Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रातोरात 56 नये मामलों के साथ 154 हुई,इसमें इंदौर के ही 112 मामले जहां 23 नये मामले सामने आए attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रातोरात 56 नये मामलों के साथ 154 हुई,इसमें इंदौर के ही 112 मामले जहां 23 नये मामले सामने आए attacknews.in

भोपाल, 03 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुरैना में आज कोरोना संक्रमित मरीज के 33 नए मामले आने के बाद अब राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 154 पर पहुंच गयी, जिसमें सबसे अधिक मामले इंदौर में आए हैं, जहां इससे प्रभावितों का संख्या 112 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के इंदौर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच वहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 112 पर पहुंच गयी है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में यह आंकड़ा बढकर 9 पर पहुंच गया है। जबकि उज्जैन में इससे प्रभावितों की संख्या सात है, तो वहीं जबलपुर में आठ कोरोना संक्रमित मरीज अब तक मिले चुके हैं।

शिवपुरी और ग्वालियर में अब तक दो-दो कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जो स्थिर है, लेकिन मुरैना में दो से बढ़कर 12 हो गई तथा छिंदवाड़ा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही यह दोनों जिले में कोरोना प्रभावित जिलों की श्रेणी में शामिल हो चुके है। इसके अलावा खरगोन में एक मरीज मिला था, जिसकी मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। प्रदेश के 52 में से 9 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है।

कोरोना से प्रदेश में उत्पन्न स्थिति से निपटने प्रतिदिन सर्वोच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्य में लगे अधिकारियों से लगातार स्थिति की समीक्षा ले रहें हैं तथा इससे निपटने आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं, इस महामारी से निपटने हर संभव उपाय किया जा रहे हैं। इस महामारी से प्रभावितों के इलाज व बचाव को लेकर सभी संसाधन जुटाने के प्रयास हो रहे हैं।

प्रदेश में 1455 लोगों के नमूने लिए गए, जिसमें 1086 की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। इसके अलावा 711 लोगों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 5565 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 15 हजार 4 सौ 50 यात्रियों को निगरानी के लिए चिन्हांकित किया गया है। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 119 लोगों में से एक को छोड़ सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इंदौर में एक मरीज की हालत गंभीर है।

इस महामारी को काबू में रखने के लिए राज्य के सभी 52 जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात है। राजधानी भोपाल की सीमा को पिछले दिनों सील कर दिया है।

भोपाल में जांच के 90 सैम्पल में से 89 की रिपोर्ट नेगेटिव, एक पाजिटिव पाए गये

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 90 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 89 रिपोर्ट नेगेटिव और एक सेम्पल पॉजिटिव आया है।

डा डहेरिया ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 457 सैम्पल प्राप्त हुये है जिनमें से 262 नमूने नेगेटिव पाए गए है। भोपाल में कोरोना संक्रमित 9 लोग पॉजिटिव पाए गये है। 180 नमूनों की रिजल्ट आना शेष है।

भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना से संक्रमित, कुल संख्या 9 हुई

मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, हालांकि उनकी स्थिति बेहतर है।

आधिकारिक सूत्रों ने स्वास्थ्य विभाग के एक यहाँ पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि राजधानी में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है।

इंदौर जिले के डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर दिए गए है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमण की गंभीर स्थिति के दौरान भी चिकित्सक अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अवकाश स्वीकृति प्राप्त कर अवकाश पर प्रस्थान कर रहे हैं, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न महामारी से बचाव के लिए डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …