Home / स्वास्थ्य / भारत में शुभ संकेत: कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 14.75% से बढ़कर 17.48% हो गई,भारत में संक्रमितों की संख्या हुई 19 हजार के पार और मौत का आंकड़ा हुआ 600 के पार attacknews.in

भारत में शुभ संकेत: कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 14.75% से बढ़कर 17.48% हो गई,भारत में संक्रमितों की संख्या हुई 19 हजार के पार और मौत का आंकड़ा हुआ 600 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल ।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि के बीच राहत की बात यह है कि इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 14.75 प्रतिशत थी जो मंगलवार को बढ़कर 17.48 फीसदी हो गयी।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1329 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पास पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 44 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजे जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18985 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से अब तक 603 लोगों की मौत हुयी है।

इस दौरान कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 718 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3260 पर पहुंच गयी है।

देश में तीन ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। इनमें राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला भी शामिल हो गया है। इसके अलावा देश के 23 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 61 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोरोना के नये मामले सामने नहीं आ रहे हैं और अब इनमें चार जिले और जुड़ गये हैं जिनमें महाराष्ट्र के लातूर, उस्मानाबाद, हिंगोली और वासिम शामिल हैं।

इसके अलावा पहले हरियाणा का भिवानी जिला उन जिलों में शुमार था जहां पिछले 14 दिनों से कोई मामला नहीं था लेकिन अब वहां कोरोना वायरस का मामला देखने को मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों को उनके अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है क्योंकि अनेक रक्त विकारों जैसे थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और सिकल सेल एनीमिया में लगातार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ई-रक्त पोर्टल बनाया है। इस पर रक्त संबंधी जानकारी मिलती रहेगी।

मंगलवार सुबह तक देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 590 हुई, कुल मामले 18,601 हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं लिया और मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका , इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है।

कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

सोमवार शाम से अब तक कुल 31 लोगों की मौत हुई है। इनमें 11 राजस्थान में, नौ महाराष्ट्र में, चार गुजरात में और तेलंगाना, दिल्ली एवं तमिलनाडु में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है।

वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है।

पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16-16 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं।

बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है।

मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक झारखंड और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक 4,866 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली से 2,081, गुजरात से 1,939, राजस्थान में 1,576, तमिलनाडु में 1,520 और मध्य प्रदेश में 1.485 मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,184, तेलंगाना में 873 और आंध्र प्रदेश में 722 है। केरल और कर्नाटक दोनों राज्य से 408 मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392, जम्मू-कश्मीर में 368, हरियाणा में 254 और पंजाब में 245 हो गई है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 जबकि ओडिशा में 74 मामले हैं।

उत्तराखंड और झारखंड में 46-46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं।

केंद्र शासित क्षेत्रों चंडीगढ़ में कोविड-19 के 26, लद्दाख में 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 16 मामले हैं।

मेघालय में 11 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं।

वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में है।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा,“हमारे आंकड़े आईसीएमआर के साथ मिलान कर सामने रखे गए हैं।”

राजस्थान में करीब एक दर्जन जिलों में कोरोना फैलाव रूका

राजस्थान में कोरोना महामारी का कहर जारी है और राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक शहर इसके एपि सेंटर बन चुके हैं लेकिन राहत की बात यह है कि करीब एक दर्जन जिलों में इसका फैलाव नहीं हो पाया है वहीं अभी सात जिले इससे अछूते हैं।

चिकित्सा विभाग की सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 52 नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के 1628 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका सबसे ज्यादा कहर जयपुर में देखने को मिल रहा है जहां आज 34 नये मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 619 पहुंच गई है। इसी तरह इससे राज्य का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला है जहां इसके 265 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के दो तिहाई मरीजों की आयु 50 वर्ष से कम

वैश्विक महामारी कोविड-19 की देश का दूसरा हाटॅस्पाॅट बनी दिल्ली के संक्रमितों में चौकाने वाला तथ्य यह है की करीब दो तिहाई मरीजों की आयु 50 वर्ष से कम है।

दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार देर रात जो आंकडे आये हैं उनमें संक्रमितों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई।

आंकड़ों में 2069 मरीजों की आयु का जो वर्गीकरण है उनमें 1335 संक्रमित अर्थात 64.52 प्रतिशत 50 वर्ष या इससे कम उम्र के हैं। पचास से अधिक और 59 वर्ष की आयु वाले 334 अर्थात 16.14 प्रतिशत है। साठ वर्ष और ऊपर की आयु के 400 मरीज हैं जो 19.33 प्रतिशत है। बारह संक्रमितों की आयु का ब्यौरा लंबित है।

दिल्ली में कोरोना वायरस से 47 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

मृतकों में दस अर्थात 21.3 प्रतिशत पचास साल से कम उम्र के हैं। बारह अर्थात 25.5 प्रतिशत पचास वर्ष से अधिक 59 वर्ष से कम थी। शेष 25 अर्थात 53.2 प्रतिशत की साठ वर्ष या इससे ज्यादा थी।

राजधानी में 625 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसमें 26 आईसीयू और पांच वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली में 431 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 25900 कोरोना जांच की गई है। इसमें 19965 सरकारी और 6335 निजी प्रयोगशाओं में की गई है।

सरकारी प्रयोगशालाओं में जो जांच की गई हैं उनमें 1820 पाजिटिव आई हैं। निजी प्रयोशालाओं में 261 मामलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सरकारी प्रयोगशालाओं की 15181 और निजी की 5531 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस प्रकार कुल नमूनों में से 20712 की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 2711 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है जिसमें 2189 सरकारी और 522 निजी प्रयोगशालाओं में लंबित है।

देश के तीन जिलों में 28 दिनों से कोरोना का एक भी मामला नहीं

देश में तीन ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है जिनमें राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला भी शामिल हो गया है।

इसके अलावा देश के सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 61 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं और अब इनमें चार जिले और जुड़ गए हैं जिनमें महाराष्ट्र के लातूर, उस्मानाबाद, हिंगोली और वासिम शामिल हो गए हैं। इसके अलावा पहले हरियाणा का भिवानी जिला उन जिलों में शुमार था जहां पिछले 14 दिनों से कोई मामला नहीं था लेकिन अब वहां कोरोना का मामला देखने को मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों को उनके अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है क्योंकि अनेक रक्त विकारों जैसे थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और सिकल सेल एनीमिया में लगातार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने यह निर्देश दिया है। रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ई रक्त पोर्टल बनाया है। इस पर रक्त संबंधी जानकारी मिलती रहेगी।

इसे देखते हुए रेड क्रास ने राजधानी दिल्ली में 24 घंटे रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है जिसके टेलीफोन नंबर 011-23359379 , 9319982104 और 9319982105 है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति रक्त की आपूर्ति अथवा रक्तदान करने के लिए संपर्क कर सकता है।

उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 18601 हो गई है और इनमेें 77 विदेशी भी शामिल हैं। अब तक कुल मौतों की संख्या 590 हो गई है और कोरोना से कुल 3252 मरीज ठीक हो चुके हैं और यह दर बढ़कर 17़ 48 प्रतिशत है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …