Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सैकड़ा और संक्रमितों की संख्या हुई 1945 , इंदौर में सर्वाधिक 57 मौतें attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सैकड़ा और संक्रमितों की संख्या हुई 1945 , इंदौर में सर्वाधिक 57 मौतें attacknews.in

भोपाल, 25 अप्रैल मध्यप्रदेश में आज 99 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1945 हो गयी है, जबकि प्रदेश में इस महामारी के चलते अब तक 99 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि इसमें से 281 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से आज शाम जारी किए गये बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में इंदौर में 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की स्थिति में इजाफा होकर 1029 से 1085 हो गयी, जिसमें 57 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है। वहीं इस दौरान राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित 28 नये मामले मिलने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 से 388 पहुंच गयी है, जिसमें नौ लोगों की मृत्यु हुयी है।

इसके अलावा आज जबलपुर में 12 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है यहां पर इनकी संख्या 31 से बढकर अब 43 हो चुकी है। वहीं आज उज्जैन में भी एक कोरोना संक्रमित मिले है और इसे मिलाकर यहां मरीजों की संख्या अब 102 से बढ़कर 103 हो गई है। जिसमें 11 की मृत्यु हुयी है।

कोरोना वायरस : इंदौर में मृतकों की संख्या 57 हुई, 56 नये मरीज

इंदौर (मध्यप्रदेश),से खबर है कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है। नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 57 पर पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शनिवार को बताया कि शहर में पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 75 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे। इनमें से एक व्यक्ति को दमे की पुरानी समस्या थी।

सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोविड-19 के 56 नये मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 1,029 से बढ़कर 1,085 पर पहुंच गयी है। इनमें से 107 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मरीजों की मृत्यु दर शनिवार सुबह तक की स्थिति में 5.25 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है।

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

सीएमएचओ के अनुसार महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में स्थित वायरोलॉजी प्रयोगशाला में कुल 311 सैंपलों को जांचा गया है, जिसमें 56 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि शेष 225 सैंपल ‘कोविड 19’ की जांच में असंक्रमित (निगेटिव) पाये गये हैं। साथ ही 35 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अब तक कुल 107 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इंदौर जिले में 05 हजार 01 सौ 53 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकी है। वर्तमान में यहां 921 संक्रमित रोगियों का उपचार जारी है। बताया गया है कि यहां अस्थायी रूप से बनाए गए क्वारेनटाइन सेंटर में 814 रोगियों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।

उज्जैन में 102 लोगों में कोरोना संक्रमण, 15 मृत

मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना संक्रमण के मामले 102 तक पहुंच गए हैं। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक सबसे ज्यादा उज्जैन शहर में 95, नागदा में चार, बडनगर में दो तथा महिदपुर में एक कोरोना की पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कुल 102 पॉजीटिव मिले हैं। जिले में अभी 2308 सैंपल भेजे गयें थे उनमें से 1857 की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 1441 सैंम्पल नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 307 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

भोपाल में लॉकडाउन में 3 मई तक कोई राहत नहीं

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आज कहा कि भोपाल में 3 मई तक लॉक डाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी। उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

श्री पिथोड़े की ओर से जारी किए गए वक्तव्य में कहा गया है कि अभी जो व्यवस्थायें लागू हैं, उसी अनुसार दूध, सब्जी और किराना दुकानें चालू रहेंगी। अन्य कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है।

जबलपुर में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले संख्या 56 हुयी

मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया, जिसमें से एक की अब तक मृत्यु हुयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 135 सेंपल का परीक्षण किया गया, जिसमें 13 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी 13 कोरोना संक्रमित हनुमानताल के चॉदनी चौक क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 56 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा सात लोग इस बीमारी से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित की अब तक यहां मृत्यु हुयी है।

कोरोना को हराकर, समीर ने कोराना से जीती जंग

मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज ने कोरोना को हराकर अपने घर के लिए लौट गया।

बुंदेलखंड अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सागर के कृष्णगंज क्षेत्र के निवासी समीर पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हो गए थे। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में कोरोना के लिये बनाएं गए चिकित्सीय व्यवस्थाओं से युक्त वार्ड में भर्ती कराया गया था। समीर का बीएमसी के चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया गया। इससे उनके स्वास्थ्य सुधार हुआ और टेस्ट रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई। अब वे स्वस्थ्य हो गए है। इस तरह उन्होंने कोरोना को हरा दिया है।

कोविड-19 की निजी क्षेत्र में टेस्टिंग को स्वीकृति

मध्यप्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग अब निजी क्षेत्र की लैब में भी कराई जा सकेगी।

राज्य शासन ने आई.सी.एम.आर. द्वारा अनुमोदित निजी क्षेत्र की लैब में टेस्टिंग को अनुमति प्रदान की है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने तथा उसे गति देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।

भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 31 नए मरीज पॉजिटिव पाये गए

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 31 नए मरीज पॉजिटिव पाए गये।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 31 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इनमें से 31 कोरोना संक्रमित (कोविड-19) व्यक्ति को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया जा गया है।

सिवनी जिले में बढ़ाया गया कर्फ्यू

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के नियंत्रण रखने की दिशा में 28 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।

कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व में जारी कर्फ्यू आदेश में आंशिक संशोधन कर कर्फ्यू की अवधि 25 अप्रैल रात्रि 12 बजे से बढ़ाकर 28 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक कर दी हैं। यह आदेश आज दोपहर जारी किए गए है। बताया गया कि इस आदेश का उल्लघंन किए जाने पर भारतीय दण्ड संहिता तहत कार्यवाही की जाएगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …