Home / स्वास्थ्य / महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना से 71.03 प्रतिशत मौतें,देश में 24 घंटे में रिकार्ड 331 लोगों की मौत,संक्रमण के 9987 नये मामले,दिल्ली में साढ़े पांच लाख हो सकती हैं संक्रमितों की संख्या attacknews.in

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना से 71.03 प्रतिशत मौतें,देश में 24 घंटे में रिकार्ड 331 लोगों की मौत,संक्रमण के 9987 नये मामले,दिल्ली में साढ़े पांच लाख हो सकती हैं संक्रमितों की संख्या attacknews.in

नयी दिल्ली 09 जून । देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तराेत्तर बढ़ने से इस अवधि में सर्वाधिक 9987 नये मामले सामने आये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9987 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 266598 हो गयी जबकि इस बीमारी से 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 129917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 129215 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 109 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 88528 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3169 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1661 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 40975 हो गयी है।

देश में 9,987 नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 2,66,598, मृतकों की संख्या 7,466 : मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई।

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’

कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं।

मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देश में अब तक कुल 7,466 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,169 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजारत में 1,280, दिल्ली में 874, मध्य प्रदेश में 414, पश्चिम बंगाल में 405, तमिलनाडु में 286, उत्तर प्रदेश में 283, राजस्थान में 246 और तेलंगाना में 137 लोगों की मौतें हुईं।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 75, कर्नाटक में 64 और पंजाब में 53 लोगों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में 45, हरियाणा में 39, बिहार में 31, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में सात लोगों की मौत हुई।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच और असम तथा छत्तीसगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हुई है। वहीं मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 88,528 मामले महाराष्ट्र से है। इसके बाद तमिलनाडु में 33,229, दिल्ली में 29,943, गुजरात में 20,545, उत्तर प्रदेश में 10,947, राजस्थान में 10, 763 और मध्य प्रदेश में 9,638 है।

वहीं पश्चिम बंगाल में 8,613, कर्नाटक में 5,760, बिहार में 5,202, हरियाणा में 4,854, आंध्र प्रदेश में 4,851, जम्मू-कश्मीर में 4,285, तेलंगाना में 3,650 और ओडिशा में 2,994 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 2,663, असम में 2,776, केरल में 2,005 और उत्तराखंड में 1,411 लोग संक्रमित हैं है।

झारखंड में 1,256, छत्तीसगढ़ में 1,160, त्रिपुरा में 838, हिमाचल प्रदेश में 421, गोवा में 330 और चंडीगढ़ में 317 मामले हैं।

मणिपुर में संक्रमण के 272, पुडुचेरी में 127, नगालैंड में 123 मामले हैं। लद्दाख में 103, अरुणाचल प्रदेश में 51, मिजोरम में 42, मेघालय में 36, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं। वहीं दादर-नगर हवेली में 22 और सिक्किम में सात मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उनके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से किया जा रहा है।

दिल्ली में आगामी दिनों मे साढ़े पांच लाख हो सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

जानलेवा कोरोना विषाणु की गिरफ्त में बुरी तरह जकड़ चुकी दिल्ली के लिये राहत भरी खबर है कि राजधानी में इसके संक्रमण का अभी सामुदायिक प्रसार शुरू नहीं हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में प्रकोप तेजी से बढ़ेगा और संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख तक पहुंच सकती है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के मौजूद अधिकारियों ने बताया दिल्ली मेंं अभी कोरोना वायरस का सामुदायिक फैलाव नहीं हुआ है, इसलिए बैठक पर इस मुद्दे पर चर्चा की अभी कोई जरुरत नहीं है।

दोनों ने आने वाले दिनों में दिल्ली में वायरस की भयावह तस्वीर पेश करते हुए कहा कि 31 जुलाई तक राजधानी में कोरोना के मामले साढ़े पांच लाख तक पहुंच सकते हैं जिसके लिए 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने कहा 15 जुलाई तक सवा दो लाख मामले और अस्पतालों में 33 हजार बेड की आवश्यकता होगी।

श्री सिसोदिया ने कहा कि 15 जून तक 44 हजार मामले होने पर 6600 बेड की जरूरत पडेगी जबकि 30 जून तक एक लाख मामले होने पर पंद्रह हजार बेड की आवश्यकता पड़ेगी।

दिल्ली सरकार और राजधानी के निजी अस्पतालों में केवल राजधानी के लोगों के इलाज के फैसले को उपराज्यपाल के पलटे जाने पर श्री सिसोदिया ने कहा कि श्री बैजल ने फैसला बदलने से पहले क्या कुछ समीक्षा आदि करवाई लेकिन उनके पास ( श्री बैजल) के पास इसका कोई जबाब नहीं था।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का फैसला बदलने के बाद दिल्ली की बिगड़ी हालात की जिम्मेदारी कौन लेगा, इसका जबाब भी उपराज्यपाल के पास नहीं था।
दोनों ने कहा सरकार ने दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए बाहरी राज्यों के मरीजों को इलाज नहीं करने का निर्णय लिया था।

श्री जैन ने कहा दिल्ली में तेजी से कोरोना फैल रहा है। दिल्ली में 50 प्रतिशत बाहरी राज्यों के मरीज आते हैं। बड़े अस्पताल में तो 70 प्रतिशत बाहरी मरीज होते है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्लस्टर और छोटी कॉलोनियों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ,लेकिन अभी सामुदायिक संक्रमण की हालत नहीं हुई है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 29 हजार 943 मामले आ चुके हैं। फिलहाल यहां 17712 सक्रिय मामले हैं और 874 की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना से 71.3 प्रतिशत मौतें

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से अब तक 5323 मरीजों की मौत हो चुकी है जो कि कुल मौतों का 71.3 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9987 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 266,598 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 7,466 लोगों की मौत हुई है तथा 129,215 लोग स्वस्थ हुए हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …