Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,426 हुई, मरीजों में 8,632 स्वस्थ हुए attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,426 हुई, मरीजों में 8,632 स्वस्थ हुए attacknews.in

भोपाल, 18 जून ।मध्यप्रदेश में 182 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11426 तक पहुंच गया, जिसमें से अब तक 8632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा गुरूवार की रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 182 नए मामले मिले, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11426 तक पहुंच गयी। वहीं, 24

4 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। कुल मरीजों में 8632 के स्वस्थ होने के बाद वर्तमान में प्रदेश भर में अब 2308 मरीज ही उपचाररत अस्पताल में भर्ती है।

भोपाल में आज 58 और कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 2440 हुयी

राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2440 हो गयी है। हालाकि अभी तक 1668 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 58 संक्रमित व्यक्ति पाए गए। कल रात तक संक्रमितों की संख्या 2382 थी, जो अब 2440 हो गयी है। भोपाल में अब तक 73 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

भोपाल में अब एक्टिव केस लगभग सात सौ हैं। इनका अस्पतालों के अलावा
होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज किया जा रहा है। भोपाल में पहला प्रकरण 21 मार्च को प्रकाश में आया था।

इंदौर में कोरोना से 4191 संक्रमित

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 57 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4191 तक जा पहुंची है, जबकि मृतकों की संख्या 185 हो गयी है। दूसरी तरफ राहत की खबर है कि अब तक 3131 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 65402 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिसमें से कुल संक्रमित 4191 सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि कल जांचे गये कुल 2266 सैम्पलों में से 57 संक्रमित पाये गये हैं।

उधर राहत की खबर है कि कल अस्पताल से 83 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 3131 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद उपचारररत मरीजों की संख्या 875 है। जबकि अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4230 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

नरसिंहपुर में मिले तीन नए कोरोना मरीज

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील में आज तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ कर छह हो गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गाडरवारा तहसील के शहीद भगतसिंह वार्ड में तीन महिलाए पाॅजीटिव पाए जाने से जिले में एक्टिव प्रकरण की संख्या 6 हो गई है। यह महिलाए हाल ही में इंदौर से आई है। यह एक ही परिवार की महिलाए हैं। अभी तक जिले में 16 प्रकरण कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे जिसमे से 13 स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए थे, सिर्फ तीन एक्टिव केश बचे थे, अब नए तीन नए मरीज मिल गए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहा सुधार: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद के 19 दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 3 हजार से कम है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान आज यहां मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 6 जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं तथा 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव प्रकरण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरण घटकर 2308 हो गए हैं। नए 182 प्रकरण पाए गए है, जबकि 244 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 75.5 प्रतिशत हो गई है, भारत की रिकवरी रेट 53 प्रतिशत है। प्रदेश में अभी तक 8 हजार 632 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं।

श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना प्रकरणों की डबलिंग रेट अब 43.2 दिन हो गई है, जबकि भारत की 19.6 दिन है। इसी प्रकार प्रदेश की कोरोना वृद्धि दर 1.62 प्रतिशत रह गई है, जबकि भारत की 3.59 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रभारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से उनके प्रभार वाले जिलों में कोरोना के प्रकरणों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

मोहम्मद सुलेमान इंदौर, फैज अहमद किदवई भोपाल, संजय शुक्ला उज्जैन, बी. चंद्रेशेखर नीमच, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, राघवेन्द्र सिंह बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, डी.पी. आहुजा जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, अजीत केसरी ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीतेश व्यास सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, आकाश त्रिपाठी देवास, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली के प्रभारी अधिकारी है।

वहीं, मलय श्रीवास्तव मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, दतिया, रश्मि अरूण शमी रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, आगर-मालवा, शिवशेखर शुक्ला शाजापुर, शिवपुरी, गुना, नीरज मंडलोई होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, सीहोर, मुकेश चंद्र गुप्ता डिण्डौरी, बालाघाट, मण्डला, सिवनी के, सुखवीर सिंह अनूपपुर, शहडोल, उमरिया तथा विवेक पोरवाल धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर के प्रभारी अधिकारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रकरणों की जल्दी पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके लिए हमने टेस्टिंग क्षमता को निरंतर बढ़ाया है। गत दिवस प्रदेश में कोरोना के कुल 7 हजार 103 टेस्ट किए गए। इनमें से 6 हजार 116 टेस्ट प्रदेश के अंदर तथा 987 टेस्ट प्रदेश के बाहर किए गए। प्रदेश की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 6 हजार मरीज कर दी ण

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …