नईदिल्ली 5 अप्रैल । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1,023 मामले 17 राज्यों में दर्ज किये गये हैं ,उधर देश के कई राज्यों में जमातियों के एकसाथ संक्रमित होने के कई मामले सामने आ रहे हैं और इन जमातियों द्वारा बदसलूकी तथा अन्य खाने-पीने की वस्तुओं की अलग से मांग की जा रही है ।
कोरोना संक्रमितों में से 30 फीसदी तबलीगी जमात से
देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कुल 2902 संक्रमितों में से करीब 30 प्रतिशत यानी 1023 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल लोगों से जुड़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों से जुड़े कोरोना वायरस संक्रमण के 1023 मामले देश के 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पाये गये हैं। इन राज्यों में दिल्ली,महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, असम, आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना,उत्तर प्रदेश,झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, अंडमान-निकोबार, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
तब्लीगी जमात के 22 हजार लोग क्वारंटीन में भेजे
सरकार ने आज कहा कि कोरोना विषाणु से मुकाबले में तब्लीगी जमात एवं उससे जुड़े 22 हजार से अधिक लोगों का पता लगा कर उन्हें सफलता पूर्वक क्वारेंटाइन कर दिया गया है तथा उसे विश्वास है कि लॉक डाउन अपने मकसद में कामयाब होगा और काेराेना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में सफलता मिलेगी।
कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मकसद के जारी प्रयासों के बारे में केेन्द्र सरकार की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में यह दावा किया गया।
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि तब्लीगी जमात के बारे में सरकार ने बहुत बड़े पैमाने पर कार्रवाई करके लगभग 22 हजार जमात के कार्यकर्ताओं एवं उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “मुझे आशा है लॉकडाउन सफल रहेगा और हम सब मिल कर कोविड की चेन को तोड़ने में कामयाब रहेंगे।”
थम नहीं रहा है तब्लीगी जमात की बदसलूकी का आलम
उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों के प्रति तब्लीगी जमात के सदस्यों के बदसलूकी के रवैये में कमी आने के बजाय इजाफा होना सरकार के लिये चुनौती पेश कर रहा है।
गाजियाबाद के बाद कानपुर,लखनऊ और बस्ती समेत कुछ अन्य जिलों में क्वारंटीन अथवा आइसोलेशन वार्ड में रखे गये कोरोना संदिग्धों और मरीजों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी किये जाने की घटनाये प्रकाश में आयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही जमात के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने और मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में तहत मुकदमा दर्ज किये जाने के आदेश दे चुके हैं।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया “ ये लोग मेडिकल स्टाफ को गालियां दे रहे हैं और मांसाहारी भोजन की मांग कर रहे हैं। यहां भर्ती जमात के लोगों ने अपने वार्ड के दरवाजे बंद कर लिये है। ये आपस में गले मिल रहे है और एक दूसरे की जूठी बोतलों से पानी पी रहे हैं। ”
उन्होने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद अस्पताल में हालात काबू में हुये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बस्ती में तबलीगी जमात को चाहिये मासांहारी भोजन
उत्तर प्रदेश के बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन रखे गये तब्लीगी जमात के 31 लोग खाने में अंडा, मांस और मछली मांग रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि तबलीगी जमात के जिन 31 व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन रख गया है उनमें 10 तमिलनाडु, 10 मध्य प्रदेश, 70 दिल्ली, तीन सियाणा तथा बिहार निवासी एक व्यक्ति शामिल हैं|
सहारनपुर में जमातियों का हंगामा
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारिन स्थित क्वारंटीन सेंटर में ठहरे संदिग्ध कोरोना पीड़ितों ने मांसाहारी भोजन की मांग को लेकर हंगामा किया।
उप जिलाधिकारी एस एन शर्मा ने रविवार को बताया कि केके जैन इन्टर कालेज में कोराना के संदिग्ध जमातियो ने क्वारंटीन सैन्टर मे नान वेज की मांग को लेकर हंगामा किया। जमातियों में शामिल कुछ लोग खुले में शौच कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमाअत के कोरोना संक्रमित के साथ मरीजों की संख्या 255
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ कर 255 हो चुकी है।
शनिवार रात तक राज्य में औरेया में चार,बाराबंकी में एक और रायबरेली में दो,लखीमपुर खीरी में तीन और बांदा में एक नये मरीज मिले थे जबकि रविवार को आगरा में तीन और मेरठ में सात नये मरीज कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।
इस बीच लखनऊ के कैंट इलाके के सदर बाजार क्षेत्र में बीती मध्यरात्रि से 48 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला यहां ठहरे तब्लीगी जमात के 12 लोगों के मिलने के बाद लिया है।
उधर, लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में तब्लीगी जमात के तीन सदस्यों के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है। धौरहरा कस्बे की एक मस्जिद से शुक्रवार को 17 जमाती निकाले गये थे जिन्हे क्वारंटीन में रखकर उनके नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिये भेजे गये थे। शनिवार देर रात प्रशासन को प्राप्त जांच रिपोर्ट मे तीन जमातियों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है जबकि 13 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये सभी जमाती दिल्ली मे आयोजित तबलीगी जमात मे भाग लेने के बाद जिले के धौरहरा कस्बे मे चले आये थे। तीनो प्रभावित बिहार प्रान्त के मधेपुरा के निवासी बताये गये हैं। पूर्व मे कस्बा मैगलगंज मे भी एक मरीज मे कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। यह तुर्की से घूमकर लौटा था।
रायबरेली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की तलाश में जुटी पुलिस ने 49 लोगों को क्वारंटाइन के लिए हिरासत में लिया था जिनमें से दो लोगों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय और 70 वर्षीय बुजुर्ग को किला बाजार से पुलिस ने पकड़ा था और रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कोरेन्टाइन सेंटर लाया गया था। इन लोगो के सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे। शनिवार देर रात इनके जांच रिपोर्ट सीएमओ रायबरेली भेजी गयी थी जिसमे इन्हें कोरोना पोसेटिव बताया गया है। इन लोगों को ऊँचाहार स्थित रोहनिया के कोरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है।
बांदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से भाग लेकर बांदा लौटे एक और व्यक्ति के करोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या दो हो गई है। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त गौरव दयाल ने शनिवार देर शाम बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव से चार लोगों को लाकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया था। यह सभी निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात से बाँदा वापस लौटे थे। आइसोलेट लोगों की जांच के क्रम में आज एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया।
औरैया जिले में तब्लीगी जमात के चार लोगों के कोराना पाजीटिव पाये जाने के बाद खानपुर गांव को छह अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि खानपुर गांव कुरैशियन मस्जिद में दो अप्रैल को मिले 13 बाहरी जमातियों में चार के कोराना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गांव का भ्रमण किया और महामारी कोविड-19 विनियमावली में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये खानपुर गांव को छह अप्रैल की सुबह 10 बजे तक सील करने का भी निर्णय लिया।
बाराबंकी जिले में पहला करोना पॉजिटिव मिला है और उसकर संबंध तब्लीगी जमात से बताया गया है।
जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि बदोसरांय क्षेत्र के जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव मिला वहां पूरी सील कर दिया गया है ताकि संक्रमण बाहर न/न जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो और संस्थागत क्वारंटाइन किये गए चार समेत छह लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। शनिवार शाम आई रिपोर्ट में तहसील सिरौलीगौसपुर बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों की सूची में इस व्यक्ति का नाम सामने आया था। इसके बाद उसी रात उक्त व्यक्ति को सिरौलीगौसपुर अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था।
झुंझुनू में एक और जमाती कोरोना पोजिटिव मिला
राजस्थान में झुंझुनू जिले के रतन शहर में आज एक और तबलीगी जमाती कोरोना पोजिटिव मिलने से यहां अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बड़कर 18 हो गई है।
रतन शहर का एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है जो तबलीगी जमात में शामिल होकर आया था। वह पिछले दो दिनों से बगड़ में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में भर्ती था, जिसकी सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उससे पहले देर रात नवलगढ़ क्षेत्र के सोटवारा गांव का एक 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वह पिछले तीन दिन से नवलगढ़ में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था और 24 मार्च को दुबई से लौटा था।
पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक चार पोजिटिव के मामले खेतड़ी में, दो मंडावा, एक झुंझुनू, एक सोटवारा गांव और एक रतनशहर से मिला हैं। जिले में अब तक मिले 18 कोरोना पोजिटिव मामलों में नौ दिल्ली में मरकज में शामिल होकर लौटे थे।
प्रशासन को सबसे ज्यादा परेशानी जमात से लौटे लौगों से हो रही हैं क्योंकि जमात से लौटे लोग लगातार लोगों के सम्पर्क में रहे हैं। कोरोना पोजिटिव मिलने से जिले के खेतड़ी, मंडावा कस्बे में एवं झुंझुनू शहर के एक हिस्से में आगामी 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
गाजीपुर में दो नये कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर गाजीपुर पहुंचे दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी केके वर्मा ने रविवार को बताया कि महुआबाग में मिले 11 जमातियों में तीन कोरोना संक्रमित मिले थे जिनके संपर्क में आये दिलदारनगर से नौ लोगो की जांच कराई गई जिनमे दो संक्रमित पाए गए है।
तबलीगी जमात की बदौलत कोराेना पाजीटिव की तादाद 200 के पार
दिल्ली के तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल हुये 48 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में जानलेवा वायरस से ग्रसित मरीजों की तादाद शनिवार को 200 के पार हो गयी है।
आगरा में कोरोना पाजीटव के 25 नये मामलों की पुष्टि वहां के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने शनिवार को की है। इसके साथ ही ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ कर 45 हो गयी है।
बागपत में एक ओर जमाती कोरोना पोजेटिव ,जमातियों की लापरवाही से खड़ी हुई मुश्किल
उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली निजामुद्दीन से आया एक और जमाती नेपाली कोरोना पोजेटिव मिला है ।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ दिग्विजय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बागपत में एक फरवरी के बाद पहचान में आये विदेशी जमातियों की संख्या 28 है। इसमें 17 एक गांव में और 11 शहर में पकड़े गए हैं। ये सभी नेपाल से आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को जानकारी मिली थी कि 19 मार्च को ये सब एक गांव में आए थे।
औरैया में जमात के 13 लोगों को भेजा गया आइसोलेशन वार्ड
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बाहर से आये तब्लीगी जमात के 13 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराये जाने के साथ ही कोरोना जांच के लिए उनके सेम्पल भेज दिय गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों खानपुर की कुरैशियन मस्जिद में तब्लीगी जमात के 13 लोगों जिनमें 11 शामली जिले और 2 तेलंगाना के रहने वाले हैं पकड़े गये थे। उनकी स्क्रीनिंग जांच कराये जाने के बाद पहले वहीं एक खाली भवन में रखे गये और अब उन्हें चिचौली स्थित जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनके नमूने कोरोना जांच के लिए भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद इनकी स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल यह सभी आइसोलेशन वार्ड में ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि इनके अलावा बिधूना क्षेत्र के एक व्यक्ति को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
झुंझुनू जिले में मिले छह जमाती कोरोना पोजिटिव
राजस्थान में झुंझुनू जिले में आज छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इससे यहां अब तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
झुंझुनू जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह दुत्तड़ ने बताया कि सुबह प्राप्त रिपोर्ट में छह लोगों लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से एक 29 वर्षीय व्यक्ति मंडावा का रहने वाला है। 22 साल का दूसरा व्यक्ति झुंझुनू के वार्ड नंबर 27 का रहने वाला है। वही चार लोग खेतड़ी के हैं। खेतड़ी में मिले कोरोना पाजिटिव चार लोगों में एक की उम्र 50 साल है दूसरे की 67 साल है तीसरे की 33 साल है वह चौथे की 28 साल है।
सभी छह जमातियों को पचेरी गाँव में स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। जिले के खेतड़ी कस्बे में इससे पहले कोई कोराना पाेजिटिव केस नहीं था। प्रशासन ने कोरोना प्रभावित लोग मिलने वाले पूरे इलाके को सील कर दिया है।
तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शंकरगढ़ सील
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रशासन ने रानीगंज तहसील के नर्सिंग गढ़ गाँव में तीन जमातियों में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्तराखण्ड के रहने वाले 15 लोग दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद यहाँ आकर मस्जिद में छिपे थे। पुलिस ने छापा मार तीन दिन पहले पकड़ा था। दो ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट दिखायी, जो निगेटिव थी। पुलिस सभी को जिला अस्पातल ले आयी। यहां उनको आइसोलेट कर इनका सैंपल लखनऊ के केजीएमयू लैब में जांच के लिए भेजे गये थे।
एटा जिला प्रशासन को है 214 कोरोना संदिग्धों जमातियों की तलाश
उत्तर प्रदेश का एटा जिला प्रशासन तब्लीगी जमात के 214 कोरोना संदिग्धों की सरगर्मी से तलाश कर रहा है। एटा के मूल निवासी ये लोग निजामुद्दीन दरगाह के 250 मीटर के दायरे में रह रहे थे।
एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा अजय अग्रवाल ने शनिवार को बताया केन्द्र सरकार से उन्हें 214 लोगों की सूची मिली है जो निजामुद्दीन मरकज में भाग लेने के बाद गायब हो गये थे।
प्रयागराज प्रशासन द्वारा थाईलैंड और इंडोनेशिया के जमाती 16 नागरिकों के पासपोर्ट जब्त
टूरिस्ट वीजा लेकर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद प्रयागराज पहुंचे थाईलैंड के नौ और इंडोनेशिया के सात नागरिकों के पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देश-विदेश से जमाती टूरिस्ट वीजा लेकर धार्मिक प्रचार करने आए थे। इस दौरान लॉकडाउन होने के कारण वे पुलिस को बिना सूचित किए देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर ठहर गये। थाईलैंड से आए नौ जमाती गौसनगर के हेरा मस्जिद में पनाह ली थी जबकि इंडोनेशिया के सात लोगों ने पुलिस को सूचित नहीं किया। इन लोगों का मस्जिद में क्वारंटीन किया गया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक जलसे में शामिल होने आए सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनके फारेनर्स एक्ट के तहत पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। विदेशियों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण प्रशासन ने शुक्रवार रात हटाकर अंबर गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर यहां क्वारंटाइन किया गया।
इंडोनेशिया के सातो जमातियों को डा काटजू रोड स्थित अब्दुल्ला मस्जिद में ठहरे थे। मस्जिद के मुतवल्ली ने भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया था। पुलिस ने छापामारकर मस्जिद में ही इनका क्वारंटाइन किया। पुलिस ने दोनो देशों के नागरिकों पर महामारी अधिनियम समेत फारेनॅर्स एक्ट के तहत पासपोर्ट जब्त कर लिया।
असम में निजामुद्दीन मरकज से लाैटे व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण, कुल संख्या 25 हुई
असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण का नया मामला शनिवार को उत्तरी लखीमपुर जिले में सामने आया। यह व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। दूसरा मामला गुवाहाटी का है जहां एक पॉश इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी को शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पैंतालिस वर्षीय व्यवसायी ने पिछले महीने नयी दिल्ली की यात्रा की थी लेकिन उसका निजामुद्दीन मरकज से कोई संबंध नहीं है। उसे मध्यरात्रि के बाद लगभग दो बजे गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया।
छह जमाती कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद तीन स्थानों पर कर्फ्यू
राजस्थान के झुंझुनू जिले में आज छह जमातियों के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने झुंझुनू के एक वार्ड और खेतड़ी एवं मंडावा नगर पालिका क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 15 अप्रैैल तक कर्फ्यू लगा दिया है।
जिला कलक्टर उमरदीन खान द्वारा जारी किए गए आदेशों में झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र में रेलवे लाइन से दक्षिण तक गुढ़ा फाटक, गुढ़ा रोड से पश्चिम की तरफ रीको फाटक से बारिशपुरा रोड़ की तरफ स्थित नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है। इसी तरह खेतड़ी शहर में चार एवं मंडावा शहर में एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर खेतड़ी और मंडावा नगरपालिका क्षेत्र में भी कर्फ्यू लागू रहेगा।
पंजाब में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 58 हुई, पांच जमाती भी शामिल
पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य में यह आंकड़ा अब 58 तक पहुंच गया है।
राज्य में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अमृतसर में तीन, मानसा में तीन, मोहाली में दो और लुधियाना, रोपड़ तथा जालंधर में एक-एक संदिग्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मानसा और मोहाली में कोरोना पॉजिटिव आये क्रमश: तीन और दो नये मामले जमातियों के हैं जो दिल्ली की निज़ामुद्दीन मस्जिद में मरकज कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। राज्य में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
मोदी योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुककमा
उत्तर प्रदेश में बस्ती के परशुराम क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परशुरामपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी तालिब अंसारी ने अपने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा एक जाति विशेष के विरुद्ध कोरोना वायरस फैलाने को लेकर अभद्र टिप्पणी किया था।
गाजीपुर में दो और जमाती मिले कोरोना पाजेटिव
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित दो और जमातियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से संख्या बढ़कर अब तीन हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) जी सी मौर्या ने शनिवार को बताया कि महुआबाग और मिश्रबाजार से कुल नौ जमातियों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था जिसमें छह जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और दो की पाजिटिव आयी है। इससे पहले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। अब तक जिले में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज हो गये हैं।
धार्मिक भावना आहत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के रामघाट क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शनिवार को बताया कि रामघाट थाना क्षेत्र के जरगवां गांव निवासी अभियुक्त इलियास अपनी फेसबुक आईडी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
तब्लीगी जमात से तमिलनाडु लौटे व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या दो हुई
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद तमिलानाडु लौटे एक व्यक्ति की शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गयी। वहीं राज्य में इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411 हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विल्लुपुरम में निजामुद्दीन मरकज से लौट एक 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मुंडियाम्बक्कम सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।
मरकज से लौटे छह जमाती हुए कोरोना संक्रमित
महराजगंज (उप्र),से खबर है कि नेपाल से सटे महाराजगंज जिले में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के रहने वाले छह लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौट कर आए थे।
जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन तबलीगी जमात से पिछली 21 मार्च को लौटकर आए 21 लोगों के नमूने जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे जिनमें से छह में कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि इन सभी का इलाज मिठौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
दरभंगा में विदेशी धर्म प्रचारकों को रखने वालों पर प्राथमिकी
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से दरभंगा आये म्यांमार के नागरिकों की तलाश में जुटी जिला पुलिस और प्रशासन ने विदेशी धर्म प्रचारकों को रखने वालो लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ला स्थित जामा मस्जिद के व्यवस्थापक एवं सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
विदेशी नागरिकों के दरभंगा में होने के बावजूद न तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी न ही पुलिस को इसकी भनक तक लगने दिया। जबकि ये सभी विदेशी मुस्लिम धर्म प्रचारक दरभंगा में कई दिनों तक न सिर्फ रहे बल्कि दरभंगा के अलग-अलग मस्जिदों में जाकर चोरी छिपे धर्म प्रचार का काम भी किया और गुपपचुप तरीके से निकल भी गए।
दिल्ली से दरभंगा लौटे युवक समेत दो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
दिल्ली के निजामुद्दीन से दरभंगा लौटे एक युवक एवं उसके भाई को कोरोना संक्रमण जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
छह जमाती कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद तीन स्थानों पर कर्फ्यू
राजस्थान के झुंझुनू जिले में आज छह जमातियों के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने झुंझुनू के एक वार्ड और खेतड़ी एवं मंडावा नगर पालिका क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 15 अप्रैैल तक कर्फ्यू लगा दिया है।
जिला कलक्टर उमरदीन खान द्वारा जारी किए गए आदेशों में झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र में रेलवे लाइन से दक्षिण तक गुढ़ा फाटक, गुढ़ा रोड से पश्चिम की तरफ रीको फाटक से बारिशपुरा रोड़ की तरफ स्थित नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है। इसी तरह खेतड़ी शहर में चार एवं मंडावा शहर में एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर खेतड़ी और मंडावा नगरपालिका क्षेत्र में भी कर्फ्यू लागू रहेगा।
शामली में मिले तीन कोरोना पाजीटिव में दो बांग्लादेशी
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से शामली जिले में आई जमात में शामिल तीन कोरोना पाजीटिव में दो बांग्लादेशी शामिल है।
जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से सतर्क स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है जो उक्त तीनों जमातियों के संपर्क में आए हैं। अभी 12 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर में मिले पॉजिटिव लोगों में दो बांग्लादेशी व एक आसाम का निवासी है। तीनों को झिंझाना सीएचसी में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औरैया में चार जमाती कोरोना पाजीटिव
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के खानपुर की एक मस्जिद में पाये गये तब्लीगी जमातियों में से चार के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को बताया कि गुरूवार को 13 तब्लीगी जमाती खानपुर स्थित कुरैशियन मस्जिद में पाये गये थे, जिन्हें जिला अस्पताल चिचैली आइसोलेट किया गया था और उनके सेम्पल जांच के लिये भेजे गये थे। उन्होने बताया कि 11 की जांच रिपोर्ट आ गयी है जिसमें 4 कोरोना पाॅजटिव पाये गये है।
यूपी में तब्लीगी जमात के 94 कोरोना पाजीटव,कुल तादाद 227
उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के 94 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के साथ शनिवार तक यहां जानलेवा कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की तादाद बढ़ कर 227 हो गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद समूचे राज्य में तब्लीगी जमात के सदस्यों की तलाशी का सघन अभियान छेड़ दिया गया है। इस सिलसिले में अब तक 1302 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और इनमे से एक हजार को क्वारंटीन के लिये भेज दिया गया है।
बाराबंकी में जमात से जुड़े व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में पहला करोना पॉजिटिव मिला है और उसकर संबंध तब्लीगी जमात से बताया है।
जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदोसरांय क्षेत्र के जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव मिला वहां पूरी सील कर दिया गया है ताकि संक्रमण बाहर न/न जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो और संस्थागत क्वारंटाइन किये गए चार समेत छह लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। आज शाम आई रिपोर्ट में तहसील सिरौलीगौसपुर बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मरीज वसई में मिले
मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित चार नये मामले शनिवार को मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है|
एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस से प्रभावित तीन लोग राजोदी इलाके में हैं, जो बोस्टन से दोहा होते हुए मुंबई आये थे और चौथा नालासोपारा इलाके में मिला है।
अमृतसर में तबलीगी जमात के सात लोग क्वारंटाइन
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले अमृतसर के सात व्यक्तियों को शनिवार को अमृतसर के सिविल अस्पताल में क्वारंटाइन रखा गया है।
पुलिस उपायुक्त जगमोहन सिंह ने बताया कि अमृतसर के विभिन्न इलाकों से तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर सात लोगों आए थे। इनमे से एक युवक पिछले सात दिनों से अपने घर में रह रहा था जबकि छह अन्य एक दिन पूर्व ही अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सिविल अस्पताल में रखा गया है तथा उनके खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
यूपी में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार,कुल तादाद 239
उत्तर प्रदेश में शनिवार देर शाम तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 65 नये मरीजों की पहचान के बाद राज्य में अब तक कोरोना पाजीटिव मरीजों की तादाद 239 हो गयी है। नये सभी पांच मरीज तब्लीगी जमात के सदस्य हैं।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि आज हालांकि दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुये है जिनमें एक गाजियाबाद और एक कानपुर की बुजुर्ग महिला है। इससे पहले बस्ती और मेरठ में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी थी। राज्य के 75 जिलों में अब तक 28 में कोरोना पाजीटिव मरीज मिल चुके हैं। राज्य में कोरोना पाजीटिव से मुक्त होकर स्वस्थ होने वाले 21 में आगरा में आठ,आगरा में तीन,गाजियाबाद में आठ,नोएडा में एक, लखनऊ में एक और कानपुर में एक मरीज शामिल है।
बांदा में तब्लीगी जमात का एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव
निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से भाग लेकर बांदा लौटे एक और व्यक्ति के करोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या दाो हो गई है।
चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त गौरव दयाल ने शनिवार देर शाम बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव से चार लोगों को लाकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया था। यह सभी निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात से बाँदा वापस लौटे थे। आइसोलेट लोगों की जांच के क्रम में आज एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया।
लखीमपुर खीरी में तीन और मिले कोरोना पाजीटिव
उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी जिले में शनिवार को तब्लीगी जमात के तीन सदस्यों के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि जिले के धौरहरा कस्बे की एक मस्जिद से शुक्रवार को 17 जमाती निकाले गये थे जिन्हे क्वारंटीन में रखकर उनके नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिये भेजे गये थे।