Home / राष्ट्रीय / भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के करीब पहुंची और मौत का आंकड़ा हुआ 169,संक्रमण से देश के 31 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित,केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया

भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के करीब पहुंची और मौत का आंकड़ा हुआ 169,संक्रमण से देश के 31 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित,केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया

नयी दिल्ली, 09 अप्रैल ।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5965 हो गयी है तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 169 पहुंच गई और अब तक 478 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं जहां अब तक 1135 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 72 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा सूची के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-

राज्य…………….संक्रमित….ठीक हुए…..मौत

आंध्र प्रदेश ………348………6………….4
अंडमान निकोबार…11……….0…………0
अरुणाचल प्रदेश……1………..0…………0
असम………………28……….0………….0
बिहार………………39……….0………….1
चंडीगढ़…………….18……….7………….0
छत्तीसगढ़ …………10……….9………….0
दिल्ली ……………669……..21…………9
गोवा ………………7……….0…………..0
गुजरात…………….179…….25………..16
हरियाणा …………..169…….29………..3
हिमाचल प्रदेश……18……….2………….1
जम्मू और कश्मीर..158……..4…………4
झारखंड……………..13……….0…………0
कर्नाटक……………181…….28………..5
केरल………………345……..83……….2
लद्दाख………………14………10……….0
मध्य प्रदेश………..259……..0……….16
महाराष्ट्र……………1135…..117……..72
मणिपुर……………..2…………1……….0
मिजोरम……………1………….0……….0
ओडिशा ………….42………..2………..1
पुड्डुचेरी ……………5………….1………..0
पंजाब ……………101………….4……….8
राजस्थान ………383………..21…………3
तमिलनाडु………738………..21……….8
तेलंगाना ……….442………..35………..7
त्रिपुरा ……………1……………0………..0
उत्तराखंड ………33………….5………..0
उत्तर प्रदेश……..410……….31……….4
पश्चिम बंगाल ….103………..16……….5
कुल…………….5865…….478……..169

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है।

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है।

उसने बताया कि आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई।

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में चार-चार लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों ने जान गंवाई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

बुधवार शाम तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 149 थी।

हालांकि, विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों की पीटीआई की तालिका के अनुसार बुधवार देर शाम तक कम से कम 181 लोगों की मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है।

सुबह आठ बजे तक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,135 मामले महाराष्ट्र से आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु से 738 और दिल्ली से 669 मामले सामने आए।

तेलंगाना में मामले बढ़कर 427 हो गए जबकि राजस्थान में 381 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 361 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 348 मामले आए हैं। केरल में कोविड-19 के 345 मामले आए हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 229 हो गए जबकि कर्नाटक में 181 और गुजरात में 179 मामले सामने आए।

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 158 मामले सामने आए हैं, हरियाणा में 147, पश्चिम बंगाल में 103 और पंजाब में 101 मामले सामने आए हैं। ओडिशा में कोरोना वायरस के 42 मामले दर्ज किए गए।

बिहार में इस वैश्विक महामारी से 38 लोग संक्रमित हैं जबकि उत्तराखंड में 33 मरीज और असम में 28 मरीज हैं।

चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 18-18 मामले सामने आए हैं जबकि लद्दाख में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप से 11 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं।

गोवा में कोविड-19 से सात लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं।

झारखंड में संक्रमण में चार मामले दर्ज किए गए जबकि मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया।

झारखंड में कोरोना से पहले मरीज की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12

झारखंड में कोरोना  संक्रमित पहले मरीज की मौत हो गई वहीं राजधानी रांची के हिंदीपीढ़ी में पांच और बोकारो में तेलो गांव के तीन और के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

बोकारो के जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अशोक पाठक ने आज यहां बताया कि जिले के गोमिया सडम निवासी कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले वह राज्य के पहले मरीज हैं।

श्री पाठक ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार है जिनमें आठ वर्ष की एक बच्ची भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोकारो जेनरल अस्पताल में 27 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।

पोकरण में पांच और कोरोना पोजिटिव मिले

राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में आज सुबह कोरोना पोजिटिव के पांच नये मामले आने के साथ ही यहां पोजिटिव की संख्या 19 हो गयी है।

उधर बाड़मेर जिले में भी सुबह एक शिक्षक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। यह जिले का पहला मामला है। धोरीमन्ना पुलिस थाना क्षेत्र में कीटनोरिया गांव में जयपुर से आया प्रधानाचार्य कोरोना पोजिटिव पाय गया है।

पोकरण में सोमवार शाम एक संक्रमित मिला। उसके बाद मंगलवार सुबह सात और शाम को छह नए मरीज मिल चुके हैं। जबकि गुरुवार को पांच और नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है।

उप्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या बढ़कर हुई 387 तक, 100 से अधिक हॉटस्पॉट सील

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नये मामले मिलने से राज्य में संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 387 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य में बुधवार रात तक कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नये मामले मिले है। राज्य में इस वायरस से पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है। उन्होंने बताया कि आगरा में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई, जहां कुल संख्या 84 हो गई। नए मामलों में, 19 आगरा से, चार लखनऊ से, दो सीतापुर में और एक हरदोई में मिले है।

कर्नाटक में कोरोना से छह की मौत, 181 संक्रमित

कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से 80 वर्षीय महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी तथा अबतक 181 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

जिले के उपायुक्त ए जी हीरेमथ ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को बुखार और सांस लेने में परेशानी होने के बाद यहां के गडग चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान में हाल ही में भर्ती किया गया था। जांच रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी थी और इलाज के दौरान बुधवार को उनकी अस्पताल में मौत हो गयी।

सीवान में चार और महिला कोरोना पॉजिटिव, बिहार में संक्रमितों की संख्या 43

बिहार में सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड की चार और महिलाओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां सीवान की चार महिलाओं के कारोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की और बताया कि ये सभी रघुनाथपुर प्रखंड की रहने वाली है। इनमें से एक की उम्र 26 साल, दूसरी की 12 वर्ष, तीसरी की 18 और चौथी महिला की 29 वर्ष है।

गुजरात में कोरोना के 55 नए मामले,अहमदाबाद में 50

गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के अहमदाबाद के 50 समेत 55 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गयी तथा इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने गुरूवार को बताया कि अहमदाबाद में 50, सूरत में दो, दाहोद, आणंद, छोटाउदेपुर में एक-एक नए मामले आये हैं। सभी स्थानीय लोग हैं। कुल 55 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 241 हो गयी है।

आंध्र में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

आंध्र प्रदेश में पिछले 12 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) का कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे वायरस के फैलाव को रोकने में लगे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

राज्य में संक्रमितों की संख्या 348 पर ही रूकी हुयी है तथा अब तक चार लोगों की मौत हुयी है।

मध्यप्रदेश में 411 कोरोना संक्रमित, 33 की मौत

मध्यप्रदेश में आज 47 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 388 हो गयी, वहीं इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 30 मरीजों की मौत भी हुयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में 40 नए मरीज मिलने के बाद वहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 213 हो गया, जबकि छह लोगों की यहां मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या 22 हो गयी। इसके अलावा कल रात आयी जांच रिपोर्ट में खंड़वा में चार जमाती, विदिशा में आठ वर्ष की एक बच्ची और छिंदवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी भोपाल में अब तक 94 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें एक मृत्यु हुयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 162 नए मामले, कुल मामलोें की संख्या 1297 हुई

महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना के 162 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1297 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि यह राज्य में एक दिन का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है और इनमें से 143 अकेले मुंबई के हैं। कोरोना के जो अन्य मामले पाए गए हैं उनमें कल्याण- डोंबीवली से चार, पुणे और औरंगाबाद से तीन तीन, पिंपरी चिचंवाड़ और नवी मुंबई से दो दो और यवतमाल,ठाणे शहर, मीरा भायंदर, बसाई-विरार और सिंधुदुर्ग से एक एक मामला शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि कल तक राज्य में इससें 72 लोगों की मौत हो गई थी।

राजस्थान में 23 नये पोजिटिव के मामले आये, आंकड़ा 400 के पार

राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के 23 नये मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा 400 को पार करते हुआ 413 पर पहुंच गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल शाम तक राज्य में कुल 383 पोजिटिव थे, लेकिन शाम को जारी रिपोर्ट में झुंझुनु में सात और पोजिटिव पाये जाने से संख्या बढ़कर 390 हो गयी। सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झालावाड़ में सात और पोजिटिव के मामले सामने आये हैं। ये सातों इंदौर से आये थे। टोंक में भी सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। ये सातों दिल्ली से आये लोगों के सम्पर्क में आये थे।

सूत्रों ने बताया कि बांसवाड़ा में एक 30 वर्षीय पुरुष और एक 58 वर्षीय महिला पोजिटिव पायी गयी है। दोनों पहले एक पोजिटिव के सम्पर्क में आये थे। जैसलमेर के पोकरण में भी सुबह पांच और पोजिटिव पाये गये हैं, ये भी एक पोजिटिव के सम्पर्क में थे। उधर जोधपुर में पोजिटिव का मामला सामने आया है जबकि बाड़मेर में एक प्रधानाध्यापक पोजिटिव पाय गया है। एक गांव के सरकारी विद्यालय में उक्त प्रधानाध्यापक अपने दो साथियों के साथ जयपुर से लौटकर बाड़मेर पहुंचा था।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 12, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर के पोकरण में 19, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 32, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 15, झालावाड़ में नौ और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाये गये हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या 35 हुई

उत्तराखंड में गुरुवार को चार लोगों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आज जारी बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई वही नैनीताल में भी कोरोना से संबंधित दो मरीज चिन्हित किए गए हैं। देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की अधिकतम संख्या 18 को देखते हुए हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। उसके बाद नैनीताल में आठ, उधम सिंह नगर में चार, हरिद्वार में तीन अल्मोड़ा और पौड़ी में भी 1-1 करोना संक्रमित मरीज पाया गए है।

चारधाम यात्रा पर कोरोना वायरस का संकट

उत्तराखंड में अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली चार धाम यात्रा पर कोरोना वायरस महामारी की का संकट मंडराने लगा है। राज्य सरकार ने यात्रा शुरु करने में असमर्थता व्यक्त की है।

26 अप्रैल को अक्षय तृतीय से शुरु होने वाली इस यात्रा शुरु होने में अभी 20 दिन है लेकिन राज्य में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में नहीं है इसलिए राज्य सरकार ने भी यात्रा के आयोजन से हाथ खड़े कर दिए हैं।

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 400 के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना पाजीटिव के 67 नये मामले मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ कर 410 हो गयी है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमित कुल मामलों में तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों की तादाद 221 हो गयी है। इनमे से बस्ती,मेरठ,वाराणसी और आगरा में एक एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है हालांकि अब तक मिले मरीजों में 31 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

काेरोना से निपटने के लिए आापात स्वास्थ्य पैकेज के तहत 15 हजार करोड रूपये

केन्द्र ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ‘कोविड -19 आपात स्वास्थ्य तंत्र तैयारी पैकेज’ के लिए15000 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि इस पैकेज की 7774 करोड़ रूपये की राशि कोरोना से निपटने के लिए आपात स्थिति में उठाये जाने वाले कदमों तथा उपायों पर खर्च की जायेगी जबकि शेष राशि अगले चार वर्षों में मिशन मोड योजना के तहत खर्च की जायेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए