नयी दिल्ली, 15 अप्रैल । कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण देश में दूसरी बार लागू लॉकडाउन के पहले ही दिन देशभर में इस जानलेवा वायरस के 1118 नये मामले दर्ज किये गये और अब तक 392 संक्रमितों की मौत हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि कहा है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी तो हो रही है लेकिन अभी तक हम सामुदायिक संक्रमण की स्टेज में नहीं आये हैं और यह सब पहले से की गई तैयारी और पहले चरण के लाॅकडाउन तथा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का ही नतीजा है।
मंत्रालय के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के काफी मरीज मिल रहे हैं और इनसे निपटने के लिए 170 जिलों को हॉटस्पॉट चिह्नित किया गया है और 270 जिले ऐसे हैं जो गैर हॉटस्पॉट श्रेणी में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए आने वाले दो-तीन सप्ताह बेहद नाजुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि 21 दिनों और तीन मई तक बढ़ाये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं जिनमें कहा गया है कि सभी सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गत 14 अप्रैल तक लागू किये गये सभी दिशा-निर्देशों की अवधि आगामी तीन मई तक बढ़ायी जा रही है।
नये दिशा-निर्देशों में भी लॉकडाउन के दौरान देश भर में रेल, हवाई, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहेंगे। सभी तरह के शिक्षण और कोचिंग संस्थान भी पहले की तरह बंद रहेंगे। औद्योगिक और व्यावसायिक इकाइयां भी बंद रहेंगी हालांकि जिन इकाइयों को पहले छूट हासिल थी, वह अभी भी जारी रहेगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में अभी सामुदायिक संक्रमण का दौर शुरू नहीं हुआ है और कई क्षेत्रों में यह स्थानीय स्तर पर देखने को मिला है।
नये दिशा-निर्देशों में सरकार ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे अधिक महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है जहां 117 नये मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2687 हो गयी है तथा 178 लोगों की मौत हो गयी है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां अब तक कुल 1561 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 51 नये मामले सामने आये हैं जबकि तमिलनाडु में भी मामले बढ़कर 1204 हो गए है और अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है।
मंत्रालय ने महामारी के मद्देनजर देश भर में पूर्णबंदी की अवधि तीन मई तक बढ़ाने के बाद इससे संबंधित संशोधित दिशा निर्देशों में 20 अप्रैल के बाद कृषि और उद्योग क्षेत्र के साथ साथ कुछ सेवाओं से जुड़े निजी कामगारों को रियायत देने की घोषणा की है।
इसके अलावा रेलवे ने 30 हजार से अधिक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का उत्पादन शुरू कर दिया है और अगले माह तक एक लाख पीपीई का उत्पाद करने की योजना बनाई है। रेलवे ने हालांकि प्रवासियों के कोई भी विशेष ट्रेन चलाने से इन्कार कर दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के संक्रमित विधायक से संपर्क में आने के बाद स्वयं को 14 दिन के लिए अलग-थलग कर लिया है।
देश में कोरोना से 11933 लाेग संक्रमित, 392 की मौत
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11933 हो गयी है और इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 392 तक पहुंच गया है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के अब तक कुल 11933 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1344 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2687 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 178 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 350 नये मामले सामने आये हैं।
संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली हैं, जहां अब तक कुल 1561 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 51 नये मामले सामने आये हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 31 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1204 हो गयी है तथा राज्य में अब तक 12 लोगों की मौत हो गयी है।
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 78 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 695 हो गया तथा दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 30 पहुंच गयी है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 46 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 1005 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी गयी और वहां 257 नये लोगों के संक्रमित होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 987 हो गयी है जबकि राज्य में मृतकों की संख्या 53 हो गयी है।
तेलंगाना में अब तक 647 लोग संक्रमित हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। केरल में 387 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 735 लोग संक्रमित हैं और 11 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 503 और कर्नाटक में 277 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: नौ और 11 लोगों की मौत हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 278 है और चार लोगों की मौत हुुई है।
इसके अलावा पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में सात, हरियाणा में तीन, झारखंड में दो तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सुबह तक देश में कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या 377, कुल 11,439 मामले
सुबह तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं।
वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी थी, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत सुबह तक हुई ।
पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुयी ।
इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई ।
तालिका के अनुसार विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या मंगलवार शाम को कम से कम 389 थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों में अंतर है। अधिकारियों का कहना है कि यह अंतर प्रक्रियागत देरी के कारण है।
मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार बुधवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,687 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 थे। राजस्थान में 969, मध्य प्रदेश में 730 और उत्तर प्रदेश में 660 मामले है। गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 650, तेलंगाना में 624, आंध्र प्रदेश में 483 और केरल में 387 है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 278, कर्नाटक में 260, पश्चिम बंगाल में 213, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 60, उत्तराखंड में 37, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 33-33, असम में 32, झारखंड में 27, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 17, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।
सुबह तक देश के चार राज्यों में छह हजार से अधिक संक्रमित
महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इन चारों राज्याें में कोरोना के मामले छह हजार से अधिक (6421) हो चुके हैं जो देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 50 प्रतिशत से भी अधिक रहे ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11439 हो गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 377 पहुंच गयी है। अब तक 1306 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
नागालैंड के संक्रमित व्यक्ति को असम में भर्ती कराया गया है।
मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-
राज्य…………….संक्रमित….ठीक हुए…..मौत
आंध्र प्रदेश ………483………16…………9
अंडमान निकोबार…11……….10…………0
अरुणाचल प्रदेश……1………..0………….0
असम………………32……….0………….1
बिहार……………… 66………29………..1
चंडीगढ़…………….21……….7………….0
छत्तीसगढ़ …………33……….13………..0
दिल्ली ……………1561……30………….30
गोवा ………………7………….5…………0
गुजरात……………650…….59………….28
हरियाणा ………….199…….34…………3
हिमाचल प्रदेश……33……….13…………1
जम्मू-कश्मीर……..278……..30…………4
झारखंड……………..27……….0…………2
कर्नाटक……………260…….71………….10
केरल………………387……..211……….3
लद्दाख………………17………10………..0
मध्य प्रदेश………..730……..51………50
महाराष्ट्र……………2687…..259…….178
मणिपुर……………..2…………1……….0
मेघालय……………1………….0……….0
मिजोरम……………1………….0……….0
ओडिशा ………….60………..18………..1
पुड्डुचेरी ……………7………….1………..0
पंजाब ……………176……….14……….12
राजस्थान ………969………..147……….3
तमिलनाडु………1204……….81………12
तेलंगाना ……….624………..100………17
त्रिपुरा ……………2……………0………..0
उत्तराखंड ………37………….9………..0
उत्तर प्रदेश……..660……….50……….5
पश्चिम बंगाल ….213………37……….7
कुल…………….11439…….1306……..377
कोविड-19: यूपी में अब तक 727 संक्रमित, 11 की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित के 70 नये मामलों और तीन मौतों के बाद राज्य में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की तादाद बुधवार को 727 हो चुकी है जबकि जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित ज्यादातर मामलों में बुजुर्ग अथवा असाध्य रोग से पीड़ित मरीज शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की हुयी मौतों में लखनऊ का भी एक व्यक्ति शामिल है।