भाेपाल, 08 जुलाई ।मध्यप्रदेश में पिछले आठ दिनों के दौरान कोरोनों संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही ‘एक्टिव केस’ की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इस स्थिति ने प्रशासन को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है। सरकार अब एक दिन पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू करने जा रही है और शीघ्र ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी होंगे।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 409 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 16036 हो गयी है। अब तक राज्य में 629 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 11987 है और एक्टिव केस यानी अस्पताल में उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 3420 हो गयी है।
नीचम में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश के नीमच में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात प्राप्त हुए जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस महामारी से कल एक कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंदौर जिले में कोरोना के 44 नये मामले
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 44 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,998 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि इनमें से अब तक 3871 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे गये 1545 सैम्पलों में 44 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1612 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 96,090 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4998 है।
कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत
सिवनी में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने आज बताया कि सिवनी निवासी कोरोना संक्रमित एक मरीज की महाराष्ट्र के नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
सीहोर में तीन नए पॉजिटिव
सीहोर जिले में आज तीन नए पॉजिटिव पाए जाने के बाद इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23 तक पहुंआधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के आष्टा के अलीपुर निवासी एक बालक और एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं, सीहोर कस्बे दीवानबाग निवासी एक महिला भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पायी गयी। इन 3 पॉजिटिव को मिलाकर कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 23 हो गयी है।
शिवपुरी में मिले पांच नए पाॅजिटिव
शिवपुरी में आज फिर पांच कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें तीन शिवपुरी के हैं तथा दो मरीज कोलारस अनुविभाग के रन्नौद क्षेत्र के हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच चुकी है तथा अभी तक 38 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी बीच शिवपुरी में गत सोमवार से 7 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है।
सागर में 7 नए कोरोना मरीज मिले
सागर जिले के बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार सात मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन सात लोगों में 26 वर्षीय पुरूष रामपुरा वार्ड, 37 वर्षीय महिला सदर बाजार, 53 वर्षीय पुरूष बाघराज वार्ड, 48 वर्षीय महिला गोपालगंज वार्ड, 24 वर्षीय महिला बाघराज वार्ड, 45 वर्षीय पुरूष मोतीनगर वार्ड एवं 43 वर्षीय पुरूष कटरा भीतर बाजार कोतवाली जिला सागर निवासी शामिल हैं।