भोपाल, 01 जुलाई । मध्यप्रदेश में 268 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13861 तक जा पहुंची, जिसमें से अब तक 10655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।572 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 268 नए मरीज मिलें, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13861 तक पहुंच गयी। वहीं 260 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर अब 10655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2625 मरीज उपचाररत हैं, जिनका विभिन्न अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 25 नये मामले, तीन की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 25 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4734 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3552 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 1531 सैम्पलों में 25 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1217 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 86235 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4734 है।
सीएमएचओ ने बताया कि कल एक 62 वर्षीय महिला तथा 27 और 78 वर्षीय दो पुरुषों समेत तीन की मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 232 तक जा पहुँची है।
उधर अब तक 3552 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचारत रोगियों की संख्या 950 है। वहीं अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4482 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।
मुरैना में कोरोना के 46 नये मामले
मुरैना जिले में कोरोना के 46 नये मामले सामाने आने के बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 309 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संदिग्ध मरीजों की कल देररात आई जांच रिपोर्ट में 46 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 309 हो गई है। कल ही इसके पहले मिली जांच रिपोर्ट में भी 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या पांच पर पहुंच गई है।
छिंदवाड़ा में चार और कोरोना पाजिटिव मिले
छिंदवाड़ा में चार और कोरोना पाजिटिव पाए गये।
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जबलपुर लैब से कल देररात जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिला मुख्यालय, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और तामिया के कुल चार व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। जबलपुर लैब से कुल 183 जांच रिपोर्ट पहुंची जिसमे से 179 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।
मध्यप्रदेश को बनायें कोरोना मुक्त और रोगमुक्त: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से जंग हम सबको मिलकर लड़ना है। हमारी जीत निश्चित है। हम सभी संकल्प लें कि मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त और रोगमुक्त बनायें।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस से आगामी 15 दिवस तक संचालित होने वाले ‘किल कोरोना’ अभियान का भोपाल के समन्वय भवन में शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना के खात्मे के लिए किल-कोरोना अभियान में आमजन से सक्रिय सहयोग का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने ‘सार्थक लाइट’ एप का शुभारंभ किया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित ‘द स्ट्रेटेजी डाक्यूमेंट कोविड-19 रिस्पांस टू रिकवरी सस्टनेबल साल्यूशन’ बुकलेट का भी लोकार्पण किया।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक हजार फीवर क्लिनिक कार्य कर रहे हैं। आज से प्रारंभ अभियान में कोविड मित्र बनाए जा रहे हैं। आमजन से आव्हान है कि कोविड मित्र बनकर अभियान में सहयोग करें। व्यापक सर्वे के माध्यम से प्रदेश का प्रत्येक परिवार कवर करते हुए रोगमुक्त मध्यप्रदेश का लक्ष्य पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि समय पर रोग की पहचान और उपचार से यह घातक नहीं हो पाता और व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है। प्रत्येक व्यक्ति किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत कोरोना के अलावा मलेरिया, डेंगू, डायरिया, सामान्य सर्दी-खांसी की जांच करवा कर इस जंग में विजयी होने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि अनंतकाल तक लॉकडाउन कायम नहीं रखा जा सकता था। आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करना भी बहुत आवश्यक था, लेकिन अनलॉक होने से लोग बाजारों में बहुत भीड़ न लगाएं। यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। दिलों में दूरियाँ न हों लेकिन शरीर की दूरी रखनी पड़ेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम काढ़ा भूल गए थे। अब उसकी उपयोगिता समझ आई है। हमारे भारतीय नुस्खों ने कमाल किया है। थूकने की आदत भी खतरनाक है। स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। सभी प्रदेशवासियों को हर व्यक्ति की जांच कराने का कार्य खुद आगे बढ़कर करना चाहिए। हम तभी इस लड़ाई को लड़ते हुए जीतेंगे और कोरोना हारेगा।
सागर में 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले
सागर जिले में आज 9 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 376 हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले 9 पॉजिटिवों में 65 वर्षीय काकागंज वार्ड, 58 वर्षीय महिला चन्द्रशेखर वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 63 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष रामपुरा वार्ड, 27 वर्षीय पुरुष भाग्योदय कैम्पस सागर, 40 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 42 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड एवं 20 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।
भिंड में 12 और लोग कोरोना संक्रमित
भिंड जिले में आज 12 और कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले।आधिकारिक जानकारी के अनुसार शहर में ही 12 कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अब जिले में इससे संक्रमितों की संख्या 260 हो गयी है, जिसमें 146 ठीक होकर घर चले गए तथा 114 का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
मुरैना में भाजपा नेता सहित 56 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
मुरैना जिले में आज आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के नेता और उनकी पत्नी सहित 56 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 353 हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज आई 322 जांच रिपोर्ट में भाजपा के नेता व उनकी पत्नी सहित 56 नए कोरोना के मरीज पाए गए, जबकि 266 मरीजों की जांच निगेटिव मिली है। आज 12 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब जिले में एक्टिव केस 353 हैं।