स्वस्थ होने की दर 48.25 फीसदी, मृत्यु दर 2.81 प्रतिशत
नयी दिल्ली 08 जून । देश में सोमवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 2.65 लाख को पार कर गयी तथा अब भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर मौजूद ब्रिटेन की ओर तेजी से बढ़ रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48.25 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर केवल 2.81 प्रतिशत रही।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से अधिक रही जबकि मृत्यु दर केवल 2.79 प्रतिशत रही थी।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 265740 मामलों की सोमवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 256611 थी। अब तक कुल 128894 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 7473 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 129358 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
भारत ने शनिवार की रात संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया था और अब यह तेजी से चौथे स्थान पर मौजूद ब्रिटेन की ओर बढ रहा है। स्पेन में 241717 लोग संक्रमित हैं। हालांकि स्पेन में मृतकों की संख्या भारत की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है। स्पेन में 27136 लाेगों की मौत हो चुकी है।
विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1946555 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 110689 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (6.91 लाख) , रूस (4.76 लाख), ब्रिटेन (2.88 लाख) और भारत (2.65 लाख) का स्थान है। स्पेन के बाद इटली का स्थान है जहां इस महामारी से 33964 लाेगों की मौत हुई है तथा 2.34 लाख लोग संक्रमित हैं।
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब पौने 48 लाख टेस्ट हो चुके हैं और संक्रमित मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है, वह मात्र 5.2 प्रतिशत ही है और विश्व के अन्य देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है वहां भी संक्रमितों का लगभग यही प्रतिशत निकल रहा है।
देश के दस राज्यों के 38 जिलों के 45 नगर निगमों में कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है और इन जिलों में कोरेाना से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबद्ध अधिकारियों से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक की। इन राज्यों में महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड़ और मध्यप्रदेश हैं।
स्वास्थ्य सचिव प्रति सूदन, आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी राजेश भूषण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन राज्यों के संबद्ध जिलों के जिलाधिकारियों, निगम आयुक्तों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, जिला अस्पताल अधीक्षकों और मेडिकल कालेजों के प्रिंसीपलों तथा नगर निगमों और नगर पालिकाओं के अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान शहरी सघन क्षेत्रों में कोरेाना संक्रमण को रोकने के उपायों, घर घर जाकर सर्वेक्षण करने, त्वरित जांच और इसके बाद आइसोलेशन की प्रकिया तथा पुष्ट मामलों के चिकित्सकीय प्रबंधन और प्रभावित क्षेत्रों में कंटेनेमेंट रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले अधिक पाए जा रहे हैं वहां लोगों के अधिक परीक्षण किए जाएं और उनके संपर्क सूत्रों का पता लगाकर उपयुक्त कंटेनमेंट रणनीति अपनाई जाए । ऐसे क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को स्पष्ट रूप से परिभाषित कर कोरोना नियंत्रण उपाय किए जाने पर भी जोर दिया गया है।
बैठक में भी जोर दिया गया कि ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इलनेस’और ‘इंफ्लएंजा लाइक इलनेस ’जैसे मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाए और इस तरह के मामलों में अधिक से अधिक परीक्षण किए जाएं और जो लोग पाजिटिव पाएं जाते हैं उनका तत्काल उपचार किया जाए ताकि मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) देश में कोरेाना के कुल 4774434 नमूनों की जांच कर चुका है और पिछले 24 घंटों में 108048 नमूनों की जांच की गई है। इस कार्य में सरकारी क्षेत्र की 540 और निजी क्षेत्र की 231 प्रयोगशालाएं नमनों की जांच कर रही हैं।
बहरहाल, आंकड़ों के मुताबिक रात नौ बजकर 35 मिनट तक दो लाख 57 हजार 777 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे और मृतकों की संख्या 7468 हो गई थी। यह आंकड़ा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से जारी आंकड़ों पर आधारित है।
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक रात नौ बजकर 45 मिनट तक भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2.60 लाख है और मरने वालों की संख्या 7263 है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक 48 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दस राज्यों के 38 जिलों के 45 नगर निकायों से कहा कि संक्रमण पर लगाम कसने और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए वे हर घर में सर्वेक्षण करने पर ध्यान केंद्रित करें, तुरंत जांच करें और सक्रिय निगरानी उपाय बरतें। इन दस राजयों में कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।
केंद्र के अनलॉक-1 के दिशानिर्देशों के तहत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां खुले। हालांकि झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र ने सावधानी बरतते हुए अपने यहां इन प्रतिष्ठानों को खुलने की अनुमति नहीं दी।
कुछ राज्यों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई के उपायों के तय दिशानिर्देशों के तहत होटलों को फिर से खुलने की अनुमति दी।
ममता बनर्जी सरकार ने एक जून को पाबंदियों में राहत देते हुए पूजा स्थलों को खोलने और जूट, चाय और निर्माण क्षेत्रों को पूरी तरह से काम से करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन बंगाल ने भी 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में, मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठान खोल दिए गए हैं। सरकारी दफ्तरों ने 70 फीसदी हाजिरी के साथ काम करना शुरू कर दिया है और अधिकतर निजी कार्यालय भी लगभग सामान्य की तरह काम कर रहे हैं।
असम और बिहार में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां खोल दिए गए। बहरहाल, झारखंड में धर्मस्थल और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर खोला गया, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात बरती गई। अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर की नींव रखी जाएगी जिससे मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी। यह जानकारी मंदिर न्यास के एक प्रवक्ता ने दी।
उत्तराखंड में अधिकतर मंदिरों के कपाट खुले। हालांकि, प्रख्यात चारधाम और देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मंदिर बंद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से स्मारकों को खोलने की केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बावजूद राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में एएसआई के जिन स्मारकों में पूजा स्थल स्थित हैं वे बंद रहेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में भी मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल लोगों के लिए खुले।
कई शहरों में यातायात जाम देखने को मिला लेकिन मॉल और रेस्तरां में लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने लोगों को चेताया कि वे कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और सामाजिक दूरी, हाथ साफ करने और मास्क लगाने जैसे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें।
देश में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया था लेकिन राज्य में संक्रमण पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया। हालांकि, पिछले महीने जब दूसरे राज्यों से लोग विशेष रेलगाड़ियों और बसों तथा विदेशों से विमानों से राज्य में पहुंचे तो संक्रमण फिर से बढ़ गया।
केरल में सोमवार को 91 नये मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई। वहीं मालदीव से लौटे एक व्यक्ति की वायरस से मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।