भोपाल, 05 मई ।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3049 हो गयी है, जबकि इस संक्रमित बीमारी की वजह से 176 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस बीमारी से 1000 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के एक सौ सात नए प्रकरण सामने आए और इनकी संख्या 2942 से बढ़कर 3049 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 165 से बढ़कर 176 हो गयी।
इंदौर में ‘कोविड 19’ से 1654 संक्रमित, 79 मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 43 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 01 हजार 06 सौ 54 तक जा पहुंची है। वहीं, 45 वर्षीय एक महिला और 64 वर्षीय पुरुष की मौत दर्ज होने से मृतकों की संख्या 79 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल नौ हजार आठ सौ सत्तावन जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिसमें से कल 483 सैम्पल जांचे गये थे। कल जांचे सैम्पलों में 440 असंक्रमित और 43 सेम्पल संक्रमित प्राप्त होने से संक्रमितों की संख्या 01 हजार 06 सौ 11 से बढ़कर 01 हजार 06 सौ 54 हो गयी जबकि 01 हजार 01 सौ 07 संक्रमित उपचाररत हैं।
सीएमएचओ के अनुसार कल 106 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल और कोविड केयर केंद्रों से छुट्टी देने के बाद अब तक कुल 468 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि कल 92 लोगों को संस्थगत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 1409 लोगों को छोड़ा जा चुका है।
लॉकडाउन के बीच सीहोर में विवाह कार्यक्रम संपन्न
कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक सादगी पूर्ण विवाह कार्यक्रम में दो बेटियां शादी के सात फेरे लिए और विदा हो गयीं।
दअरसल आष्टा के अलीपुर निवासी केसर सिह विश्वकर्मा की दोनो पुत्रियों अनुराधा और शिवानी का मोहना बड़ोदिया निवासी नंदकिशोर के पुत्रों पंकज और निखिल के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह के दौरान दुल्हा दुल्हन बनें दोनों जोड़े अनुराधा-पंकज, शिवानी-निखिल ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया। यह विवाह हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ।
अनूपपुर में एक और कोरोना मरीज मिला, संख्या बढ़कर तीन हुयी
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। उसे पहले से ही क्वारेंटाइन सेंटर जरियारी में रखा गया था, इसलिए ज्यादा खतरा नहीं है। बताया गया है कि पॉजिटिव मिली महिला हाल ही में भोपाल से लौट कर आयी थी।
मुरैना में प्रशासन की अनुमति के बाद खुली दुकानें
मध्यप्रदेश के मुरैना में लॉकडाउन के 41 वें दिन जिला प्रशासन की अनुमति के बाद गली- मुहल्लों के साथ ही ऑड-ईवन के फार्मूले के साथ बाजार की भी दुकानें खोली गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने मुरैना के गली व मुहल्लों की सभी दुकानों को सुबह सात से चार बजे तक खोलने की भी अनुमति देने के साथ ही दुकान दारों से सोशल डिस्टसिंग का पालन भी शक्ति के साथ किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बाजार की दुकानों को ऑड ईवन के फार्मूले के तहत आज से खो दिया गया है, जिसके चलते बड़ी संख्या में खरीददार दुकानों पर पहुंचे।
शिवपुरी में भी खुली दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जा रहा पालन
शिवपुरी में काेरोना वायरस से बचाव के लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार गली मुहल्लों की दुकानें खोली गयी, जिसमें सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शहर के चौड़े मार्गों पर जो दुकानें हैं। वह दो पाली में खुलेंगी जबकि जो दुकानें सकरी सड़कों एवं गलियों में है। वह 1 सप्ताह में 2 दिन क्रमबद्ध तरीके से खुलेगी। जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने इस संबंध में कल विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक यह दिशा निर्देश जारी किए हैं।
शिवपुरी में बारिश के साथ गिरे ओले
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में गरज चमक के साथ हुयी बारिश के बाद ओले गिरे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार कल शाम अचानक बादल छा गए एवं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ वर्षा हुई। देर रात फिर बारिश शुरू हो गई, जो काफी देर तक चली। जिले के पिछोर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की सूचना है तथा कहीं-कहीं बारिश हुयी है। पिछले एक सप्ताह से अधिक से शाम के समय लगातार यहां बूंदाबांदी या बारिश होने से रात का मौसम ठंडा रहता है तथा दोपहर में गर्मी रहती है।
जबलपुर में मृत महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में तीन दिन पूर्व मृत एक महिला कोरोना जांच में पॉजिटिव पायी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दो मई की रात महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गयी। महिला का सेम्पल लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुयी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। महिला मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी ग्रसित थी।
उज्जैन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हुयी
मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीते 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गयी है। वहीं आज 11 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए। इस प्रकार अभी तक जिले में कुल 184 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिले में अभी तक 03हजार 06 सौ 28 सैंपल ले गए, जिसमें 03 हजार 03 सौ 31 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुयी है।
मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी अधिनियम में एक दिन में मिलेंगी 18 सेवाएँ
मध्यप्रदेश में उद्योगों और श्रमिकों के हित में 4 केन्द्रीय और 3 राज्य अधिनियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी की जा रही है। इसके साथ ही लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में 18 सेवाओं को एक दिन में देने का प्रावधान किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न अधिनियमों में प्रस्तावित संशोधनों में बिन्दुवार चर्चा कर कोरोना के बाद उत्पन्न स्थिति में आगामी एक हजार दिनों में उद्योगों को विभिन्न रियायतें देने की जरूरत बताई थी। श्री चौहान ने आज के प्रतिस्पर्धी दौर में निवेश बढ़ाने और श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम कानूनों में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।
गरीब जनता की जिंदगी में नया प्रकाश है संबल: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों की जिंदगी में संबल देने वाली योजना संबल को आज पुन: प्रारंभ किया।
श्री चाैहान ने संबल योजना के हितग्राहियों के खातों में 41.33 करोड़ की राशि एक क्लिक पर ट्रांसफर की। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि पुरानी सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी इसलिये संबल योजना पुन: प्रारंभ कर रहे हैं। योजना के कार्ड रद्द कर दिये थे, अब यह कार्ड फिर काम आयेंगे।
उन्होंने कहा कि जब मैं पहले मुख्यमंत्री था, तब मैंने संबल योजना प्रारंभ की थी। संबल केवल योजना नहीं है, गरीबों का सहारा है, बच्चों का भविष्य है, बुजुर्गों का विश्वास है और माँ, बहन-बेटियों का सशक्तिकरण है। संसाधन कब्जे में होने के कारण कुछ लोग अमीर हो गये परन्तु बड़ी आबादी निर्धन रह गयी। संबल योजना के माध्यम से हम उसी आबादी को न्याय दे रहे हैं जो धनी हैं उनसे हम टैक्स लेते हैं और जो गरीब हैं उनको सुविधाएँ देते हैं, यही सामाजिक न्याय है।
मुख्यमंत्री द्वारा आज सामान्य मृत्यु के 1698 हितग्राहियों को 33.16 करोड़, दुर्घटना में मृत्यु के 204 हितग्राहियों को 8.16 करोड़ एवं आंशिक स्थायी अपंगता के 1 हितग्राही को 1 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता दी गयी। श्री चौहान द्वारा हितग्राहियों के खाते में 41 करोड़ 33 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे उनके खातों में अंतरित की।
टीकमगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या हुई तीन
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम़ के़ प्रजापति ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में 3 मई को देवास से उज्जैन एवं सागर के रास्ते आये एक परिवार के 6 सदस्यों को जिले में स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था, जिसमें से 4 सदस्यों का सैंपल लेकर सागर भेजा गया। इसमें से एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, अन्य तीन निगेटिव पाये गये हैं।
मध्यप्रदेश में 70 हजार श्रमिक लाये गये
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों को वापस लाने की कार्यवाही सतत जारी है। अभी तक करीब 70 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये जा चुके हैं।।
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि मुख्य रूप से आज गुजरात से 2 हजार लोग लाये गये हैं। वापस लाये गये श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके गृह स्थानों में भेजा जा रहा है।
उपचार प्रबंधों और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने से नियंत्रित हो रहा कोरोना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कहीं भी इलाज में गैप न हो, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी क्षमता से कार्य करें ।
श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के उपचार के लिए डेडीकेटेड अस्पतालों में रोगियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। विशेष रूप से उज्जैन में ट्रामा सेंटर में उपचार का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोगियों की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जाए, जो रोगी आईसीयू अथवा वेंटीलेटर पर हैं उनके उपचार के लिए आवश्यक हो तो इंदौर और भोपाल से भी विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त की जाएं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर समीक्षा बैठक के दौरान ही अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने एम्स भोपाल से चिकित्सा विशेषज्ञ को उज्जैन रवाना होने के निर्देश प्रदान किए। समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई। कि राज्य के कुछ स्थानों जहां पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ गई थी। अब वहां स्थिति नियंत्रित हो रही है। ऐसे जिलों में धार, खरगोन और रायसेन जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन जिलों की जानकारी विशेष रूप से प्राप्त की।
श्री चौहान ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए रोगी ठीक हों, जो ज्यादा गंभीर रोगी हैं तत्परता से उनका उपचार हो और किसी भी स्थिति में मृत्यु दर न बढ़े। उन्होंने कहा इंदौर में अरविंदो अस्पताल और भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज में रोगियों की अच्छी देखरेख हुई है। अन्य चिकित्सालय भी बेहतर उपचार के लिए निरंतर प्रयास करें । बैठक में जानकारी दी गई कि जबलपुर सहित राज्य के चार मेडिकल कॉलेज टेस्टिंग लैब प्रारंभ कर रहे हैं। इन जिलों में रतलाम, शहडोल, विदिशा और खंडवा शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है। जिस तरह टेस्टिंग की सुविधा में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में क्षमता बढ़ा चुका है, इसे निरंतर जारी रखते हुए अधिक से अधिक सैंपल लेने के प्रयास हों। वर्तमान में करीब 3000 सेंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं । आने वाले सप्ताह में यह क्षमता 3 हजार 500 हो जाएगी।
बैठक में बताया गया कि आज की स्थिति में मध्यप्रदेश देश में छठवें क्रम पर दर्ज है। प्रकरणों की संख्या कम होने के साथ निरंतर रोग नियंत्रण के लिए पूरा अमला सक्रिय है । प्रदेश में 2942 प्रकरण में से 1979 एक्टिव प्रकरण हैं । कुल 798 रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । प्रदेश में 165 लोग कोरोना से असामयिक मृत्यु का शिकार हुए हैं। आज लिए गए 2500 सैंपल में से 107 पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के ग्वालियर में स्थिति काफी नियंत्रित हुई है। इसे रेड जोन से मुक्ति मिलेगी और नगर ऑरेंज जोन में आएगा। इसी तरह शीघ्र ही अलीराजपुर और श्योपुर भी ग्रीन क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे ।
हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण संबंधी मामला
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में आज राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण संबंधी मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के रेड और आरेंज जोनों को ग्रीन जोनों में तब्दील करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, इसके लिये हर संभव कदम उठाये जा रहे है।मुख्य जस गय न्यायाधीश ए के मित्तल और न्यायाधीश व्ही के शुक्ला की युगलपीठ में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि कोविड-19 और लॉकडा उन को लेकर जारी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। युगलपीठ ने सरकार की रिपोर्ट को रिकार्ड पर लेते हुए याचिकाकर्ताओं को उसका परीक्षण करने का समय देते हुए मामलों की अगली सुनवाई 27 मई को निर्धारित की है।