नयी दिल्ली, तीन जून । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से अब तक 217 लोगों की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103 लोगों की मौत हुई है । इसके बाद राजधानी दिल्ली में 33, गुजरात में 29, तमिलनाडु में 13 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच, तेलंगाना में चार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, केरल, चंडीगढ़, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 5,815 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में 2,465 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में 1,092, दिल्ली में 556, मध्य प्रदेश में 364, पश्चिम बंगाल में 335, उत्तर प्रदेश में 222 और राजस्थान में 203 लोगों की मौत हो गई।
तमिलनाडु में अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में 92 और आंध्र प्रदेश में 64, कर्नाटक में 52, पंजाब में 46, जम्मू-कश्मीर में 33, बिहार में 24, हरियाणा में 23, केरल में 11 तथा ओडिशा और उत्तराखंड में सात-सात लोगों की मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और झारखंड में कोविड-19 से पांच-पांच, असम में चार तथा मेघालय, छत्तीसगढ़ और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही किसी अन्य बीमारी के शिकार थे।
देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 72,300 मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद 24,586 मामले तमिलनाडु, दिल्ली में 22,132 और गुजरात में 17,617 मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में संक्रमण के 9,373, मध्य प्रदेश में 8,420, उत्तर प्रदेश में 8,361 और पश्चिम बंगाल में 6,168 मामले हैं। वहीं बिहार में संक्रमण के 4,155, आंध्र प्रदेश में 3,898, कर्नाटक में 3,796, तेलंगाना में 2,891 मामले हैं। जम्मू-कश्मीर में 2,718, हरियाणा में 2,652, पंजाब में 2,342, ओडिशा में 2,245, असम में 1,513, केरल में 1,412 और उत्तराखंड में 1,043 लोग संक्रमित हैं।
वहीं झारखंड में 712, छत्तीसगढ़ में 564, त्रिपुरा में 468 और हिमाचल प्रदेश में 345 मामले हैं। छत्तीसगढ़ में 301, मणिपुर में 89, पुडुचेरी में 82 और लद्दाख में 81 लोग संक्रमित हैं।
गोवा में कोरोना वायरस से 79, नगालैंड में 49, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 33 लोग संक्रमित हैं।
मेघालय में 27, अरुणाचल प्रदेश में 22 और मिजोरम में 13 लोग संक्रमित हैं।
दादर-नगर हवेली में चार और सिक्किम में एक मामले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इन आकंड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े मिलान और पुष्टि का विषय हैं।
देश के तीन राज्यों और दिल्ली में 65.28 प्रतिशत कोरोना मरीज
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 135521 लोग संक्रमित हो चुके हैं , जो देश में अब तक इस महामारी की चपेट में आई कुल आबादी का 65.28 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8909 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 207615 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 5815 लोगों की मौत हुई है तथा 100303 लोग स्वस्थ हुए हैं।