नयी दिल्ली, 20 अप्रैल। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने वालों की संख्या 17656 हो गई है, जबकि सरकार के अनुसार इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा दोगुुना होने का समय पहले 3.4 दिन था जो अब बढ़कर 7.5 दिन हो गया है।
इस जानलेवा विषाणु के कारण देश में अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लॉकडाउन के बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा,“ लाॅकडाउन से पहले देश में कोरोना के केस के दोगुना होने की दर 3.4 थी जो लॉकडाउन के बाद 7.5 दिन हो गई है। ”
उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल ने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 17265 है और रविवार से अब तक 1553 नये मामले सामने आये हैं तथा इसी अवधि में 36 और लोगोंं की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 543 हो गया है। इसके अलावा कल 316 लोगों के और ठीक हो जाने से अब तक 2546 लाेग इस बीमारी से उबर चुके हैं और यह 14.75 प्रतिशत हो गई है जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों में पूर्णबंदी से संबंधित दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों से इन्हें सख्ती से लागू करने को कहा है। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि गृह मंत्रालय को पता चला है कि कुछ राज्य अपने यहां ऐसी गतिविधियां शुरू करने के आदेश जारी कर रहे हैं जिनकी गृह मंत्रालय द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में अनुमति नहीं दी गयी है।
उन्होंने कहा है कि वह एक बार फिर से सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि संशोधित दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये और पूर्ण बंदी के सभी नियमों को लागू किया जाना चाहिए। गृह सचिव ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने भी गत 31 मार्च को सभी राज्यों को आदेश दिया था कि वे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शब्दश: पालन कराया जाए।
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से सिर्फ मुख्य कार्य को संचालित करने के लिए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशोें के अनुसार कर्मचारियों की सेवाओं लेने के लिए कहा है।
कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4203 हो गयी है। इस महामारी के कारण राज्य में अब तक 223 हुई है और 507 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, जहां अब तक कुल 2003 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा 45 लोगों की मृत्यु हुई है। राजधानी में कुल 290 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद गुजरात में सबसे अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है और गृह मंत्रालय ने इस बार में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल को जूना अखाड़ा के दो साधुओं को कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस घटना में शामिल दोषियोें को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडिया कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और आशांका जताई जा रही है कि इनकी संख्या बढ़ सकती है।
शिव सेना नेता और बृहनमुंबई नगर निगम स्वास्थ्य समिति सदस्य अमेय घोले ने कहा कि 167 पत्रकारों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किये गये थे, जिनमें से 53 पत्रकार संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमित पत्रकारों की संख्या बढ़ सकती है। इन 53 पत्रकारों में रिपोर्टर, समाचार चैनलों के कैमरामैन और फोटो पत्रकार भी शामिल हैं।
गुजरात में कोरोना के संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई और 108 नये मामले संक्रमित पाये गए हैं,
गुजरात में अकेले अहमदाबाद में 91 हॉटस्पॉट हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1939 हो गयी तथा इससे आठ और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 71 हो गयी जबकि 131 लोगों को स्वस्थ हाेने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
तमिलनाडु और राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ाेतरी देखी गयी है। तमिलनाडु में सोमवार को दो और लोगों कीे मौत हो गई और मरने वालों कीे संख्या 17 हो गई इसके अलावा 49 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1520 हो गई और जबकि 46 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या 457 हो गई है।
राजस्थान में आज कोराेना पॉजिटिव के 57 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1535 पहुंच गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है। राज्य में कोराना के कुल मरीज 1176 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है तथा 129 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 233 हो गई है और अभी तक तीन लोगों की मौत हो गयी है और 87 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों 14 नये मामलों के सामने आने से संक्रमितों की संख्या 350 हो गई है और अभी तक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है और 56 लोगों को अभी तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कर्नाटक में सोमवार को 13 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 408 पहुंच गई है और कोरोना वायरस के संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई है और 111 लोगाें को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 75 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 722 तक पहुंच गयी। राज्य में अभी तक कोरोना के संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो गई और उपचार के बाद 92 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बिहार में अभी तक कोरोना के 96 मामले सामने आये है और कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है और 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
ओडिशा में अभी तक कोरोना के 68 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और राज्य में इस वायरस के संक्रमण से एक की मौत हो गई है और 24 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शाम को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4203 हो गयी है। इस महामारी के कारण राज्य में अब तक 223 हुई है और 507 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां अब तक कुल 2003 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा 45 लोगों की मृत्यु हुई है। राजधानी में कुल 290 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद गुजरात में सबसे अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गुजरात में अब तक 1851 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 67 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में इस बीमारी से 106 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1478 हो गया। राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है।
तमिलनाडु में 105 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1478 हो गई हैं तथा मृतकों की संख्या 15 है। वहीं 183 लोग ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1485 हो गई है तथा इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 74 हो गया है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1176 हो गई है तथा 17 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 873 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से कुल 21 लोगों की मौत हुई है। केरल में 402 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 722 और कर्नाटक में 394 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 20 और 16 लोगों की जान गयीं हैं।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 390 हो गयी है और पांच लोगों की इससे मौत हुुई है।
कोरोना से 24 घंटे में 36 मौत हुयी और संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आये : स्वास्थ्य मंत्रालय
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल ।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण के कारण एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17,265 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2546 (14.75 प्रतिशत) हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 543 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित किये जाने के कारण देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। अग्रवाल ने इसे कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये सकारात्मक संकेत बताते हुये कहा कि 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के पहले राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों की संख्या 3.4 दिन में दोगुनी हो रही थी, अब 19 अप्रैल तक के विश्लेषण के आधार पर यह दर 7.5 दिन हो गयी है।
इस दौरान गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि देश में संक्रमण मुक्त इलाकों में सोमवार से लॉकडाउन में आंशिक छूट दिये जाने के मद्देनजर मंत्रालय स्थिति की सतत निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिन शहरों में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं उनमें इसका पालन सुनिश्चित कराने में मदद और स्थिति के आकलन के लिये मंत्रालय ने छह अंतर मंत्रालयी समूह गठित किये हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं होने और लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन नहीं हो पाने वाले जिलों में ये समूह भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि छह सदस्यीय समूह के प्रतिनिधि राजस्थान में जयपुर, मध्य प्रदेश में इंदौर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और 24 परगना और महाराष्ट्र में मुंबई एवं पुणे सहित कुछ अन्य जिलों में जाकर वस्तुस्थिति की समीक्षा कर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि समूह में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन सहित अन्य संबद्ध क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि इसका मकसद मौजूदा संकट से निपटने के बारे में राज्यों के साथ विशेषज्ञता को साझा करना है।
अग्रवाल ने राज्यों में संक्रमण फैलने की गति में सुधार आने की जानकारी देते हुये बताया कि देश के 18 राज्य ऐसे हैं जो मरीजों की संख्या दोगुनी होने के मामले में राष्ट्रीय औसत से काफी आगे निकल गये हैं। अग्रवाल ने इसे संक्रमण फैलने की गति में गिरावट का स्पष्ट संकेत बताते हुये कहा कि आठ से 20 दिन तक की अवधि में जिन राज्यों में मरीजों की संख्या दोगुना हो रही है उनमें दिल्ली में (8.5 दिन), कर्नाटक (9.2 दिन), तेलंगाना (9.4 दिन), आंध्र प्रदेश (10.6 दिन), जम्मू कश्मीर (11.5 दिन), छत्तीसगढ़ (13.3 दिन), तमिलनाडु (14 दिन) और बिहार (16.4 दिन) शामिल हैं।
अग्रवाल ने कहा कि जिन राज्यों में मरीजों की संख्या 20 से 30 दिन में दोगुना हो रही है उनमें अंडमान निकोबार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम उत्तराखंड और लद्दाख शामिल हैं। जबकि मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर ओडिशा में 39.8 दिन और केरल में 72.2 दिन पर पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि देश में तीन जिलों (पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडागु और उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल) में 28 दिनों से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, राजस्थान में डूंगरपुर और पाली, गुजरात में जामनगर और मोरबी तथा उत्तरी गोवा जिलों में पिछले 14 दिन से संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुयी है। ऐसे जिलों की कुल संख्या 59 हो गयी है।
श्रीवास्तव ने कहा गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिये भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में राज्यों को कुछ इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन होने की घटनाओं का जिक्र करते हुये स्पष्ट निर्देश भी दिये गये हैं कि इसका पालन सुनिश्चित करने के लिये सख्ती बढ़ा सकते हैं लेकिन लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में ढील कतई नहीं दे सकते।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने केरल सरकार द्वारा संशोधित दिशानिर्देश बनाने पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि किसी भी राज्य स्थिति में सुधार को देखते हुये केन्द्रीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करना चाहिये।
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित डाक्टर की मृत्यु
मुरादाबाद, से खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे चिकित्सक की जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है। इसके साथ ही जिले में कोविड 19 से मरने वालों की तादाद तीन हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद के ताजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक रहे मृतक डाक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ताजपुर (बिलारी)का अस्पताल 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। अस्पताल में तैनात छह चिकित्सकों के साथ 23 लोगों के स्टाफ को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया था। मुरादाबाद निवासी पॉजिटिव डाक्टर के दो भाई, भाभी और उनके बच्चों समेत 21 लोगों को आईएफटीएम में क्वारंटीन किया गया था। बाद में जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि होने के बाद डाक्टर की हालत लगातार बिगडती चली गई और रविवार देर रात उनकी मृत्यु हो गयी।
महाराष्ट्र में 53 मीडिया कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को संवाददाता और फोटोग्राफर सहित 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमित पाये गये।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी 53 मीडियाकर्मियों को क्रिटिकल सेंटर में भेजा जाएगा और निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
श्रीनगर में महिला फोटो पत्रकार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के एक युवा महिला फोटो पत्रकार मसरत जाहरा को आपराधिक इरादे से फेसबुक पर राष्ट्र-विरोधी पोस्ट अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
महिला पत्रकार को गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है जो घाटी में अन्य पत्रकारों में से एक महिला पत्रकार है।