Home / स्वास्थ्य / भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार हुआ,एक दिन में रिकार्ड 3 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हुए,मौत का आंकड़ा हुआ 1694 attacknews.in

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार हुआ,एक दिन में रिकार्ड 3 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हुए,मौत का आंकड़ा हुआ 1694 attacknews.in

नयी दिल्ली, 06 मई । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत भरी बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में निरंतर इजाफा जारी है और बुधवार को यह बढ़कर 28.7 फीसदी हो गयी।

देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को 28 फीसदी थी जबकि सोमवार को यह 27.45 प्रतिशत थी। रविवार को यह 27 फीसदी से अधिक थी जबकि गुरुवार को करीब 24.91 फीसदी थी। गत बुधवार को यह 24.52 प्रतिशत थी। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।

राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों की मृत्यु दर 3.4 फीसदी है जो पहले की तुलना में बेहद मामूली वद्धि मानी जा सकती है। मंगलवार को यह 3.3 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को संक्रमितों की मृत्यु दर 3.2 फीसदी थी। उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थिर रही थी। बुधवार को मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 28.71 फीसदी से अधिक हो गयी जबकि रोगियों की मृत्यु दर दशमलव एक वृद्धि के साथ 3.4 प्रतिशत हो गयी।

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2958 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गयी है तथा इस दौरान 126 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1694 हो गयी है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 49391 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1456 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 14183 पर पहुंच गयी है। देश में अभी कोरोना वायरस के 33514 सक्रिय मामले हैं।

इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को गुजरात और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात करके उन्हें कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से लड़ने में केन्द्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

डॉ हर्षवर्धन ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा,“ आइए हम सभी को मिलकर जल्द से जल्द मरीजों का पता लगाना है और उनका समय पर उपचार करना है ताकि मौतों की दर को कम किया जा सके।”

डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के साथ गुजरात के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन भाई पटेल और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में समय रहते कोेरोना संक्रमितों का पता लगाने और इनसे निपटने की तैयारियों पर चर्चा की।

दोनों राज्यों में कोराेना की स्थिति और इससे निपटनेे के लिए किए जा रहे उपायों पर प्रस्तुतिकरण देखने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के कुछ जिलों में उच्च मृत्यु दर पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें प्रभावी सर्विलांस,लोगों के संपर्क सूत्रों को पता लगाने और रोग के जल्द निदान पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है ताकि लोगों की मौतों को राेका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अचानक से हुए गंभीर श्वसन तंत्र संक्रमण (एसएआरआई) और इंफ्लूूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के मामलों की उपयुक्त जांच, परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि इन्हेें अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों को अपने यहां हो रही मौतों को कम करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में उपयुक्त ‘कंटेनमेंट’ रणनीति को लागू करने की आवश्यकता है तथा इसे प्राथमिकता के तौर पर लिया जाना चाहिए। इसके अलावा चरणबद्ध तरीके से समग्र प्रयास किए जाने की भी जरूरत है और दोनों राज्यों को केन्द्र सरकार की तरफ से जारी किये गये प्रोटोेकॉल का पालन करने की आवश्यकता है।।

देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप देशभर में तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 30932 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के सभी मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोरोना के मामले तीन हजार के आंकड़ें को पार कर गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49391 तक पहुंच गयी है जबकि इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1694 हो गया है। अब तक 14183 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश के 33 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य………………..संक्रमित….ठीक हुए….मौत

अंडमान-निकोबार……33………32………..0
आंध्र प्रदेश…………..1717……589………36
अरुणाचल प्रदेश……..1……..1……………0
असम………………..43……32………….1
बिहार………………..536…..142…………4
चंडीगढ़………………111…….21………….1
छत्तीसगढ़……………59…….36………….0
दिल्ली………………5104….1468………64
गोवा………………..7…………7…………..0
गुजरात……………6245……1381………368
हरियाणा………….548……..256………..6
हिमाचल प्रदेश…. 42………..38………….2
जम्मू-कश्मीर……..741……..320…………8
झारखंड……………125………33…………3
कर्नाटक…………..671……..331……….29
केरल……………..502……..462…………4
लद्दाख……………..41…………17………..0
मध्य प्रदेश………3049………1000……….176
महाराष्ट्र………….15525……2819……..617
मणिपुर…………….2………….2………….0
मेघालय…………..12………..10…………..1
मिजोरम…………..1…………0…………..0
ओडिशा…………..175………..60………..1
पुड्डुचेरी……………9…………..6………….0
पंजाब…………….1451……….133……….25
राजस्थान……….3158………1525……….89
तमिलनाडु………4058………1485………33
तेलंगाना………….1096………585………29
त्रिपुरा………………43………….2…………..0
उत्तराखंड…………61………..39…………1
उत्तर प्रदेश………2880……..987……….56
पश्चिम बंगाल…..1344……….364……….140
कुल संख्या……..49391…..14183……..1694

देश में कोरोना के रिकार्ड 2958 नये मामले, मृतकों की संख्या 1694 हुई

देशभर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 2958 नए मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 126 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1694 हो गयी है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 49391 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1456 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 14183 पर पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 984 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 15525 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 34 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 617 हो गयी है। वहीं राज्य में 2819 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 441 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 6245 हो गयी है तथा 49 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 368 पर पहुंच गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 206 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 5104 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और यह संख्या 64 पर बनी हुई है। जबकि अब तक कुल 1468 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 97 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 3158 हो गया। राज्य में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 89 हो गई है। तमिलनाडु में 508 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4058 हो गई तथा अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 3049 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 11 और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 176 हो गयी है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 104 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2880 हो गई है तथा कोरोना से छह और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 56 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 987 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 1096 हो गयी तथा मृतकाें की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह संख्या 29 पर बनी हुई है। केरल में इस अवधि में दो और नये मामले सामने आये है और संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है और मृतकों की संख्या में काई बढ़ोतरी नहीं हुई है यह संख्या चार पर बनी हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1717 और कर्नाटक में 671 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या क्रमश: 36 और 29 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 741 है और अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 140, इसके अलावा पंजाब में 25, हरियाणा में छह और बिहार में चार, झारखंड में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो तथा मेघालय, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कोरोना :असम चाय उद्योग को 500 करोड़ का नुकसा

कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान असम चाय बगान को 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।

राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “चाय उद्योग राज्य का सबसे बड़ा उद्योग है और नए सत्र की शुरुआत के दौरान लॉकडाउन हो गया जिससे चाय उद्योग पर भारी असर पड़ा है क्योंकि उनकी प्रमुख उत्पादन अवधि प्रभावित हुई है।”

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …