Home / स्वास्थ्य / शनिवार देर रात कोरोना के ढाई लाख के करीब संक्रमितों की संख्या होने और 6994 मौत के साथ भारत विश्व में सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंचा attacknews.in

शनिवार देर रात कोरोना के ढाई लाख के करीब संक्रमितों की संख्या होने और 6994 मौत के साथ भारत विश्व में सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 06 जून ।देश में शनिवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 2.45 लाख को पार कर गयी तथा भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से अधिक रही, जबकि मृत्यु दर केवल 0.41 प्रतिशत प्रति लाख है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे अधिक 9360 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245461 हो गयी और इस दौरान कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 345 लोगों की माैत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 6994 हो गयी है।

भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्पेन में 240978 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 27134 लोगों की मौत हुई है।

विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1901416 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 109215 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (6.14 लाख) , रूस (4.58 लाख), ब्रिटेन (2.86 लाख) और भारत(2.45 लाख) का स्थान है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 245962 मामलों की शनिवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है।

आज सुबह यह संख्या 236657 थी। अब तक कुल 117967 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 6994 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 120487 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 45 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और पुष्ट संक्रमित मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है,वह मात्र 5.2 प्रतिशत ही है और विश्व के अन्य देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है वहां भी संक्रमितों का लगभग यही प्रतिशत निकल रहा है।

देश में अब तक 4524317 नमूनों की जांच हुई है। केन्द्र सरकार देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और इसकी रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश से मिलकर कई कदम उठा रही है और इनकी उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। कोरोना से निपटने में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के कोराना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना के 1320 नये मामले, 761 की मौत

राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1320 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार से अधिक गया और इस दौरान 53 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 761 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1320 मामले आए और कुल संख्या 27654 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 10664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 349 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल 16229 मामले सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 708 थी और आज 53 मौत के आंकड़े आये जबकि ज्यादातर मौत के आंकड़े पहले के हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 83000 के करीब, 2969 की मौत

देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनोदिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 2739 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 82968 पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान 120 और लोगों की मौत से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2969 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 2243 लोग रोगमुक्त हुए है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 37390 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 42609 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली राज्य की राजधानी मुंबई में हालात सर्वाधिक गंभीर है।

वाणिज्यिक नगरी में अब तक 47354 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1577 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अब तक 19977 लोग स्वस्थ हुए हैं और फिलहाल 25800 सक्रिय मामले हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …