Home / राष्ट्रीय / देश के 66 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं, देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16116 हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 519 attacknews.in

देश के 66 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं, देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16116 हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 519 attacknews.in

नयी दिल्ली 19 अप्रैल । देश के 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिससे पता चलता है कि संबंधित राज्य सरकारें अपने स्तर पर बेहतर काम कर रही हैं।

केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी का माहे और कर्नाटक राज्य के कोडागु जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 28 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इन दो जिलों के अलावा देश में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 54 और ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस के नए मरीज सामने नहीं आए हैं और इनमें अब दस और नए जिले जुड़ गए है जिनमें बिहार का गया और सारण, उत्तरप्रदेश का बरेली, पंजाब का फतेहगढ़ साहिब रूपनगर, हरियाणा का भिवानी,हिसार और फतेहाबाद असम का कछार और लखीमपुर शामिल हैं।

देश में कोरोना का पहला मामला कर्नाटक के त्रिशूर जिले में सामने आया था तथा रविवार को संक्रमित आखिरी व्यक्ति के ठीक होने के बाद इसने खुद को कोविड मुक्त कर लिया है।

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से फैले इस वैश्विक महामारी की चपेट में त्रिशूर का नाम तब सामने आया था जब वुहान में पढ़ने वाली एक छात्रा 30 जनवरी को वहां से लौट कर आयी थी। कोरोना से संक्रमित उस छात्रा को ठीक होने के बाद 20 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केन्द्र सरकार की कोशिश यही है कि कोरोना वायरस से निपटने में हर स्तर पर अधिक सतर्कता बरती जाए। कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए वैक्सीन तथा ड्रग के क्षेत्र में आज केन्द्र सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है जिसमें नीति आयोग के सदस्य प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार सह अध्यक्ष हैं और इसमें आयुष, विज्ञान और तकनीकी विभाग, जैव प्राैद्योगिकी, सीएसआईआर, आईसीएमआर,डीआरडीओ ड्रग कंट्रोलर और महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं इसके सदस्य हैं के प्रतिनिधि शामिल हैं और इनका मकसद इस अकादमिक, औद्योगिक जगत और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में हो रहे नए नवाचारों को बढ़ाना है। इसके तहत देश में वैक्सीन का विकास करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है जो वैक्सीन के विकास के नए आयामों की तलाश करेगी।

इसबीच देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और 1324 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16116 हो गयी तथा 31 और लोगों की मौत के बाद अब तक इस वायरस के संक्रमण से 519 लोगों की मौत हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में संक्रमण के अब तक कुल 16116 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 77 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 519 हो गया है।

इसबीच कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 287 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 2302 पर पहुंच गयी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, 519 की मौत

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और 1324 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16116 हो गयी तथा 31 और लोगों की मौत के बाद अब तक इस वायरस के संक्रमण से 519 लोगों की मौत हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में संक्रमण के अब तक कुल 16116 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 77 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 519 हो गया है।

इसबीच कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 287 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 2302 पर पहुंच गयी है।

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 328 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 3651 हो गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 10 लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 211 हो गयी है। राज्य में 365 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं।

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 186 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 1893 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। राजधानी में कुल 72 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इसके बाद गुजरात में संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि देखी गयी और यह 332 नये मरीजों के साथ 1604 हो गयी तथा 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 58 पहुंच गयी है।

मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी गयी और वहां 52 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1407 हो गयी है जबकि राज्य में एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 70 हो गयी है।

तमिलनाडु में 49 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1372 हो गई हैं तथा राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में 122 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 1351 हो गया है। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी और 11 पर रही।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है और वहां अब तक 1084 लोग संक्रमित हुए हैं तथा तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 17 पर पहुंच गया है।

दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में अब तक 844 लोग संक्रमित हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। केरल में 400 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।

वहीं आंध्र प्रदेश में 603 और कर्नाटक में 384 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 15 और 14 लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 341 है और पांच लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में 12, हरियाणा में तीन, बिहार और झारखंड में दो-दो तथा ओडिशा, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कोरोना: गुजरात में एक दिन में 12, महाराष्ट्र में 10 की मौत

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही और इन तीन राज्याें में मृतकों की कुल संख्या 334 हो गयी है जो देश में कोरोना से हुई मौतों के कुल आंकड़े का लगभग 66 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15712 हो गयी थी तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 507 तक पहुंच गया था । अब तक 2231 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी ।

मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-

राज्य………………..संक्रमित….ठीक हुए…..मौत

आंध्र प्रदेश …………603………42………..15
अंडमान निकोबार……14……….11…………0
अरुणाचल प्रदेश……..1………..0……………0
असम………………..35…………12………….1
बिहार………………..86………..37…………2
चंडीगढ़……………..23…………10………….0
छत्तीसगढ़ ………….36………..24…………0
दिल्ली ………….1893………..72…………42
गोवा …………………7………….6………….0
गुजरात……………1376………..93………..53
हरियाणा ………….225………43……………3
हिमाचल प्रदेश……..39……….16…………..1
जम्मू-कश्मीर……….341………51………….5
झारखंड……………..34………..0……………2
कर्नाटक……………384………104…………..14
केरल………………400……..257……………3
लद्दाख……………….18……….14……………0
मध्य प्रदेश………….1407……127………….70
महाराष्ट्र……………..3651……365………211
मणिपुर…………………2………..1…………0
मेघालय………………11…………0…………1
मिजोरम………………1………….0…………0
नागालैंड……………..0………….0…………0
ओडिशा ……………61……….24…………1
पुड्डुचेरी ………………7………….3………….0
पंजाब …………….202………..27………..13
राजस्थान ……….1351………183………..11
तमिलनाडु……….1372……..365………..15
तेलंगाना…………..809……..186………..18
त्रिपुरा ………………..2…………1………….0
उत्तराखंड ………….42…………9…………0
उत्तर प्रदेश…………969………86………..14
पश्चिम बंगाल …….310………62……….12
कुल……………..15712…..2231……..507

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 12,974 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,230 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है।

इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

शनिवार शाम से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महाराष्ट्र के 10, गुजरात के पांच, पश्चिम बंगाल के दो, कर्नाटक और मध्य-प्रदेश का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 507 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 211 लोगों की मौत हुई। उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई।

संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 मौतें हुई हैं जबकि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 14-14 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है।

देश में संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में 3,651, उसके बाद दिल्ली में 1,893, मध्य प्रदेश में 1,407 और गुजरात में 1,376 हैं।

तमिलनाडु में 1,372 ,राजस्थान में 1,351 और उत्तर प्रदेश में 969 मामले हैं।

कोरोना वायरस के तेलंगाना में 809 मामले हैं, आंध्र प्रदेश में 603 और केरल में 400 मामले हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 384, जम्मू कश्मीर में 341, पश्चिम बंगाल में 310, हरियाणा में 225 और पंजाब में 202 मामले हैं।

बिहार में संक्रमण के 86 और ओडिशा में 61 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 42 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं। असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के झारखंड में 34 मामले, चंडीगढ़ में 23 और लद्दाख में 18 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14 मामले सामने आए हैं।

इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

हालांकि वेबसाइट के मुताबिक आंकड़ों के राज्यवार ब्यौरे की अभी जांच और पुन: पुष्टि बाकी है।

वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि नगालैंड के एक संक्रमित व्यक्ति को असम भेजा गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए