भोपाल, 28 जुलाई । मध्यप्रदेश में लगातार बढ़कर रहे कोरोना के मामलों के बीच आज 628 नए मामले मिले, जिसके बाद इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29217 हो गयी।अब तक 830 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 628 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29217 तक पहुंच गयी, जिसमें आज 552 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 20343 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 8044 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिसका इलाज चल रहा है।
कटनी में कोरोना के 32 नए मरीज मिले
कटनी जिले में कोरोना संक्रमित 32 नये प्रकरण सामने आये है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कटनी में कल रात आई रिपोर्ट में 10 और आज सुबह 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर अब तब जिले में 143 मरीज पाए गये। अभी तक पाए गये मरीजों में से 46 मरीज ठीक हो गए है। तीन मरीज की मौत हो चुकी है। शेष मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
भिंड में पाए गये तीन कोरोना पॉजिटिव
भिंड जिले में आज कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 433 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात मिले कोरोना जांच रिपोर्ट में तीन कोरोना संक्रमित पाए गये है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 433 हो गई है। राहत भरी खबर है कि इन मरीजों में से 415 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंच गये है। इस महामारी से संक्रमित 18 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 1994 एक्टिव केस
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 73 नये मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1994 तक जा पहुंची हैं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ पूर्णिमा गाडरिया ने कल रात ‘हेल्थ बुलेटिन’ जारी कर बताया कि जिले के अब तक एक लाख बत्तीस हजार छह सौ लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से अब तक 7058 संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल जाँचे गए 1209 सैंपल टेस्ट में से 1027 असंक्रमित तथा 73 संक्रमित पाये गये हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि सोमवार को इंदौर में कोविड-19 से दो रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 306 तक जा पहुंची है।
उधर राहत की खबर है कि सोमवार को यहां अस्पताल में उपचारत 59 रोगियों को स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दी गई है, जिसके साथ यहां उपचार के बाद 4758 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसी क्रम में एहतियातन संस्थागत क्वारेंटाइन किये गए संदेहियों में से अब तक 5070 लोग स्वस्थ पाये जाने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
सीहोर जिले में पाए गये 16 कोरोना पॉजिटिव
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से मिले कोरोना जांच रिपोर्ट में 16 व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गये। इनमें इछावर से नौ, आष्टा से चार तथा बुधनी क्षेत्र से तीन व्यक्ति शामिल है। इस बीच कल उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। कोरोना से कुल आठ लोगाें की मौत हो चुकी है।
भोपाल में कोरोना के 199 प्रकरण, कुल हुए 5872
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 5872 हो गयी है। हालाकि इनमें से अब तक 3650 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह कोरोना के 199 नए मामले प्रकाश में अाए। इन सभी को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। इसके पहले कल 170 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5673 हो गयी थी।
भिंड, शिवपुरी और बुरहानुपर में मिले नए कोरोना संक्रमित
मध्यप्रदेश के भिंड, शिवपुरी और बुरहानपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुरहानुपर में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 467 तक पहुंच गयी है। यहां वर्तमान में 26 एक्टिव मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं इस बीमारी से यहां अब तक 23 मरीजों की मौत हुयी है।