरफ्तार किया और उनके पास से शक्तिशाली विस्फोट उपकरण बरामद किया है। संदिग्धों ने रास मेला में विस्फोट करने की योजना बनाई थी।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि असम के तीन लोगों को आईईडी के साथ गिरफ्तार कर राष्ट्रीय राजधानी में एक आतंकी हमले को रोक दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि आरोपियों की पहचान मुकदिर इस्लाम, रंजीत अली और जमील लुइट के रूप में की गई है। ये सभी युवा हैं। असम पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में इन सभी को गिरफ्तार किया गया।
उन्हें रविवार को हिरासत में ले लिया गया।
कुशवाह ने बताया कि तीनों आईएसआईएस मॉड्यूल से प्रेरित थे और असम के गोवालपारा जिले में स्थानीय समागम में सोमवार को आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि वे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।
डीसीपी ने बताया कि वे सभी सहपाठी हैं और उन लोगों ने दिल्ली में कुछ लोगों को कट्टरपंथी बना दिया।
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, एक तलवार और एक चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि समय पर साजिश का पता चलने से कई लोगों की जान बच गई क्योंकि इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इन तीनों को रविवार को गोवालपारा से गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद दो और ठिकानों पर छापे मारे गए थे जहां से अधिक आईईडी सामग्री बरामद हुई है।
संदिग्धों को आईएस के बांग्लादेश मॉड्यूल ने प्रशिक्षण दिया है। उनके पास से तलवार और बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया जिसका इस्तेमाल वे मेले में आये लोगों पर हमलों के लिए करने वाले थे।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अनुसार, तीन से चार युवकों के एक कट्टरपंथी समूह की पहचान की गई थी, जिन्हें आईएस ने प्रशिक्षण दिया था। वे एक आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हमले से पहले वह असम में विस्फोट करने की फिराक में थे।
पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के आधार पर, एक पुलिस दल असम के कृष्णई गया और वहां से लगभग एक किलो विस्फोटक और आईईडी के कलपुर्जे बरामद किये। आगे की जांच जारी है।