नयी दिल्ली 29 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मंगलवार शाम से अब तक 1813 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 71 लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1008 हो गयी है।
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 31787 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 770 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7797 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 728 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9318 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 31 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 हो गयी है। वहीं राज्य में 1388 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
एक और पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 226 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 3774 हो गयी है तथा 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 181 पर पहुंच गयी है। राज्य में अब तक 434 मरीज ठीक भी हुए हैं।
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंं स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 206 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3314 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुयी है और यह पिछले दो दिनों से 54 पर ही बरकरार है जबकि अब तक कुल 1078 मरीजों को
उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2561 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या छह बढ़कर 119 हो गयी। राज्य में भी अब तक 377 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2364 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से पांच और लोगो मौत हुई और मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। राज्य में 768 मरीज ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 121 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2058 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। राज्य में 1168 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 72 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2115 हो गई है तथा मृतकों की संख्या पांच बढ़कर 36 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 477 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1332 और कर्नाटक में 532 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 20 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1012 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुयी है। केरल में 486 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 565 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 22, पंजाब में 19, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा इसके संक्रमितों की संख्या 32 हजार के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत भरी बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार को बढ़कर 24.52 प्रतिशत हो गयी जो मंगलवार को 23.44 फीसदी थी।
देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर सोमवार को 22.53 फीसदी थी जबकि पिछले शनिवार को यह 20.88 फीसदी थी। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।
राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों में मृत्यु दर 3.1 फीसदी पर ही बनी हुयी है। बुधवार को मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 24.52 फीसदी हो गयी जबकि रोगियों की मृत्यु दर पहले की तरह 3.1 प्रतिशत पर ही बनी हुई है।
देश में मंगलवार शाम से अब तक 1813 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 71 लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1008 हो गयी है।
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 31787 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोग तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 770 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7797 तक पहुंच गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर बढ़कर 11.3 दिन हो गई है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के केन्द्र सरकार के प्रयासों को दर्शाता है। कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों का वैश्विक औसत जहां सात प्रतिशत है वहीं यह भारत में मात्र तीन प्रतिशत है तथा इसमें 86 प्रतिशत मामले अन्य बीमारियों से जुड़े रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के दोगुना होने की दर 3़ 2 दिन थी।
डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को देश के लायंस क्लब इंटरनेशनल के वालंटियर और पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि देश में कोरोना वायरस से जितनी मौतें हुई हैं उनमें मरीजों को अन्य बीमारियां थी जिन्हें चिकित्सा भाषा में ‘को-मोर्बिडिटी’ कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि इस समय देश में 0.33 प्रतिशत मरीज वेंटीलेटर पर हैं और 1.5 प्रतिशत ऑक्सीजन सपोर्ट तथा 2.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में है जो देश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का परिचायक है। अगर किसी तरह की कोई और स्थिति उत्पन्न होती है तो हमारे यहां आइसोलेशन बेड, वेंटीलेटर, पीपीई और मॉस्क की पूरी तरह से उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में इस समय 288 सरकारी और 97 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालायें कोरोना वायरस की जांच में लगी हुई हैं और रोजाना 60 हजार परीक्षण किए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में सरकार इसे बढ़ाकर एक लाख टेस्ट प्रतिदिन करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश और विदेशों में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने का काम जारी है और इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन फिलहाल कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है और ये दोनों की ‘सामाजिक वैक्सीन’ हैं। इसके अलावा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय कईं नवाचार परियोजनाओं पर काम कर रहा है जिनसे जांच प्रकिया में और तेजी लाई जा सकेगी।
तीन राज्यों में कोरोना से 70 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 50 फीसदी
देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से अब तक क्रमशः 400, 181 और 120 संक्रमितों की मौत हो गयी है जो देश भर में कोरोना से हुई मौतों का करीब 70 प्रतिशत है। इन राज्यों में संक्रमितों की कुल संख्या 15,449 जो कुल संक्रमितों का लगभग 50 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,332 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1007 हो गया है। वहीं अब तक 7696 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य………………..संक्रमित….ठीक हुए….मौत
अंडमान-निकोबार……33………15………..0
आंध्र प्रदेश…………..1259……258……….31
अरुणाचल प्रदेश……..1……..1……………0
असम…………………38……27…………….1
बिहार…………………366…..64………….2
चंडीगढ़………………56…….17………….0
छत्तीसगढ़……………38…….34………….0
दिल्ली………………3314….1078……….54
गोवा………………..7…………7…………..0
गुजरात……………3744……434………181
हरियाणा………….310……..209………..3
हिमाचल प्रदेश…..40………..25………….1
जम्मू-कश्मीर……..5465……..176…………8
झारखंड……………103……….17…………..3
कर्नाटक…………..523……..207……….20
केरल……………..485……..3590…………4
लद्दाख……………..22…………16………..0
मध्य प्रदेश………2387………377……….120
महाराष्ट्र………….9318……..1388……..400
मणिपुर…………….2………….2………….0
मेघालय…………..12………..0…………..1
मिजोरम…………..1…………0…………..0
ओडिशा…………..118………..38………..1
पुड्डुचेरी……………8…………..3………….0
पंजाब…………….322……….71………..19
राजस्थान……….2364………768……….51
तमिलनाडु………2058………1168………25
तेलंगाना………….1004……….321………26
त्रिपुरा………………2………….2…………..0
उत्तराखंड…………54………..33…………0
उत्तर प्रदेश………2053……..462……….34
पश्चिम बंगाल…..725……….119……….22
कुल संख्या……..31332…..7696……..1007