Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में बुधवार को 168 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 8588,इनमें 5445 स्वस्थ हुए,371 मरीजों की मौत attacknews.in

मध्यप्रदेश में बुधवार को 168 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 8588,इनमें 5445 स्वस्थ हुए,371 मरीजों की मौत attacknews.in

भोपाल, 03 जून । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 168 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 8588 हो गयी है। इनमें से 371 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाकि राहत वाली बात यह है कि 5445 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज शाम जारी किए बुलेटिन में पिछले 24 घंटे के आकड़ों का जिक्र किया गया है। इसके अनुसार अब राज्य में एक्टिव केस 2772 शेष हैं। इस अवधि में जहां 224 लोग स्वस्थ हुए, वहीं सात लोगों की जान नहीं बचायी जा सकी। इन्हें मिलाकर अभी तक 371 लोगों की मौत हुयी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति:

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर बुधवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला……संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर……..3597…..141….2132
भोपाल……1572…….60…..1077
उज्जैन……..694…….58…..505
बुरहानपुर..305……..16…….248
खंडवा……..251……14……212
जबलपुर……260………10…..192
नीमच………242……..5……..81
सागर……….197……..10…….93
खरगौन…….169……..11…..106
धार………..125……..3…….108
ग्वालियर….166……..2………84
देवास………..104………9…….64
मंदसौर……..93………8……..77
मुरैना………..95………1…….80
रायसेन………68………3……65
भिंड………….58……..0…….33
बडवानी…….53………1……36
होशंगाबाद…..37……..3……34
रीवा…………35……..0……..26
रतलाम……..41………2……31
बैतुल…………31…….0………3
सतना…………21…..2………..12
विदिशा………31…….0……..19
छतरपुर………29……..0…….9
दमोह…………26…….0……..16
डिण्डोरी………23……0……..4
आगर मालवा..13……1…….12
झाबुआ……….13…….1……..9
अशोकनगर….12…….1……..11
सीधी…………17…….0……..6
सिंगरौली………11……0……..1
छिदंवाडा……..15…….1……..4
नरसिंहपुर……..12……0………0
शाजापुर……….11……1………8
टीकमगढ़…….11…….0………6
दतिया…………11…….1………5
राजगढ………..14…….1……..1
शिवपुरी………11…….0………5
बालाधाट…….7…….0………2
सीहोर…………11…….2……..4
शहडोल………12……0………3
श्योपुर………..19……..1…….4
उमरिया………9…….1…….1
अनुपपुर……….19…….0…….3
मंडला………..4………1……1
पन्ना…………..20…….0…….3
अलीराजपुर…..3……..0……3
हरदा…………..3…….0…….3
गुना…………….4……0…….1
सिवनी…………2…….0…….2
कटनी ………..1…….0…….0
योग………..8588…371..5445

भोपाल में कोरोना के 61 नए मामले, कुल संख्या 1630 से अधिक

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1630 से अधिक हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में सुबह 61 मामलों में से सबसे अधिक 15 हनुमानगंज क्षेत्र में आए। इसके अलावा टीटीनगर क्षेत्र में छह और गाेविंदपुरा में आठ प्रकरण मिले हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज प्रारंभ किया गया है। भोपाल जिले में कल तक कोरोना संक्रमण के 1572 मामले थे, जो आज बढ़कर 1633 हाे गए।

भोपाल जिले में कुल मरीजों में से लगभग 1100 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस तरह एक्टिव केस की संख्या लगभग पांच सौ है और शेष को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

वहीं कल राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8420 हो गयी है और इनमें से 364 व्यक्तियों की मौत हाे चुकी है। पूरे राज्य में 5221 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 2835 है।

इंदौर जिले में 3597 हुए कोरोना संक्रमित, 141 मौत, 2132 स्वस्थ

इंदौर जिले में 27 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3597 तक जा पहुंची है, जबकि तीन की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 141 हो गयी है। संक्रमितों के स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 2132 तक पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि 1057 सैम्पलों में से 27 संक्रमित पाये गये। जबकि कल कुल 1830 नए सैम्पल जाँच के लिये प्राप्त किये गये।

डॉ शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 38581 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिनमें 3597 संक्रमित पाये गये हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि कल 103 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 2132 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसी प्रकार क्वारेंटाइन केंद्रों से कल 141 संदेहियों के स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 3611 संदेहियों को छुट्टी दी जा चुकी है।

नीमच में बारह और संक्रमित मिले

नीमच जिले में कोरोना संक्रमण संबंधी 12 रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये रिपोर्ट कल देर रात आयीं। जिले में अभी तक सात संक्रमितों की मौत हो गयी है और 83 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। शेष व्यक्तियों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

शाजापुर में एसबीआई बैंक कर्मचारी पॉजिटिव निकली

शाजापुर के चौक बाजार स्थित एसबीआई बैंक की एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आने से शहर सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया,सूचना मिलते ही प्रभारी कलेक्टर और नगरपालिका अमला सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी बैंक कर्मचारी के निवास पर पहुंच गए ! बताया जाता है कि उक्त बैंक कर्मचारी पहले ही शाजापुर से बाहर चली गई है!

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बैंक कर्मचारी की तबीयत बैंक में ही खराब हुई थी जिसे वही के कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर गए थे जहां ब्लड सैंपल के बाद उसकी रिपोर्ट बाहर भेजी गई थी जो पॉजिटिव पाई गई.,बुधवार की सुबह प्रभारी कलेक्टर मंजूषा राय, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, सीएमओ नगरपालिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दल मल्हार गार्डन के सामने बैंक कर्मचारी के घर पहुंचा और पूरा क्षेत्र क्वॉरेंटाइन घोषित कर दिया गया है,वहां पर अब आना जाना प्रतिबंधित रहेगा,सूचना मिलते ही उस क्षेत्र में पुलिस बल और अन्य कर्मचारी तैनात कर दिए गए थे !

इस संबंध में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर शुभम गुप्ता का कहना है कि उक्त महिला बैंक कर्मचारी है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जब बाद में उसका पता चला तो वह महाराष्ट्र जा चुकी थी,अब बैंक कर्मचारियों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और उसकी जांच बाहर भेजी जाएगी,जहां महिला रह रही थी उसके आसपास आने वाले लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा और जांच के लिए भेजा जाएगा पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित कर दिया गया है.!

उज्जैन में चार  नए कोरोना संक्रमित, संख्या 686 हुयी

उज्जैन जिले में 4 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 686 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 195 सैम्पल में से 4 पॉजीटिव पाये गये। वहीं 30 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गयी। इस प्रकार अभी तक 505 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद घर पहुंच चुके हैं। जिले में इस बीमारी से अभी तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है।

जबलपुर में चार कोरोना पॉजीटिव मिले

जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं और ये सभी एक ही परिवार से हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये रिपोर्ट कल देर रात मिली। इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। ये शहर के छोटी आेमती क्षेत्र के निवासी हैं और एक ही परिवार से हैं।

पांच लाख 87 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस आये

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे करीब 5 लाख 87 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 76 हजार श्रमिक ट्रेनों से और लगभग 4 लाख 11 हजार श्रमिक बसों से वापस लाये गये हैं।

श्री केशरी ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 136 ट्रेन आ चुकी हैं। कुल 140 ट्रेनों के आने की संभावना है। प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 87 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों से पहुँचाया जा चुका है।

नरोत्तम ने कोरोना संबंधी इंदौर, उज्जैन, भोपाल की व्यवस्थागत समीक्षा की

मध्यप्रदेश के गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मंत्रालय में इंदौर, उज्जैन और भोपाल में कोविड-19 नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में कोरोना नियंत्रण गतिविधियों का मुआयना कर लौटे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने इंदौर, उज्जैन और भोपाल के वर्तमान हालातों से मंत्री डॉ मिश्रा को अवगत कराया।

श्री सुलेमान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे इंदौर, उज्जैन और भोपाल के हालातों को त्वरित गति से नियंत्रित किया जा सके। वर्तमान में हालात नियंत्रण में हैं।

भोपाल में काम करने वाला युवक निकला पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम पंचायत सरार के ग्राम कोलीखेड़ा में एक युवक कोरोना पॉजीटिव मिला है, जो भोपाल में काम करता था तथा हाल ही में अपने गांव लौटा था।।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार युवक भोपाल के भानपुर में काम करता था तथा वहीं पर इसका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस बीच युवक भोपाल से अपने गांव कानीखेड़ा आ गया। जांच में उसके पॉजिटिव पाए जाने पर उसके घर को एपी सेंटर घोषित करते हुए उसके घर से व्यवहारिक दूरी के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

भिंड में मिले तीन नए मरीज

भिंड जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अब यहां कुल 61 कोरोना पाॅजिटिव मरीज हो गए, जिसमें अभी तक 32 मरीज ठीक हो गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज जो कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं उनमें एक पीडित भिण्ड जिले के गोहद के वार्ड नम्बर 16 का निवासी है। दूसरा भिण्ड के बैजनाथ पुरा का तथा तीसरा जौरीपुरा का है। जिले में वर्तमान में 29 पीडितों का कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।

श्योपुर में चार नए मामले मिले, संख्या 22 हुयी

श्योपुर जिले के विजयपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव मिलने से कुल संख्या बढ़कर अब 22 हो गयी।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया की श्योपुर में पिछले पांच दिन में 14 मरीज मिलने से शहर भर में लाकडाउन किया हुआ है। आज एक किशोरी सहित बीच बाजार के तीन लोग पॉजिटिव मिले। वहीं, एक पहला मामला विजयपुर में आया है। कुल एक्टिव केस एक मृत के अलावा 18 हो गए हैं।

मध्यप्रदेश वापस आये श्रमिकों का सर्वे अब 6 जून तक हो सकेगा

मध्यप्रदेश वापस आये श्रमिकों को रोजगार सुनिश्चित कराने के लिये किये जा रहे सर्वे की तिथि बढ़ाकर 6 जून कर दी गयी है। यह सर्वे 27 मई से प्रांरभ हुआ था, जिसकी अंतिम तिथि 3 जून निर्धारित की गयी थी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य राज्यों से वापस आये सभी श्रमिकों का सर्वे कर रोजगार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा समस्त कलेक्टर्स को यह अभियान सुचारू रूप से चलाने की कार्ययोजना तैयार कर भेजी है। अभियानन्तर्गत श्रमिकों के सर्वे का कार्य ग्राम पंचायतों में सचिव, रोजगार सहायक तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारियों द्वारा एनआईसी से विकसित मोबाइल एप के माध्यम से किया जा रहा है।

सागर में मिले छह कोरोना संक्रमित

सागर जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में छह लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के बायरोलॉजी लैब की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 6 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। इसमें 55 वर्षीय पुरूष संत रविदास वार्ड सागर, 31 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड सागर, 6 वर्षीय बालिका देवरी, 10 वर्षीय बालक सिलारी, 70 वर्षीय महिला कछियाना सागर और 45 वर्षीय पुरूष कटरा बाजार सागर शामिल है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …