Home / आतंकवाद / दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकवादी का उत्तरप्रदेश कनेक्शन के बाद राज्य में अलर्ट जारी, बलरामपुर के बढया भैसाही गाँव को किया गया सील,संदिग्धो से पूछताछ जारी attacknews.in
High Alert

दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकवादी का उत्तरप्रदेश कनेक्शन के बाद राज्य में अलर्ट जारी, बलरामपुर के बढया भैसाही गाँव को किया गया सील,संदिग्धो से पूछताछ जारी attacknews.in

बलरामपुर, 22अगस्त। देश की राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादी का कनेक्शन नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जुडे होने के चलते शनिवार को दिल्ली एटीएस की टीम ने जिले के बढया भैसाही गाँव मे पहुच कर संदिग्धो से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहाँ बताया कि दिल्ली में पकडे गये आतंकवादी अबु युसुफ का कनेक्शन जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत बढया भैसाही गाँव से जुडे होने की जानकारी के बाद आतंकवादी निरोधक दस्ता(एटीएस)ने गाँव पहुच कर संदिग्धो से पूछताछ शुरू कर दिया है। गाँव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। गाँव में आने जाने से लोगो को रोक दिया गया है। मीडिया कर्मियो को भी गाँव मे घुसने नही दिया जा रहा है।

संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट : दिल्ली रवाना हुई एटीएस की टीम

लखनऊ,से खबर है कि , दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है और राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक-एक टीम दिल्ली तथा बलरामपुर रवाना हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खास तौर पर क्षेत्र में तैनात अफसरों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आतंकवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी।

प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी ने यह भी बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की भी तैयारी थी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से संपर्क करने के बाद उत्तर प्रदेश का आतंकवाद रोधी दस्ता दिल्ली रवाना हो गया है। इसके अलावा दस्ते की एक टीम बलरामपुर भी गई है। गिरफ्तार आतंकी बलरामपुर का निवासी बताया जा रहा है ।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद हुई है।

आईएसआईएस आतंकी के साथी की तलाश में एटीएस पहुंची बलरामपुर

बलरामपुर से खबर है कि, उत्तर प्रदेश के भारत नेपाल सीमा से सटे देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले के रहने वाले आईएसआईएस के आतंकी अब्दुल यूसुफ खान की दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ मे आज हुई गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। बंदी आतंकी दिल्ली में हमले की फिराक में था ।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने शनिवार को यहां बताया कि आतंकी के दिल्ली में गिरफ्तार होने की सूचना मीडिया के माध्यम से मिली हैं । इस सिलसिले में अन्य अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं ।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को धौलाकुंआ इलाके में आईएसआईएस आतंकी अब्दुल यूसुफ खान के छिपे होने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम आतंकी को पकड़ने गयी तो आतंकी नें पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी लेकिन मोर्चा संभालते हुये पुलिस ने घेराबंदी कर उसे बंदी बना लिया और उनके कब्जे से विस्फोटक व हथियार बरामद किया ।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …