भोपाल, सात जुलाई । मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 343 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,627 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 622 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और भोपाल एवं टीकमगढ़ में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 249 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 71, भोपाल में 113, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 22, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 15,627 संक्रमितों में से अब तक 11,768 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 3,237 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 78 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि ग्वालियर में 61, भोपाल में 45 एवं मुरैना में 36 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 189 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,262 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी :
मध्यप्रदेश में 343 नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3237 तक पहुंच गयी। पिछले कुछ दिनों से तेजी से मिल रहे मामलों के चलते यह संख्या बढ़ी है। हालाकि इस बीच 189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 343 नए मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15657 तक पहुंच गयी। वहीं, कल तक एक्टिव मरीज 3088 थे, जो बढ़कर अब 3237 तक पहुंच गए हैं। हालाकि इस बीच 189 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 11768 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के 78 नये मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 78 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,954 तक जा पहुंची है। हालाकि इनमें से 3,838 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 1682 सैम्पलों में 78 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1692 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 94545 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4954 है।
उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में अब तक कोरोना वायरस से 249 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 867 है। अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4660 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।
कटनी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
कटनी में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के निगम ने आज बताया कि कल देररात आईसीएमआर जबलपुर से मिली जांच रिपोर्ट में कटनी नगर में एक और करोना से संक्रमित मरीज मिला है। मरीज को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस मरीज को मिलाकर कटनी जिले में अभी तक 27 कोरोना पाटिजिव केस सामने आये है।
मुरैना में मिले 115 नए मरीज
मुरैना जिले में आज कोरोना के 115 नए मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 496 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर सी बांदिल ने यहॉ हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आज आई 645 कोरोना सन्दिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 496 हो गई है। श्री बांदिल ने बताया कि आज करीब 50 कोरोना पॉजिटिव मरीजो के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
सीहोर में 5 नए पॉजिटिव
सीहोर जिले में आज फिर 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया के अनुसार जिले में आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें चार मामले नसरुल्लागंज के हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र में दो दिन पहले जो महिला हरदा अस्पताल में प्रसूति के बाद लौटी थी वह कोरोना पाजेटिव पाई गई थी। उसके बाद जो सैंपल लिए गए उनमें से महिला के संपर्क वाले 4 लोग की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।विस्तृत समा
शिवपुरी में मिले 15 नए संक्रमित
शिवपुरी जिले में आज कोरोना वायरस 15 नए मामले मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 तक जा पहुंच गयी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज 15 मरीज पॉजिटिव आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 98 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 38 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 4 मरीज आज स्वस्थ हुए हैं। 34 मरीज पूर्व में स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में अनुष्ठान का आयोजन
कोरोना से मुक्ति को लेकर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में शिव शक्ति महाअनुष्ठान का 9 जुलाई से आयोजन किया जाएगा।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि सम्पूर्ण मानव जाति को कोरोना संक्रमण से मुक्ति देने एवं विश्व कल्याण के हितार्थ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा ‘शिव शक्ति महाअनुष्ठान 09 से 18 जुलाई तक मंदिर परिसर में किया जाएगा। अनुष्ठान श्री महाकालेश्वर के अभिषेक और देवी आराधना के रूप में सम्पन होगा।