Home / स्वास्थ्य / भारत में तेजी से बढ़ी कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 4281 में से 1445 तब्लीगी जमाती,पूरे देश में 111 मौतें,319 स्वस्थ हुए attacknews.in

भारत में तेजी से बढ़ी कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 4281 में से 1445 तब्लीगी जमाती,पूरे देश में 111 मौतें,319 स्वस्थ हुए attacknews.in

नयी दिल्ली 06 अप्रैल । देश में सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 693 से अधिक मामले सामने आने के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 हो गई । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रविवार से सोमवार शाम तक देश में कोरोना के 693 से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक कोरोना से 111 लोगों की मौत हो गई है तथा एक प्रवासी व्यक्ति समेत 319 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक तबलीगी जमात के सभी मामलों को मिलाकर इस जमात से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या 1445 हो गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि अगर लिंग आधारित संक्रमण प्रतिशत की बात करें तो 76 फीसदी मामले पुरुषों में और 24 प्रतिशत मामले महिलाओं में पाए गये हैं। आयु के अनुसार 47 प्रतिशत संक्रमण के मामले 45 वर्ष से कम आयु, 34 प्रतिशत मामले 40 से 60 वर्ष और 19 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं। कोरोना वायरस से अब तक हुई 109 लोगों की मौत का प्रतिशत आंकड़ा दर्शाता है कि 73 प्रतिशत मौतें पुरुषों और 27 प्रतिशत मौतें महिलाओं में हुई हैं।

उन्होंने बताया कि जितनी मौतें हुई हैं उनमें 86 प्रतिशत मरीज ‘कोमोरबिडिटी ” की अवस्था में थे यानि इन मरीजों में मधुमेह, लंबे समय से चली आ रही गुर्दों की बीमारियां, दिल की बीमारियां भी थीं। इनमें 63 प्रतिशत मौतें बजुर्गों की हुई हैं और 37 प्रतिशत मौतें 60 वर्ष से कम आयु वर्ग की है। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं में इस तरह की बीमारियां थीं वे भी इसकी चपेट में आए हैं और इसे देखते हुए युवा वर्ग को सामाजिक दूरी तथा लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के कोरोना संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर पहुंचने संबंधी एक साक्षात्कार का स्पष्टीकरण देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा,“ उन्होंने जो बात कही है वह हमारे उन बयानों से भिन्न नहीं है और हम भी यही कहते आ रहे हैं कि अगर लिमिटेड मामले आते हैं तो हम “क्लस्टर कंटेनमेंट” यानी समूह उपचार रणनीति अपनाते हैं और अगर अधिक मामले सामने आते हैं तो हम उसके बारे में ‘एडवांस्ड’ रणनीति अपनाते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री गुलेरिया ने जो कहा है वह इसी बात से जुड़ा है और उनका कथन ‘लोकेलाइज्ड ट्रांसमिशन’ को लेकर है कि किसी खास क्षेत्र में केस अधिक पाए जा रहे हैं और आज हम स्टेज दो से तीन के बीच हैं और इसका अर्थ है कि हमें स्टेज तीन में पहुंचने से पहले सावधानी बरतनी है। इतने बड़े देश में अगर किसी भी क्षेत्र में अधिक मामले पाए जाते हैं तो उससे निपटने की हमारी स्पष्ट रणनीति है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार देश के 30 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-

राज्य……………………………….संक्रमित……………………………..ठीक हुए……………………………मौत
महाराष्ट्र…………………………….748…………………………………..56………………………………..45
तमिलनाडु………………………….571…………………………………..08…………………………………05
दिल्ली ……………………………..523…………………………………..19………………………………….07
तेलंगाना …………………………..321……………………………………34…………………………………07
केरल ……………………………..314…………………………………….55…………………………………02
राजस्थान …………………………274……………………………………21………………………………….00
उत्तर प्रदेश ………………………305……………………………………21………………………………….03
आंध्र प्रदेश ………………………226……………………………………01………………………………….03
मध्य प्रदेश ………………………165……………………………………00………………………………….09
कर्नाटक ………………………….151……………………………………12………………………………….04
गुजरात…………………………….144……………………………………22………………………………….12
जम्मू-कश्मीर……………………..109…………………………………..04…………………………………..02
हरियाणा……………………………84…………………………………..25……………………………………01
पश्चिम बंगाल ……………………80……………………………………10…………………………………..03
पंजाब………………………………76……………………………………04…………………………………..06
बिहार………………………………32……………………………………00……………………………………01
उत्तराखंड …………………………26…………………………………….04……………………………………00
असम ……………………………..26…………………………………….00…………………………………….00
ओडिशा …………………………..21……………………………………..02……………………………………00
चंडीगढ़ …………………………..18……………………………………..00…………………………………..00
लद्दाख …………………………….14………………………………………10…………………………………..00
हिमाचल प्रदेश …………………..13………………………………………02…………………………………..01
अंडमान-निकोबार………………..10………………………………………00………………………………….00
छतीसगढ़ …………………………10………………………………………08…………………………………..00
गोवा ……………………………….07……………………………………..00……………………………………00
पुड्डुचेरी …………………………….05……………………………………..01……………………………………00
झारखंड…………………………….04……………………………………..00……………………………………00
मणिपुर …………………………….02……………………………………00…………………………………….00
मिज़ोरम ……………………………01……………………………………00…………………………………….00
अरुणाचल प्रदेश…………………..01……………………………………00……………………………………..00
कुल ………………………………..4281…………………………………319…………………………………….111

बस्ती में दो और कोरोना पाजीटिव, कुल सात

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और व्यक्तियों के मिलने से जिले में पीड़ितों की संख्या सात हो गई है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा फखरे यार हुसैन ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित जिस व्यक्ति की पिछले दिनो गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। उसके दो रिश्तेदारों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद जिले में कोरोना पाजीटिव की संख्या सात तक पहुंच गई है।

बिहार में कोरोना पॉजिटिव का नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 32

बिहार में पिछले 36 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 32 बनी हुई है।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 32वां मरीज ब्रिटेन से लौटे भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार निवासी 65 वर्षीय वृद्ध हैं। स्वाब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही उनके परिवार के सदस्य समेत कुल 11 लोगों को आशंका के आधार पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, रविवार को 706 संदिग्धों की स्वाब जांच कराई गई लेकिन रिपोर्ट में किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। वहीं, अबतक कुल 2981 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है। इनमें से 2495 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 32 लोगाें काे संक्रमित पाया गया है।

झारखंड में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार

झारखंड की राजधानी रांची में एक और महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने आज यहां महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित 54 वर्षीय महिला राजधानी के हिंदीपीढ़ की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि राज्य की पहली पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से यह महिला संक्रमित हुई है। इससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

सचिव ने बताया कि महिला मरीज शनिवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में जांच कराने पहुंची थी। महिला को आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

आंध्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 266

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या में वृद्धि जारी है और राज्य में अब तक कुल 266 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और इससे अब तक तीन लोगों की मौत हुयी है।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि रविवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह नौ बजे तक 14 नये मामले सामने आए।

राजस्थान में कोरोना पोजिटिव की संख्या 274 पर पहुंची

राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के आज आठ नये मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 274 हो गयी है।

चिकित्सा विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह डूंगरपुर में एक पोजिटिव के परिवार का 11 वर्षीय बालक और एक गुजरात के गोधरा से लौटे 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। उधर झुंझुनू में 18 से 65 वर्ष तक उम्र के पांच और लोग पोजिटिव पाये गये हैं। कोटा में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की पूर्वान्ह करीब 11 बजे मौत हो गयी। उसे कल दोपहर में न्यूमोनिया, बुखार होने पर भर्ती कराया गया था। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन उसके इलाके में कुछ तबलीगी जमात के लोग चिन्हित किये गये थे। हालांकि जांच में वे सभी निगेटिव पाये गये थे। उनके परिजनों ने बताया है कि उन जमातियों से उनका किसी तरह सम्पर्क नहीं हुआ है।

विभागीय सू्त्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में, पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में दो, भीलवाड़ा, बीकानेर में 10, चुरु में 10, दौसा में तीन, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 92, जैसलमेर के पोकरण में एक, झुंझुनू में 23, जोधपुर में 20, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 18, उदयपुर में चार, नागौर में एक और कोटा में एक कोरोना पोजिटिव हैं।

सूत्रों ने बताया कि इनमें 22 ईरान से लाये गये नागरिक, दो इटैलियन और 239 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।

गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले, कुल 144

गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के अहमदाबाद में 11 सहित 16 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 144 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने सोमवार को बताया कि राज्य में अहमदाबाद के 11 सहित कुल 16 नये मामले सामने आने से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 144 हो गयी है। अहमदाबाद में 11, वडोदरा में दो, सूरत, महेसाणा और पाटण में एक-एक मामले आये है। इनमें से तीन पुरुषों ने दिल्ली यात्रा की थी। फिलहाल दो अहमदाबाद और एक महेसाणा में है। छह लोगों ने राजस्थान यात्रा की है जो अभी अहमदाबाद में हैं। सात स्थानीय लोग हैं।

महाराष्ट्र में कोराेना से 45 लोगोें की मौत,787 संक्रमित

महाराष्ट्र में सोमवार को 33 और लोगों के कोरोना संक्रमण से पाजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 787 हो गया है। राज्य में काेरोना संक्रमण से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जो नए मामले सामने आए हैं उनमें पुणे से 19, मुंबई से 11 और सतारा, अहमदनगर तथा वसाई से एक-एक मामला शामिल है। राज्य में 33 नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 787 हो गई है। मुंबई में कोरोना से संक्रमित सबसे अधिक 190 पाजिटिव केस आए हैं।

राज्य में कोराेना की महामारी को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में अपने वार्षिक वेतन का 30 प्रतिशत देने की घोषणा की है।

राजस्थान के बाईस ज़िलों में फैला कोरोना वायरस

राजस्थान में कोरोना वायरस ने राजधानी जयपुर सहित बाईस ज़िलों में अपने पैर पसार चुका है और इसके नियंत्रण के लिए कई जिलों में कर्फ्यू एवं भीलवाड़ा शहर में महाकर्फ्यू लगा रखा है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार आज सुबह नौ बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में जयपुर में सर्वाधिक 92 कोरोना वायरस के मरीज हैं जिनमें सबसे ज्यादा रामगंज क्षेत्र के हैं। प्रदेश में आज आठ नये मामले सामने आने से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 274 पहुंच गई हैं। रामगंज में कोरोना मरीज सामने आने के बाद गत 27 मार्च को रामगंज सहित शहर के परकोटे में सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जयपुर में अब तक 1967 लोगों के नमूने जांच के लिए प्राप्त किए गए।

कर्नाटक में कोरोना के 12 नये मामलों की पुष्टि

कर्नाटक में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 12 नये मामलों की पुष्टि होने के कारण राज्य में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है,। राज्य में इससे अब तक चार लोगों की मौत हुई है और 18 लोग इससे ठीक हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में जिन नये मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें सात मामले मैसुरू, तीन मामले बेंगलुरु और दो मामले बगलकोट जिले के हैं।

हरियाणा में कोरोना मामलों की कुल संख्या पहुंची 87

हरियाणा में कोरोना से संक्रमित मरीजों के आज 11 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी कुल संख्या बढ़ कर 87 तक पहुंच गई है। वहीं इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 15 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज यहां जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई और इस तरह राज्य कोरोनों के सक्रिय मामले अब 70 हैं। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 17502 तक पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों की संख्या 702 हो गई है। ऐसे में विदेश से लौटे और कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये कुल 18204 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 4114 लोगों से क्वारंटाईन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 14090 लोग निगरानी में हैं। राज्य में कोरोना जैसे लक्ष्णों को लेकर 538 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 2184 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 1639 नेगेटिव तथा 87 पॉजिटिव पाये गये। 458 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 87 पॉजिटिव मरीजों में से 15 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है तथा दो ही मौत हुई है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …