Home / पर्यावरण / दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, आठ ट्रेनों को रद्द किया Attack News 
इमेज

दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, आठ ट्रेनों को रद्द किया Attack News 

नयी दिल्ली, 13 नवंबर । राष्ट्रीय राजधानी को सप्ताह भर से जहरीली धुंध ने अपने आगोश में ले रखा है और उसका कहर आज भी जारी रहा । कुछ इलाकों में दृश्यता घटने के कारण दिल्ली में आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।attacknews

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में 93 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।

सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता गिरकर 500 मीटर रह गई जो साढ़े आठ बजे गिरकर 400 मीटर हो गई।

भारतीय रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 69 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं, 22 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 14-15 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कोहरा गहरा सकता है लेकिन जहरीली धुंध छंटने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह भर से जहरीली धुंध की एक मोटी परत बनी हुई है, जिसके कारण अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण कार्यों और ईंट भट्टों पर रोक लगाने जैसे आपात कदम उठाने पड़े हैं।

दिल्ली सरकार ने आज से पांच दिन तक ‘सम-विषम’ योजना लागू करने की घोषणा की थी लेकिन जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस योजना के तहत महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट ना देने का आदेश दिया तो केजरीवाल सरकार ने इसके क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया।

मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की संभावना है।’’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …

चक्रवात से मुंबई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा: मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई attacknews.in

मुंबई, 18 मई । मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई। …

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप लिया है और ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हुआ, 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चली हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी attacknews.in

मुंबई/ दिल्ली, 17 मई । भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान …

चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित,अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’, गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी;गृह मंत्री ने ‘ताउते’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की attacknews.in

चक्रवाती तूफान ताउते पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित हैदराबाद/अहमदाबाद/मुंबई/नईदिल्ली 16 मई । चक्रवाती तूफान ताउते रविवार …

ओ री चिरैया कहां तू चली गई:अब भी उपयुक्त कदम नहीं उठाया तो गौरैया की बातें दादी नानी की कहानियों तक ही सीमित रह जायेंगी;पिछले 40 साल में गौरैया की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की कमी आई attacknews.in

मेरठ/इटावा 21 मार्च । बढ़ती आबादी के दबाव में छोटे और पक्के मकानों ने गौरैया …