Home / स्वास्थ्य / गुरुवार देर रात भारत 2,97,001 कोरोना मरीजों के साथ विश्व में सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पहुंचा,देश में स्वस्थ होने की दर 49.21 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत हुई attacknews.in

गुरुवार देर रात भारत 2,97,001 कोरोना मरीजों के साथ विश्व में सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पहुंचा,देश में स्वस्थ होने की दर 49.21 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 11 जून ।भारत विश्व में सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पहुंचा, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या ब्रिटेन से अधिक हो गई है जो चौथे स्थान पर था। ‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 2,97,001 मामलों की गुरुवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी से 8473 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,86,579 थी और मृतकों का आंकड़ा 8102 था।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात को 2.97 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 49.21 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर केवल 2.82 प्रतिशत रही।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डा़ॅ बलराम भार्गव ने गुरुवार को कहा कि भारत के छोटे जिलों में कोरोना वायरस का प्रसार एक प्रतिशत से भी कम हुआ है इसलिए देश में निश्चित रूप से कोरोना का सामुदायिक संक्रमण का स्तर नहीं देखा जा रहा है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 2,97,001 मामलों की गुरुवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी से 8473 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,86,579 थी और मृतकों का आंकड़ा 8102 था।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के अनुसार देश में इस समय कोरोना के 1,42,439 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,46,074 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है। यहां इस संक्रमण से अब तक 2003930 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 113038 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ब्राजील में अब तक 772416 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 39680 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा संक्रमितों की संख्या 501800 हो गयी है जबकि 6522 लोगों ने जान गंवाई है।

ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 292854 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41364 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतेगा: सरकार

केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और वह इस जंग को जीतेगा। उसने कहा कि भारत ने उन्हीं सिद्धातों को अपनाया जिसे चीन ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए अपनाया था लेकिन उसका अनुभव भिन्न है क्योंकि यह बीमारी यात्रा के जरिए आयी और विभिन्न बिंदुओं को प्रभावित किया।

उच्चाधिकार प्राप्त ग्रुप वन के अध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन कोविड-19 फैलने का अनुभव करने वाला पहला देश था तथा वहां यह एक खास प्रांत तक सीमित था और बाद में कुछ अन्य शहरों में फैला।

मामलों की संख्या को सीमित रखने के लिए भारत और चीन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछे गए एक सवाल पर पॉल ने कहा कि अंकुश पाने के लिए चीन ने जो सिद्धांत अपनाए, वे बिल्कुल वहीं हैं जो भारत ने अपनाए हैं जैसे एक दूसरे से दूरी तथा अन्य औषधीय उपाय।

पॉल ने कहा, ‘‘ लेकिन , याद रखिए जब यह बीमारी एक बार चीन से बाहर निकल गयी तो पूरी दुनिया को बिल्कुल अलग तरीके से इस महामारी का मुकाबला करना था क्योंकि यह यात्रा के जरिए आयी थी और यह हमारे देश समेत सभी देशों में विभिन्न प्रवेश मार्गेां से आयी।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन दिनों देश के कोरोना मरीजों की तुलना विश्व के अन्य देशों से की जा रही है लेकिन इस तरह की तुलना करना बेमानी है क्योंकि उन देशों की आबादी और यहां की आबादी में काफी अंतर हैं। कईं बार इस तरह की तुलना भ्रम पैदा करती है और मुख्य ध्यान इस तरह की संक्रामक बीमारी से निपटने पर हैं ना कि यह देखना कि विश्व के देशों की तुलना में हमारे यहां कितने मामले हैं। अगर तुलना ही करनी है तो उसी देश से की जानी चाहिए जिसकी आबादी बराबर है क्योंकि तुलना हमेशा बराबर के आधार पर की जाती है।

श्री अग्रवाल ने देश में सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर एक सवाल के जवाब में कहा कि यह शब्द संशय पैदा करने वाला है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कभी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है और देश में भी इस समय सामुदायिक संक्रमण का स्तर नहीं देखा जा रहा है। कोरोना के मामले कुछ राज्यों के खास क्षेत्रों में अधिक देखे जा रहे हैं और उनके लिए कंटेनमेंट योजना बनाई जा रही है तथा इस योजना के पहले भी बेहतर परिणाम मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के धारावी में कुछ दिनों पहले तक काफी मामले देखे जा रहे थे लेकिन वहां सघन कंटेनमेंट रणनीति अपनाई गई है और पिछले पांच दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस समय देश में आंकड़ों में उलझने के बजाय मरीजों के बेहतर इलाज को प्राथमिकता दी जानी जरूरी है और यही केन्द्र सरकार का भी लक्ष्य हैं।

दिल्ली में कोरोना के रिकाॅर्ड 1877 नये मामले, मृतकों की संख्या 1085 पहुंची

राजधानी में कोरोना संक्रमण ने पिछले 24 घंटों में अब तक का सबसे रौद्र रुप दिखाया और 1877 रिकार्ड नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार को तथा रिकॉर्ड 65 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या एक हजार को पार कर गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1877 रिकार्ड मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 34687 पर पहुंच गई। नये मामले अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

आंकड़ों में मृतक 65 बताये गये हैं और कुल संख्या 1085 बताई गई है। हालांकि कल के 984 की तुलना में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या में 101 की बढ़ोतरी हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में वायरस से आज 486 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 12731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । फिलहाल राजधानी में 20871 मामले सक्रिय हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 16241 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 271516 लोगों की कोरोना की जांच की गई। कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 216 हो गई।

दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना बेड 9444 हैं जिसमें से 5096 भरे हुए हैं जबकि 4348 बेड खाली हैं।

आईसीयू बेड और वेंटिलेटर कुल 584 हैं जिसमें 318 पर मरीज हैं जबकि 266 रिक्त हैं।

मुंबई में कोरोना के मामले 54000 के पार, 1954 की मौत

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है तथा पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1418 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात 54000 के पार हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वाणिज्यिक नगरी में अब तक 54085 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1954 हो चुकी है। मुंबई में 515 संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24209 पहुंच गयी है। राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 44.76 फीसदी है।फिलहाल मुंबई में कोरोना के 27922 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में भी कोरोना के इतने मामले नहीं सामने आये हैं जितनी कि वाणिज्यिक नगरी से सामने आये हैं। तमिलनाडु में संक्रमितों की कुल संख्या 38716 ही है जबकि कुल 349 लोगों की मौतें हुयी हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 97000 के पार, 3590 की मौत

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 3607 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात बढ़कर 97000 के पार पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97648 हो गयी है। इस दौरान 152 और लोगों की इस महामारी से मौत होने से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3590 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1562 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 46078 हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 47980 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …