Home / स्वास्थ्य / भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रकोप 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में फैला, 29 मौतों के साथ केंद्र सरकार का स्पष्टीकरण: Lockdown की समय-सीमा नहीं बढ़ेगी आगे attacknews.in

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रकोप 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में फैला, 29 मौतों के साथ केंद्र सरकार का स्पष्टीकरण: Lockdown की समय-सीमा नहीं बढ़ेगी आगे attacknews.in

नयी दिल्ली 30 मार्च ।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1071 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 1071 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 49 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 29 लोगों की मौत हुई है जबकि 100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
attacknews.in
केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं।

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में आठ, गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, दिल्ली में दो, जम्मू-कश्मीर में दो, मध्य प्रदेश में दो, केरल, बिहार , पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। attacknews.in

देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की स्थिति इस प्रकार है: attacknews.in

राज्य -भारतीय नागरिक -विदेशी नागरिक -ठीक हुए -मौत

आंध्र प्रदेश………………………..19……………………….0………………………1………………….0
अंडमान एवं निकोबार……………9………………………..0………………………0…………………0
बिहार………………………………..11………………………0……………………….0………………….1
छत्तीसगढ़ …………………………..7……………………….0………………………0…………………0
दिल्ली……………………………….53……………………..1………………………6………………….2
गोवा…………………………………..5……………………….1………………………0………………….0
गुजरात……………………………….58……………………….1………………………1…………………5
हरियाणा……………………………..33………………………14………………………17………………0
हिमाचल प्रदेश……………………….3………………………0………………………..0…………………1
कर्नाटक………………………………80………………………0…………………………5……………….3
केरल…………………………………194………………………8……………………….19……………….1
मध्य प्रदेश……………………………33………………………0………………………..0………………..2
महाराष्ट्र……………………………..193……………………..3………………………25…………………8
मणिपुऱ ………………………………..1………………………0……………………….0……………………0
मिजोरम……………………………….1………………………..0……………………….0…………………..0
ओडिशा……………………………….3……………………….0……………………….0………………….0
पुड्डुचेरी………………………………..1………………………0………………………..0…………………..0
पंजाब………………………………..38………………………0………………………1…………………….1
राजस्थान……………………………57………………………2……………………….3……………………0
तमिलनाडु………………………….50………………………6……………………..4……………………..1
तेलंगाना…………………………….69……………………10……………………..1……………………….1
चंडीगढ़ …………………………….8……………………..0………………………..0……………………0
जम्मू-कश्मीर………………………31……………………..0……………………….1……………………2
लद्दाख………………………………13……………………..0………………………3……………………0
उत्तर प्रदेश…………………………75……………………1…………………………11………………..0
उत्तराखंड……………………………7……………………..1………………………..2…………………..0
पश्चिम बंगाल………………………19…………………….0…………………………0…………………..1
कुल…………………………………1071………………….49………………………100…………………..29

सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की रिपोर्टों को खारिज किया attacknews.in

सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अफवाहों काे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं।

कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की जो रिपोर्टें हैं वह पूरी तरह से आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। attacknews.in

देश में सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों के जरिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश में 21 दिनाें के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

कोरोना का संदेह होने पर 85 लोग दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
attacknews.in
दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 85 लोगों को कोरोना वायरस का संदेह होने पर भर्ती कराया गया है।

अस्पताल सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इन्हें रविवार की रात दाखिल कराया गया है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल में कोरोना वायरस संदिग्ध कुल 106 लोग भर्ती हैं। attacknews.in

इस बीच राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी छह डाक्टर और चार नर्स भी एक कोरोना संक्रमित के इलाज से जुड़े होने पर क्वारंटीन में चले गए हैं।

एयर इंडिया, वायु सेना के विमान पहुँचा रहे चिकित्सा सामग्री attacknews.in

कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से निपटने के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा सामग्री पहुँचाने में वायु सेना और सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया तथा उसकी इकाई अलायंस एयर दिन-रात जुटी हुई है।

नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि वायुसेना के साथ एयर इंडिया और अलायंस एयर के मालवाहक विमानों का इस्तेमाल कोरोना की जाँच तथा इससे बचाव में काम आने वाले जरूरी उपकरणों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए किया जा रहा है। राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर इन वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

मंत्रालय द्वारा प्राधिकृत एजेंसियाँ चिकित्सा सामग्री भेजने के लिए मंत्रालय के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क करती हैं।

अलायंस एयर की एक उड़ान 29 मार्च को जरूरी सामग्री लेकर दिल्ली से कोलकाता गयी थी। इसमें कोलकाता, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और अगरतला के शिपमेंट थे। attacknews.in

इसी प्रकार वायुसेना का एक विमान वीटीएम किट तथा अन्य जरूरी सामान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ और फिर चंडीगढ़ से लेह गया। वीटीएम किट में जाँच के लिए जैविक नमूने लेकर प्रयोगशाला तक पहुंचाया जाता है।

अलायंस एयर की उड़ानों का इस्तेमाल जरूरी सामान को पुणे से मुंबई भेजने के लिए किया जा रहा है जहाँ से एयर इंडिया के विमान उन्हें देश के विभिन्न स्थानों पर लेकर जा रहे हैं। attacknews.in

कोरोना को लेकर कांग्रेस ने बनाया केंद्रीय नियंत्रण कक्ष

कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस और इससे सम्बंधित मामलों की जानकारी के आदान-प्रदान के लिए केंद्रीय कक्ष गठित किया है।

पार्टी ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि नियंत्रण कक्ष कांग्रेस मुख्यालय में संचालित होगा। attacknews.in

बिहार में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पंद्रह हो गई है।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आज यहां जारी सूचना में बताया गया है कि इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 869 मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 840 की रिपोर्ट निगेटिव आई है वहीं 15 मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 11 मरीज के रक्त के नमूने की रिपोर्ट नहीं आई है। attacknews.in

बंगाल में कोरोना से एक 56 वर्षीय महिला की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सोमवार को एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक दार्जिलिंग के कलिम्पोंग जिले की गोरूबथान निवासी 56 वर्षीया प्रवासी मजदूर में शनिवार की रात कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एनआईसीईडी ने महिला मजदूर में संक्रमण की पुष्टि की थी। attacknews.in

महिला मजदूर को 26 मार्च को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनबीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। वह अपनी बेटी का इलाज कराने सात मार्च को चेन्नई गयी थी तथा 19 मार्च को वह अपनी बेटी के साथ चेन्नई से विमान के जरिये वापस लौटी थी।
कोरोना से संक्रमित महिला की आज सुबह एनबीएमसीएच में मौत हो गयी।

गौरतलब है कि बंगाल में इससे पहले भी कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 18 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। attacknews.in

गया में कोरोना के अबतक 43 संदिग्ध हुए भर्ती, 37 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

बिहार में गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में अबतक 47 मरीज भर्ती किए गए, जिनमें से 37 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार ने आज यहां बताया कि यहां आने वाले मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए पटना के राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआई) भेजे जाते हैं। जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसमी खांसी, बुखार, सर्दी से ग्रसित मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें इलाज के बाद होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाती है।

राजस्थान में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या पहुंची साठ

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर साठ पहुंच गई हैं। attacknews.in

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में आज सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाये गए लद्दाख के रहने वाले 41 साल के इस व्यक्ति की कोरोना जांच सकारात्मक पाई गई हैं। इसे सेना के वेलनेस सेंटर से शहर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। attacknews.in

गुजरात में कोरोना से 69 संक्रमित, छह की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है जबकि इससे अब तक 69 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने सोमवार को बताया कि राज्य में कुल 69 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जिनमें से छह लोगों की मौत हो गयी है। अस्पताल में 63 लोग थे। उनमें से दो को छुट्टी दे दी गयी जबकि दो वेन्टिलेटर पर हैं और 59 की हालत स्थिर है। attacknews.in

पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ कर 39 हुये, प्रदेश में अब तक दो मौतें

पंजाब में रविवार शाम कोरोना पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। वहीं मोहाली के एक और बीमार व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या अब 39 हो गई है।

रविवार शाम अमृतसर के गवर्नमेंट मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना पीड़ित एक मरीज बाबा हरभजन सिंह (64) की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो गया।

हरभजन भी जर्मनी से इटली से होते हुये भारत पहुंचे नवांशहर के बलदेव सिंह(72) के सम्पर्क में आया था। बलदेव मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी मरीज था। तबीयत खराब होने के कारण उसे घर में रखा गया था लेकिन गत 18 मार्च को तबीयत और बिगड़ने उसे बंगा के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और प्रदेश में कोरोना पीड़ित की यह पहली मौत थी। वहीं कोरोना का दूसरा शिकार हुये हरभजन होशियारपुर के मोरावाली गांव का निवासी हैं।
attacknews.in
नोएडा के बाद मेरठ में कोरोना का सर्वाधिक संक्रमण, यूपी में 82 पाजीटिव

नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना पीड़िताें की बढ़ती तादाद योगी सरकार के लिये चिंता का सबब बनी हुयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 नये मामलों में पश्चिमांचल के इस जिले के आठ मरीज शामिल हैं जिसके साथ ही अब तक 82 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। attacknews.in

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मेरठ में रविवार की रात तक आठ मरीजों की पहचान की जा चुकी थी जबकि आज भी यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है वहीं नोएडा में पांच,गाजियाबाद में दो और बरेली एवं आगरा में एक एक मरीज कोरोना पाजीटिव पाया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नये मामले, 215 संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और सोमवार को यहां इसके संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 215 हो गयी है। attacknews.in

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 12 में से पांच मामले पुणे, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर-नासिक में एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में इस महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

मनरेगा श्रमिकों के खाते में योगी ने ट्रांसफर किये 611 करोड़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के 27 लाख 15 हजार श्रमिकों के खाते में सोमवार को 611 करोड़ रूपये की रकम ट्रांसफर कर दी। attacknews.in

श्री योगी ने अपने सरकारी आवास में एक सादे कार्यक्रम में मजदूरों के खाते में यह रकम हस्तांतरित की। इसके साथ ही साल में 100 दिन की काम की गारंटी वाली योजना के श्रमिकों की अवशेष धनराशि का भुगतान कर दिया गया। attacknews.in

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हुई

तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और सोमवार को 17 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी। attacknews.in

मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने यहां राज्य सचिवालय में कोरोना की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों की उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इरोड से दस, चेन्नई से पांच तथा मदुरै एवं करुर जिलों से एक-एक नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है।

कोरोना : कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पाजीटिव

काेरोना संक्रमण से ग्रसित बालीवुड गायिका कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पाजीटिव आयी है। attacknews.in

कोरोना पाजीटिव गायिका को 20 मार्च को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां हर 48 घंटों में एक के बाद एक उनके चार बार टेस्ट किये गये और चारों में उन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया है।

बंगाल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक महिला की साेमवार को हुई मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी। attacknews.in

दार्जिलिंग के कलिम्पोंग जिले के गोरूबथान की निवासी 44 वर्षीया महिला के शनिवार की रात कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एनआईसीईडी की जांच रिपोर्ट में महिला में संक्रमण की पुष्टि की गयी थी।

कर्नाटक में कोरोना से तीन की मौत, 83 संक्रमित

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामलों की पुष्टि के बाद रविवार को यहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है। इस महामारी से राज्य में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। attacknews.in

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी से तीन लोगों की मौत हुयी है और इस बीमारी से संक्रमित सात नये मामले सामने आये है। जिससे इससे संक्रमितों की संख्या 83 हो गयी है। पांच लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।

असम के कामरूप जिले में 2506 लोग घरों में पृथक

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए निचले असम के कामरूप जिले में विभिन्न उम्र वर्गों के 2506 लोगों को घरों में पृथक रहने के लिए कहा गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि असम में अभी तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला संयुक्त निदेशक डॉ. एन. एस. तिष्य के मुताबिक रांगिया प्रखंड सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (बीपीएचसी) के दायरे में आने वाले 381 लोगाों, कमलपुर बीपीएचसी क्षेत्र में 322 और बिहदिया बीपीएचसी क्षेत्र में 122 लोगों को घरों के अंदर पृथक किया गया है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कामरूप जिले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पांच मॉडल अस्पतालों में 159 बिस्तर तैयार रखे गए हैं जिनमें 20 बिस्तर रांगिया रेलवे पॉलीक्लीनिक में तैयार हैं।

इस बीच जिला प्रशासन ने लॉकडाउन प्रावधानाों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी उपाय किए हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …