Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में 137 नये मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 8420 हुई,364 मृत, विधानसभा परिसर में संक्रमण फैला attacknews.in

मध्यप्रदेश में 137 नये मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 8420 हुई,364 मृत, विधानसभा परिसर में संक्रमण फैला attacknews.in

भोपाल, 02 जून ।मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 137 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8420 तक पहुंच गयी, जबकि छह नयी मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 364 हो गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 137 नए मामले में इंदौर में सबसे ज्यादा 31 मरीज मिले, जबकि तीन लोगों की वहां मृत्यु दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा कुल 138 हो गया। वहीं 39 मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2019 तक पहुंच गयी। इसके अलावा भोपाल में 20 नए मामले मिलने के बाद कुल संख्या 1531 हो गयी है।

विधानसभा का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला

मध्यप्रदेश विधानसभा की रिपोर्टिंग शाखा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इस सूचना के बाद सचिवालय ने ऐहतियातन आवश्यक कदम उठाए।

रिपोर्टिंग शाखा के कर्मचारी का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। इस बीच इस सूचना के बाद रिपोर्टिंग शाखा के शेष चार पांच कर्मचारियों को ऐहतियातन क्वारेंटाइन कर दिया गया है। संबंधित कक्ष और आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज कराया जा रहा है।

छिंदवाड़ा में एक नए मरीज मिलने से संख्या दस हुयी

छिंदवाड़ा जिले में आज एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही यहां इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर कुल दस हो गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की सौंसर तहसील के पीपला नारायनवार नगर के एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव प्राप्त हुयी, जिसके बाद यहां संक्रमितो की संख्या बढ़कर दस हो गयी है।

श्योपुर में मिले पांच नए संक्रमित

श्योपुर शहर में आज एक गर्भवती महिला सहित पांच लोगों में कोरोना संकमण पाया गया।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है की श्योपुर में शाम को ग्वालियर डीआरडीई की रिपोर्ट में दो महिलाओं सहित पांच पॉजिटिव आये हैं। इनमे से कुछ कोरोना से मृत हुए व्यक्ति के संपर्क में भी आये हैं। श्योपुर जिले में कुल 18 पॉजिटिव हुए है अब तक 13 एक्टिव केस है। वहीं, एक कि मौत हुई है, जबकि चार इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

कलेक्टर्स बाजारों पर निगाह रखें, आमजन सभी सावधानियाँ बरतें: चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लॉकडाउन 5 अर्थात अनलॉक 1.0 में दुकानों के खुलने पर बहुत भीड़ एकत्र न हों और सभी सावधानियाँ जरूरी बरती जायें।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चाैहान ने कोरोना नियंत्रण की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी दुकानदार, आम नागरिक और नगर निगम सहित संबंधित सरकारी विभाग विशेष ध्यान रखें। इस बारे में कलेक्टर्स को भेजे जा रहे विस्तृत निर्देश भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप तैयार किये गये हैं। इनका कलेक्टर्स द्वारा पालन सुनिश्चित कराया जाये।

भोपाल के चिरायु अस्पताल से 33 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

काेरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल से आज 33 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह सभी मरीज भोपाल के अलग अलग स्थानों के हैं, जिन्हें पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सागर में मिले आठ नए मरीज

सागर जिले में आज आठ नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 196 पर पहुंच गयी, जबकि एक मरीज की मृत्यु के बाद अब तक 10 लोग इससे जान गवां चुके हैं।

बीएमसी से जारी बुलेटिन के अनुसार 196 मरीजों में से 95 स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं। वहीं, चार को सागर से बाहर रैफर किया गया है। वर्तमान में 88 बीएमसी के कोविड वार्ड में उपचार हेतु भर्ती हैं।

विदिशा में दो नए मरीज मिले

विदिशा जिले में आज दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एस अहिरवार ने बताया कि कल रात्रि प्राप्त 39 सेम्पलों की रिपोर्ट में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक गंजबासौदा तहसील के वार्ड 21 में निवासरत तथा दूसरा कुरवाई के वार्ड आठ का 20 वर्षीय युवक है। दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। वहीं आज दो व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

इंदौर से 1500 लोगों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इंदौर से 1500 लाेगों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई।

अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता से आज पश्चिम बंगाल के लिये 1500 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन इंदौर से रवाना हुई। ये सभी लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से इंदौर और आसपास के जिलों में फंसे हुए थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …