नयी दिल्ली, 08 अगस्त । देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति के बीच शनिवार को देर रात तक 65,994 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 21.50 लाख से अधिक हो गयी तथा 868 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 43,446 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 69 फीसदी के करीब पहुंच गयी।
विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात तक 65 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 21,52,858 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 10,869 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,29,957 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 49,325 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 14,76,994 पर पहुंच गयी।
इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 68.66 फीसदी हो गयी जो शुक्रवार तक 68.32 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर 2.01 फीसदी रही।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 61,537 मामले आने से इनकी संख्या 20,88,612 हो गयी थी। शुक्रवार को 62,538 मामले सामने आये थे।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सर्वाधिक 12,822 नये मामले सामने आये, जबकि दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में इसके बाद 10,080 मामले, कर्नाटक में 7,178 मामले, तमिलनाडु में 5883 नये मामले, उत्तर प्रदेश में 4,660 मामले , बिहार में 3,992, पश्चिम बंगाल में 2,949 मामले, तेलंगाना में 2256 मामले तथा असम में 2,218 नये मामले सामने आये।
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 1159 की बढ़ोतरी होने से सक्रिय मामले 1,47,048 हो गये तथा 275 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 17,367 हो गया। इस दौरान 11,081 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,262 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 832 बढ़ने से सक्रिय मामले 85,486 हो गये हैं। राज्य में अब तक 1,939 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9,151 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,29,615 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
सायंकाल तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 21.08 लाख के पार थी
देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति के बीच शनिवार की देर शाम संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार हो गयी और मृतकाें की संख्या 42,798 पर पहुंच गयी थी ।
सायं काल तक राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 21,841 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढंकर 21,08,705 हो गयी। इस दौरान अब तक सक्रिय मामलों में 3178 की बढ़ोतरी के साथ यह 6,22,266 हो गयी ।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 15,514 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 14,43,183 लाख पर पहुंच गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 61,537 मामले आने से इनकी संख्या 20,88,612 हो गयी थी। शुक्रवार को 62,538 मामले सामने आये थे।
देश में कोरोना रिकवरी दर 68.32 प्रतिशत
देश भर में पिछले 24 घंटे में 48,900 कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 68 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 68.32 प्रतिशत हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को को कहा कि कंटेनमेंट जोन चिह्नित करने, कोरोना जांच की गति बढ़ाने, आइसोलेशन और संक्रमण के उपचार की दिशा में केंद्र और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के सम्मिलित और प्रभावी प्रयासों से देश में कोरोना रिकवरी दर में लगातार हो रहा है और इसके कारण होने वाली मौत की दर में गिरावट आ रही है।
मंत्रालय का कहना है कि प्रभावी सर्विलांस और कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की संख्या में बढ़ोतरी से संक्रमितों को तत्काल चिह्नित कर लिया जाता है और इसी वजह से उनके लक्षणों के अनुसार उनका उपचार शुरु हो जाता है। संक्रमण के कारण गंभीर रुप से बीमार मरीजों का क्लीनिकल प्रबंधन समय पर हो पाता है जिससे वैश्विक तुलना में भारत में प्रति दस लाख आबादी यहां संक्रमण के 1,469 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत प्रति दर लाख आबादी 2,425 है।
मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सात अगस्त को कुल 48,900 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 14,27,005 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 61,537 नये मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 48,900 संक्रमित रोगमुक्त हुए और 933 मरीजों की मौत भी हुई जिससे देश में कोरोना के सक्रिय मामले में मात्र 11,704 की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 6,19,088 हो गया।
सात अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 10,906 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 7,594, तमिलनाडु में 6,488, कर्नाटक में 3,951, उत्तर प्रदेश में 3,432, पश्चिम बंगाल में 2,037, ओडिशा में 1,810, असम में 1,585, गुजरात में 1,370 , तेलंगाना में 1,091, राजस्थान में 1,064, दिल्ली में 1,108, बिहार में 945, केरल में 814, हरियाणा में 804, झारखंड में 797, मध्यप्रदेश में 719 और जम्मू कश्मीर में 510 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र में कोरोना के 10,328 नये मामले, करीब 2.18 लाख संक्रमित
आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 10,080 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 2.18 लाख के करीब पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,17,040 हो गयी है। इस दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,939 तक पहुंच गया है।
इस अवधि में 9,151 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 1,29,615 तक पहुंच गयी है। सूत्रों के मुताबिक अभी 85,486 सक्रिय मामले हैं और सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। पिछले सप्ताह आंध्र में लगातार तीन दिनों तक 10 हजार से अधिक मामले सामने आये थे जिसके बाद यह दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
तमिलनाडु में कोरोना के 5,883 नये मामले, 118 और की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,883 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2,90,907 हो गयी तथा 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,808 हो गयी।
मार्च में कोरोना महामारी फैलने के बाद लगातार छठे दिन शनिवार को भी 100 से अधिक मौतें दर्ज की गयीं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मरने वालों में 81 की मौत सरकारी अस्पतालों में तथा 37 अन्य की निजी अस्पतालों में मौत हुई। नये मामलों में 17 अन्य देशों तथा राज्यों से विमान या सड़क मार्ग के जरिए आने वाले लोग शामिल हैं।
राज्य में फिलहाल 53,481 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 67,553 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसके साथ ही कुल जांच की संख्या बढ़कर 31,55,619 हो गयी है।
इस दौरान 5,043 मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ्य लोगों की संख्या बढ़कर 2,32,618 हो गयी है।
राजधानी चेन्नई में लगातार दूसरे दिन 1000 से कम मामले दर्ज किये गये। पिछले 24 घंटों के दौरान 986 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,124 हो गयी है।
गौरतलब है कि पूरे देश में संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 12,822 नये मामले, पांच लाख से अधिक संक्रमित
देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,822 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर पांच लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 11,081 मरीजों के स्वस्थ होने से 3.38 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 5,03,084 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 275 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17,367 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,38,262 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़ कर 67.26 फीसदी पहुंच गई जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.49 प्रतिशत पर आ गई।
सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,47,048 रही जो शुक्रवार को 1,45,889 रही थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण मामले, रिकवरी दर पर असर
दिल्ली में कोरोना वायरस के नये मामलों में फिर इजाफे से चिंता बढ़ने लगी है।
इस सप्ताह के शुरु में नये मामले एक हजार से कम आने और स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से राहत नजर आने लगी थी किंतु अब संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं तो स्वस्थ होने वालों की संख्या उसकी तुलना में कम रहने से रिकवरी दर भी कम हुई है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1404 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 1,44,127 पर पहुंच गई। सात अगस्त को नये मामले 1192 आए थे। इस दौरान 1130 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,29,362 हो गया।
देश में दिल्ली का स्थान रिकवरी वाले सर्वाधिक राज्यों में है। दिल्ली की रिकवरी दर गत दिवस 89.84 की तुलना में मामूली घटकर 89.75 प्रतिशत पर आ गई।
इससे पहले चार अगस्त को केवल 674 नये मामले सामने आये थे जबकि तीन अगस्त को भी एक हजार से कम 805 ही थे।
दिल्ली में कोराेना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कल के 23 की तुलना में आज घटकर 16 रही। राजधानी में यह जानलेवा वायरस 4098 की जान ले चुका है।
राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज एक बढ़कर 478 हो गई ।
दिल्ली में सक्रिय मामले भी गत दिवस के 10,409 से बढ़कर आज 10,667 हो गये। कुल सक्रिय मामलों में से 5372 होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों के 13,527 बेड में से 10,469 खाली हैं जबकि 3058 पर मरीजों का उपचार चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में 24,642 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई। दिल्ली में कुल जांच 11,68,295 हो चुकी हैं। दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 61 हजार से ऊपर 61,489 हो गया है।