Home / स्वास्थ्य / भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,84,482 हुई,17,322 की मौत,महाराष्ट्र में भयावह स्थिति-1.75 लाख हुई संक्रमितों की संख्या,देश में मरीजों की रिकवरी दर 59.24प्रतिशत हुई attacknews.in

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,84,482 हुई,17,322 की मौत,महाराष्ट्र में भयावह स्थिति-1.75 लाख हुई संक्रमितों की संख्या,देश में मरीजों की रिकवरी दर 59.24प्रतिशत हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 30 जून । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात 5.82 लाख की संख्या को पार कर गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ती जा रही है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.97 फीसदी रही। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 फीसदी रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 58.56 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.04 फीसदी थी। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.13 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.08 प्रतिशत रही।

गुरुवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.72 रही जबकि मृत्यु दर महज 3.12 फीसदी रही। बुधवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.31 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत रही।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,84,482 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 566840 थी। अब तक कुल 345070 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 17,322 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 220024 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में महामारी के मामलों या रोगियों का जल्द पता लगने, समय पर परीक्षण एवं निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का व्‍यापक रूप से पता लगाने और प्रभावकारी नैदानिक प्रबंधन या उपचार की बदौलत इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्‍या को कम करने में मदद मिली है। यह कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध, पूर्व-निर्धारित और अत्‍यंत सक्रिय नजरिया अपनाने का भी एक प्रमाण है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,10,292 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 86,08,654 हो गयी है।

केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1049 हो गयी है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नमूनों की जांच की जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 86,08,654 हो गयी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 87 हजार के पार, निषिद्ध क्षेत्र 440 हुए

कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप झेल रही राजधानी दिल्ली में मंगलवार को नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में हुआ इजाफा चिंता बढ़ाने वाला रहा।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2199 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 87360 हो गई। इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या पांच बढ़कर 440 पर पहुंच गई।

इस दौरान 62 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2742 हो गई।

दिल्ली में 23 जून को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3947 नये मामले सामने आए थे। सोमवार को 2084 नये मामले थे। पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि इस दौरान 2113 मरीज ठीक भी हुए और अब तक 58348 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या 26270 रही।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 531752 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 18179 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9585 और रैपिड एंटीजेन जांच 7595 थीं। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 27986 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 13611 हैं जिसमें से 5912 पर मरीज हैं जबकि 7749 खाली हैं।होम आइसोलेशन में 16240 मरीज हैं।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 90000 के पार, 1201 की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 3943 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 90000 के पार पहुंच गयी। इसके साथ ही संक्रमण के मामले में यह राज्य देश भर में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.53 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.33 प्रतिशत है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 90167 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 60 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1201 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 2325 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 50074 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 38892 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आ गया था लेकिन सोमवार को 86000 से अधिक मामलों के साथ ही यह दिल्ली को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ गया था। दिल्ली में सोमवार तक संक्रमितों की संख्या 85161 थी।

हरियाणा में कोरोना के 338 नये मामले, कुल संख्या 14548 पहुंची, 236 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सायं तक 338 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14548 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 236 लोगों की मौत हो चुकी है और 9972 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4340 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.63 प्रतिशत, रिकवरी दर 68.55 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 87, फरीदाबाद 143, रोहतक 28, करनाल 20, कैथल 11, झज्जर और कुरूक्षेत्र आठ-आठ, पलवल सात, जींद छह, पानीपत पांच, हिसार चार, रेवाड़ी और सिरसा तीन-तीन, महेंद्रगढ़ दो तथा नूंह, पंचकूला और यमुनानगर में एक-एक मामला आया।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 1.75 लाख के करीब, 7800 से अधिक की मौत

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 4878 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात बढ़कर 1.75 लाख के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अवधि में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 174761 हो गयी है। इस दौरान 245 और लोगों की इस महामारी से मौत होने से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7855 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1951 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 90911 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 52.02 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 4.49 प्रतिशत है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 75979 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …