Home / स्वास्थ्य / महाराष्ट्र के 2 कैबिनेट मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता कोरोना की चपेट में आये, निकले पाजिटिव,राज्य में संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 1635 attacknews.in

महाराष्ट्र के 2 कैबिनेट मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता कोरोना की चपेट में आये, निकले पाजिटिव,राज्य में संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 1635 attacknews.in

मुंबई, 24 मई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकरी और सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंत्री मुंबई से मराठवाड़ा स्थित अपने गृह जिले की नियमित यात्रा करते थे।

अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मंत्री को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अब उनका इलाज चल रहा है।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जितेंद्र अहवाद के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह मुंबई के एक अस्पताल में दो हफ्ते से अधिक समय तक भर्ती थे और अब संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

अभिनेता किरण कुमार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता किरण कुमार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और अभी घर पर पृथक-वास कर रहे हैं।

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कई कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद इस जानलेवा वायरस के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि 14 मई को किरण कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया। उन्होंने अपने परिवार वालों से भी दूरी बना ली और एक फ्लोर पर ही खुद को सीमित कर लिया, वो 10 दिनों से क्वारंटाइन में हैं और उनका उनका अगला कोविड-19 टेस्ट एक-दो दिन में होगा।

बताया जा रहा है कि किरण कुमार मेंं कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं, फिर भी उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके परिवार वाले भी दंग रह गए।

गौरतलब है कि किरण कुमार के पूर्व बॉलीवुड सेलेटिब्रीटीज में कनिका कपूर, पूरब कोहली, निर्माता करीम मोरानी और उनकी दो बेटी जोआ मोरानी ,शाजिया मोरानी भी इससे प्रभावित हो चुके हैं और इस जंग में जीत भी चुके हैं।

अभिनेता ने कहा कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे और वह ‘‘पूरी तरह ठीक’’ हैं।

कुमार (74) ने कहा, ‘‘मुझमें बीमारी के लक्षण नहीं थे। 14 मई को मैं चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल गया था जहां कोविड-19 जांच अनिवार्य थी। इसलिए मैंने भी जांच कराई और जांच नतीजे में संक्रमित पाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझमें तब तक कोई लक्षण नहीं थे और न ही अब कोई लक्षण हैं। बुखार, खांसी, कुछ नहीं, मैं ठीक हूं और मैंने घर पर खुद को अलग रखा हुआ है।’’

‘‘धड़कन’’, ‘‘मुझसे दोस्ती करोगे’’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने कहा कि जांच हुए दस दिन हो गए हैं और उनमें अब तक बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा परिवार इमारत की दूसरी मंजिल पर रहता है और मैं अभी तीसरी मंजिल पर हूं। 26 या 27 मई को मैं अपनी दूसरी जांच कराऊंगा। अभी मैं पूरी तरह ठीक हूं।’’

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50000 के पार

महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने रविवार को सबसे अधिक कहर बरपाया और रिकॉर्ड तीन हजार से अधिक नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार को पार कर गई जबकि 58 मरीजों की और मृत्यु से कोरोना वायरस 1635 लोगों की जान ले चुका है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के रिकॉर्ड 3041 मामले आए और कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार 231 पर पहुंच गई।

इस दौरान 58 मरीजों की मृत्यु संक्रमण से 1635 की यह वायरस जान ले चुका है।

महाराष्ट्र में इस अवधि में 1196 लोग स्वस्थ भी हुए और 14600 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में 33 हजार 988 संक्रमण मामले सक्रिय हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …