नयी दिल्ली, 24 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1752 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 723 हो गया है।
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 23452 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 489 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4814 पर पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 778 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 6430 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 14 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 283 हो गयी है। राज्य में 840 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 217 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 2624 हो गयी है तथा नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 112 पर पहुंच गयी है।
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 128 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2,376 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या दो रही जिससे मृतकों का आंकड़ा 50 हो गया है। राजधानी में कुल 808 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 1,964 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 27 पर बनी रही।
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 54 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1683 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो बढ़कर 20 हो गयी।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 223 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 1852 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या दो बढ़कर 83 हो गयी।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1604 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं 206 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में इस दौरान 24 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 984 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है। केरल में 448 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश में 955 और कर्नाटक में 463 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 29 और 18 लोगों की मौत हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 427 है और पांच लोगों की मौत हुुई है।
इसके अलावा पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोरोना के 491 मरीज और ठीक हुए , रिकवरी दर बढ़कर 20. 57 फीसदी हुई
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और कल 491 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद यह संख्या बढ़कर 4748 हो गई है जो 20़ 57 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह से कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है वह काफी सकारात्मक हैं और केन्द्र सरकार की कोशिश इस विषाणु के प्रसार को नियंत्रित करना है तथा ऐसे जिले जिनमें अभी तक कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है उन्हें ग्रीन जोन में ही बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज दिन में स्वास्थ्य मंत्री डा़ हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बातचीत कर राज्यों की तरफ से लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयासों के प्रति धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि जिन जिलों में कोरोना के अधिक मामले देखे जा रहे हैं अथवा जहां केसों के दुगना होने की दर अधिक हैं वहां अधिक सतर्कता बरती जाए और कंटेनमेंट प्रयासों पर जोर दिया जाए।
गौरतलब है कि देश में गुरूवार से आज तक कोरोना के 1684 नए मामले सामने आने के बाद कुल पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई है और अब तक कुल 718 लोगों की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार सुबह तक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हुई; संक्रमण के मामले 23,077 हुए
देश में शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या 23,077 तक पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह के बुलेटिन अनुसार, कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। एक मरीज विदेश चला गया था।
हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक कुल 23,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 23,077 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।
मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम से अब तक कुल 32 मौतें हुई हैं, जिनमें से 14 मौतें महाराष्ट्र में, नौ गुजरात में, तीन उत्तर प्रदेश में और दो-दो मौतें दिल्ली, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई हैं।
718 मौतों में से, 283 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 112 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 50, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27 मौतें हुई हैं।
उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में 24-24, तमिलनाडु में 20 और कर्नाटक में 17 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में 16 मौतें हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली है, जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।
मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बिहार में दो मौतें हुई हैं, जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।
हालांकि, विभिन्न राज्यों द्वारा गुरुवार को बताए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई पीटीआई तालिका के मुताबिक, देश में 722 मौतें हुई हैं।
मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह में अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमण के मामले 6,430 हो गए हैं, इसके बाद गुजरात में 2,624 मामले, दिल्ली में 2,376, राजस्थान में 1,964, मध्य प्रदेश में 1,699 और तमिलनाडु में 1,683 मामले हैं।
कोविड-19 मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 1,510, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में 514, केरल में 447, कर्नाटक में 445, जम्मू-कश्मीर में 427, पंजाब में 277 और हरियाणा में 272 मामले सामने आए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 153 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 90 मामले हैं। झारखंड में 53 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, उत्तराखंड में 47 और हिमाचल प्रदेश में 40 लोग संक्रमित हुए हैं।
छत्तीसगढ़ और असम में अब तक 36-36 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27 मामले, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 22, जबकि लद्दाख में 18 मामले सामने आए हैं।
मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं, जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात मामले हैं।
मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।