भोपाल, 03 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कोविड 19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2837 हो गयी है, जबकि इसकी वजह से 156 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाकि 798 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के लगभग पचास नए केस सामने आए और इनकी संख्या 2788 से बढ़कर 2837 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 151 से बढ़कर 156 हो गयी।
रैपिड एक्शन फोर्स के हवाले बुरहानपुर, कर्फ्यू बढा, फलैग मार्च निकाला
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन में रैपिड एकशन फोर्स ने मोर्चा संभाला और आज शाम को पुलिस ने फलैग मार्च निकाला।
पुलिस अधीक्षक भगवंत सिंह बिरदे ने बताया कि यहाँ वायरस कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए स्थिति पर पर नियंत्रण के करने के लिए प्रदेश सरकार ने कल आरएएफ की एक कंपनी तैनात की है। इसका उपयोग शहर के संवेदनशील हिस्सों में किया जाएगा
रविवार सुबह तक के आंकड़े में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित 2788 मरीज, मृत्यु आकड़ा 151, स्वस्थ हुए 624
मध्यप्रदेश में इंदौर सहित आधा दर्जन जिले में कल 73 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में अब तक इस बीमारी से 2788 लोग प्रभावित है। वहीं इस महामारी के कारण अभी तक 151 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि इस बीमारी से 624 व्यक्ति जंग जीत कर अपने घर लौट चुके है।
प्रदेश के इंदौर सहित जबलपुर, धार, खंडवा, मंदसौर, बुरहानपुर एवं मुरैना में कुल 73 नए प्रकरण सामाने आये है।
राज्य के संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से आज जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल तक कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या 2788 हो गयी।
राज्य के इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या दूसरे जिलों की तुलना में सबसे अधिक बनी है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1545 है। इस बीमारी के चलते यहां पर 74 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक इंदौर में 229 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राजधानी भोपाल में कोराेना संक्रमित मरीज की संख्या 526 है। कल का दिन यहां कोरोना पॉजिटिव से राहत भरा रहा। एक भी कोरोना के मरीज नही मिला।
भोपाल में अभी तक 15 लोगों की मौत हुयी है और 212 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।
इसके अलावा उज्जैन जिले में अभी तक 147, जबलपुर में 92, खरगौन में 77, रायसेन में 57, धार में 51, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 35, मंदसौर में 35, बड़वानी व देवास में 26, बुरहानपुर में 18, रतलाम व मुरैना 16, विदिशा में 13, आगरमालवा में 12, शाजापुर में 07, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में 5 कोरोना संक्रमण से प्रभावित है।
इसी तरह श्योपुर में 4, अलिराजपुर, शहडोल व हरदा में 3, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं अनूपपुर में 2, बैतूल, डिंडौरी, अशोकनगर एवं कटनी में 1 कोरोना संक्रमित पाए गये है।
इस महामारी के चलते इंदौर में 74, भोपाल में 15, उज्जैन में 27, जबलपुर में एक, खरगोन में 7, रायसेन 2, धार में एक, खंडवा में 5, होशंगाबाद में 4, मंदसौर में 3, देवास में 7, बुरहानपुर, आगरमालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा व अशोकनगर में एक व्यक्ति की अभी तक मौत हो चुकी है।
प्रदेश के 52 जिलों में से 33 जिले इस समय कोरोना की चपेट में आये है।
रविवार सुबह तक के आंकड़े में इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 1568 संक्रमित, 76 की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के संक्रमितों की संख्या एक हजार पांच सौ अड़सठ तक पहुंच गयी है जबकि दो संक्रमितों की मौत की पृष्टि किये जाने के पश्चात मृतकों की संख्या 76 तक जा पहुंची है।
इंदौर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि शनिवार को 515 सैम्पलों की जांच हुयी थी जिसमें 492 असंक्रमित सैम्पल प्राप्त हुये जबकि 23 नये संक्रमित सैम्पल प्राप्त होने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या एक हजार पांच सौ पैतालीस से बढ़कर एक हजार पांच सौ अड़सठ तक जा पहुंची है।
वहीं कल एक 55 वर्षीय महिला और एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत दर्ज होने के बाद यहां की मृतकों की संख्या 74 से बढ़कर 76 तक जा पहुंची है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल आठ हजार नौ सौ अड़तालीस जांची गयी सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जबकि यहाँ वर्तमान में एक हजार एक सौ बयालीस कोविड 19 के संक्रमित मरीज उपचाररत बताये जा रहे हैं।
सीएमएचओ के अनुसार शनिवार को 121 संक्रमितों को स्वस्थ्य होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। इस प्रकार अब तक कुल 350 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
शनिवार को क्वारेंटाईन केंद्रों से 78 लोगों को छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल एक हजार दो सौ अट्ठाइस लोगों को स्वस्थ्य होने पर विभिन्न क्वारेंटाइन केंद्रों से अब तक छुट्टी दी गयी है।
पन्ना में कोरोना मरीज मिलने पर प्रशासन हुआ सख्त
मध्यप्रदेश के पन्ना में एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए जाने के बाद से प्रशासन ने तत्काल सख्त कदम उठाया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दस लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गये थे जिनमें से कल एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए जाने पर प्रशासन रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थितियों पर जायजा लिया और सख्त कदम उठा लिया है। जिसे क्षेत्र में यह मरीज मिला है उस इलाके को सील कर दिया गया है।
लॉकडाउन उल्लंघन पर विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में लॉकडाउन के दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने पर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एक विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 27 अप्रैल को सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत सरवन क्षेत्र में सैनेटाइजर और मास्क आदि का वितरण कर रहे थे। तभी कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते देख वे भी अपने हाथ आजमाने वहां पंहुच गए। इस मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था।
लॉकडाउन में दुकान से कपड़ा बेचने पर दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज
श्योपुर में लॉकडाउन में दुकान का शटर डालकर ग्राहकों को कपड़ा बेचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली पुलिस ने आज बताया कि जिला मुख्यालय पोस्ट आफिस के समीप बीती शाम बाबूलाल विजयवर्गीय के दुकान में शटर डालकर ग्राहकों को कपड़ा बेचने पर प्रमोद विजयवर्गीय व विनोद को हिरासत में लिया गया है।
करोना योद्धाओं के सम्मान में फूल की पंखुड़ियों की वर्षा
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने चिकित्सा पेशेवरों, पुलिस और अन्य सीमावर्ती योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा फ्लाई पास्ट, शावर फूल की पंखुड़ियों और कई अन्य प्रदर्शनों की विशेष पहल की सराहना की है।
श्री टंडन ने कहा है कि हमारे सशस्त्र बलों ने हमेशा राष्ट्र को सुरक्षित रखा है। आपदाओं के समय में भी वे वहां लोगों की मदद कर रहे हैं। अब, हमारी फोर्सेस ने अनूठे तरीके से, भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों के लिए हमारे अग्रिम पंक्ति के कोविड -19 योद्धाओं को एक बड़ा धन्यवाद कहा है।
अलिराजपुर जिला हुआ कोरोना मुक्त
मध्यप्रदेश के अलिराजपुर जिले के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आने के साथ ही जिला कोरोना मुक्त हो गया है।
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज की स्थिति में आलीराजपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। यहाँ आज कोरोना के दो पॉज़िटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके पहले इस जिले से एक मरीज इन्दौर से पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुका है।
मध्यप्रदेश में कारोना की स्थिति में हो रहा निरंतर सुधार -शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कारोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। संक्रमण की गति निरंतर धीमी हो रही है और बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं।
श्री चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थित एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि आज मध्यप्रदेश में 50 कोरोना मरीज पॉजीटिव पाए गए है जबकि 174 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या में 129 की कमी आई है। आज की स्थिति में प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या 1889 हो गई है।
मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई चार
मुरैना जिले में आज एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही यहाँ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है।
मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने आज यहां हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आज मिली 49 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जबकि 48 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अब यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है।
औबेदुल्लागंज में मिले कोरोना पाॅजिटिव के क्षेत्र को घाेषित किया गया कंटेनमेंट एरिया
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में वार्ड क्रमांक-05 में नोवेल कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने संक्रमित पॉजीटिव मरीजों के घर से व्यवहारिक दूरी के एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।
कंटेनमेंट एरिया औबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक-05 में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम कोरेंटाइन रहेंगे।