Home / स्वास्थ्य / रविवार देर रात भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,54,340 हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 7,117, साथ ही स्वस्थ होने की दर 48.25 प्रतिशत हुई attacknews.in

रविवार देर रात भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,54,340 हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 7,117, साथ ही स्वस्थ होने की दर 48.25 प्रतिशत हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 07 जून । देश में रविवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या ढाई लाख को पार कर गयी तथा भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से अधिक रही, जबकि मृत्यु दर केवल 2.79 प्रतिशत रही।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 254340 मामलों की रविवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 246628 थी। अब तक कुल 122738 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 7117 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 124472 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में जहां ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं वहीं स्पेन में 241550 लोग संक्रमित हैं हालांकि स्पेन में मृतकों की संख्या तीन गुना से भी अधिक है। भारत में अब तक जहां सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है वहीं स्पेन में 27135 लाेगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 48 घंटों के दौरान संक्रमण के कुल 19858 मामले सामने आये हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1922054 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 109811 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (6.72 लाख) , रूस (4.67 लाख), ब्रिटेन (2.87 लाख) और भारत (2.54 लाख) का स्थान है। स्पेन के बाद इटली का स्थान है जहां इस महामारी से 33846 लाेगों की मौत हुई है तथा 234801 लोग संक्रमित हैं।

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 46 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और संक्रमित मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है, वह मात्र 5.2 प्रतिशत ही है और विश्व के अन्य देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है वहां भी संक्रमितों का लगभग यही प्रतिशत निकल रहा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने भी काेरोना मरीजों की जांच के लिए लगातार प्रयोगशालाओं की संख्या में इजाफा किया है और इस समय देश में 531 सरकारी प्रयोगशालाएं और 228 निजी प्रयोगशालाएं नमूनों की जांच कर रही हैं। पिछले 24 घंटाें में 142069 नमूनों की जांच हुई है और अभी तक देश में 4666,386 नमूनों की जांच हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के 1282 नये मामले, मृतकों की संख्या 800 के पार

राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1282 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पहुंच गया और 51 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार देर रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1282 मामले आए और कुल संख्या 28936 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 10999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 335 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल 17125 मामले सक्रिय हैं।

कल तक कोरोना के 27654 मामले थे और मृतकों की संख्या 761 थी।

बंगाल में कोरोना मामले 8100 के पार, 396 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी धीरे-धीरे गंभीर रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 449 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 8100 के पार पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कोरोना से अब तक 8187 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 396 हो गयी है। इस दौरान 184 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3303 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 4488 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 86,000 के करीब, 2970 की मौत

देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3007 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 86,000 के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गयी है। इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2970 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1924 लोग रोगमुक्त हुए है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 39314 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 43691 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली राज्य की राजधानी मुंबई में हालात सर्वाधिक गंभीर है।

वाणिज्यिक नगरी में अब तक 48774 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1577 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अब तक 21190 लोग स्वस्थ हुए हैं और फिलहाल 26007 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार

तमिलनाडु में बीते आठ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 8000 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को कोविड-19 का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया। राज्य में महामारी से अब तक 269 लोगों की जान भी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को 20 वर्षीय एक लड़की समेत 18 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,515 नए मामले सामने आए जिनसे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,667 पहुंच गई।

इस वायरस से संक्रमित 604 लोग रविवार को स्वस्थ हुए और इसके साथ ही राज्य में अब तक 16,999 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 14,396 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विभाग ने बताया कि संक्रमण के 1,515 नए मामलों में से 18 लोग विभिन्न राज्यों या विदेशों से लौटे हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि चेन्नई जिले में राज्य में सर्वाधिक 1,155 नए मामले सामने आए और इसके साथ जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22,149 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक पड़ोसी वेल्लोर जिले से 20 वर्षीय एक लड़की को 31 मई को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह जून को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और उसी दिन उसकी मौत हो गई।

राज्य में अब तक महामारी से हुई कुल 269 मौत में से 212 मामले प्रदेश की राजधानी से हैं।

प्रदेश में अब तक पांच लाख 66 हजार जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से रविवार को ही 15,671 जांच की गईं।

नगालैंड में प्रार्थना स्थल, होटल बंद रहेंगे

नगालैंड में हाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिली है और उसने तय किया है कि ईसाई बहुल इस राज्य में प्रार्थनास्थलों और होटलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटलों और रेस्तरां को सोमवार से फिर से खोलने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी।

प्रमुख सचिव (गृह) अभिजीत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नगालैंड के मुख्य सचिव द्वारा चार मई को लॉकडाउन को लेकर जारी किये गए दिशानिर्देश अगले आदेश तक बरकरार रहेंगे।

मुख्य सचिव द्वारा चार मई को जारी अधिसूचना में कहा गया था, “सभी प्रार्थनास्थल जनता के लिये बंद रहेंगे और धार्मिक समारोहों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।”

यह अधिसूचना राज्य में बंद को बढ़ाने के लिये जारी की गई थी।

अधिसूचना के मुताबिक, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और फंसे हुए लोगों के लिये छोड़कर राज्य में सभी आतिथ्य सेवाओं पर रोक रहेगी।

नगालैंड में मई के अंत तक कोरोना वायरस के मामले नहीं मिले थे लेकिन देश के दूसरे हिस्सों से उसके निवासियों के लौटने के बाद यहां मामले तेजी से बढ़े हैं।

राज्य में 25 मई तक तीन मामले थे, वहीं सात जून को इनकी संख्या बढ़कर 118 पहुंच चुकी थी। 110 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग ठीक हो चुके हैं

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …