Home / स्वास्थ्य / भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 12.40 लाख के पार हुई, एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 48 हजार मरीज सामने आये,29,887 की मौत ,रिकवरी दर 63 फीसदी से अधिक attacknews.in

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 12.40 लाख के पार हुई, एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 48 हजार मरीज सामने आये,29,887 की मौत ,रिकवरी दर 63 फीसदी से अधिक attacknews.in

नयी दिल्ली 22 जुलाई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ने के कारण बुधवार रात कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12.37 लाख के पार पहुंच गया तथा मृतकों की संख्या 30,000 के करीब पहुंच गयी है। इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी सुधरकर 63 फीसदी से अधिक रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी कोरोना आंकड़ो में कुल संक्रमितों की संख्या 1192915 और मृतकों की 28732 थी।

इसके बाद विभिन्न राज्य सरकारों की दी गई जानकारी में महाराष्ट्र में एक दिन में नये मामलों की संख्या ने पहली बार दस हजार को लांघा। महाराष्ट्र में 10576 नये संक्रमित और 280 की और मौत हुई है। कुल तीन लाख 37 हजार 607 मामलों के साथ देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक त्रस्त राज्य है।

इस दौरान तमिलनाडु में 5849 नये मामले और 518 मरीजों की मौत हुई है। कुल एक लाख 86 हजार 492 मामल़ों से देश में राज्य दूसरे नंबर पर है।

कुल मामल़ों के लिहाज से दिल्ली एक लाख 26 हजार 323 मामलों से तीसरे स्थान पर है। यहां 1227 नये मामले आए जबकि 29 लोगों की और मौत से मरने वालों की कुल संख्या 3719 हो गई।

केरल में भी एक दिन सर्वाधिक 1038 नये मामले आए। आंध्र प्रदेश में 6045 नये मामल़ों से कुल संख्या 64 हजार 713 पर पहुंच गई। कर्नाटक में 4764 नये मामलों से कुल संक्रमित 47069 हो गई। पश्चिम बंगाल में 2291 नये मरीज से संक्रमण अपनी चपेट में 49321 ल़ोगों को ले चुका है।

बुधवार को कोरोना को मात देने वालों की दर मंगलवार के 62.95 प्रतिशत से बढ़कर 63.20 फीसदी पर पहुंच गई। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62.77 प्रतिशत रही थी।

बुधवार को मृत्यु दर मंगलवार के 2.41 प्रतिशत की तुलना में मामूली बढ़कर 2.42 फीसदी हो गई।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के देर रात के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,40,574 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 11,92,915 थी। इस प्रकार सुबह और देर रात तक 43 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 7,82,780 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 29,887 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 4,24,497 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी फिर लगाने पड़े हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।

देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पाॅजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के लिये प्रयासरत है। देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक दर्ज की गयी है।

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85.21 प्रतिशत है। दिल्ली सहित 19 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण मुक्त होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। दिल्ली के बाद लद्दाख में कोरोना रिकवरी दर 84.31 प्रतिशत, तेलंगाना में 78.37 प्रतिशत, हरियाणा में 76.29 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 75 प्रतिशत, राजस्थान में 72.50 प्रतिशत, गुजरात में 72.30 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 71.81 प्रतिशत, असम में 71.05 प्रतिशत, ओडिशा में 70.96 प्रतिशत, तमिलनाडु में 70.12 प्रतिशत, मणिपुर में 69.48 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 68.97 प्रतिशत, उत्तराखंड में 67.99 प्रतिशत, पंजाब में 67.86 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 67.47 प्रतिशत, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव में 65.67 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 64.72 प्रतिशत तथा बिहार में 64.95 प्रतिशत है।

बंगाल में कोरोना मामले 50,000 के करीब,1221 की मौत

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2291 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गयी तथा 39 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1221 हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,321 हो गयी है। इस दौरान 1,615 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29,650 हो गयी है।

गुजरात में आंकड़ा 51 हज़ार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 28 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2229 हो गया है तथा इसके 1020 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 51486 पर पहुंच गयी है।

बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 19 वें दिन और कुल मिला कर 21 वीं बार कुल संख्या के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में भी पिछले दिनो गिरावट के बाद फिर से मामले बढ़ रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 3.27 लाख के पार, रिकवरी दर में गिरावट जारी

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 10576 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात बढ़कर 3.37 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह भी है कि मरीजों की रिकवरी दर में फिर गिरावट आ गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 3,27,031 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 280 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,556 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में 5,552 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,87,769 हो गयी है।

मुंबई में कोरोना मामले 1.04 लाख के पार, रिकवरी दर 72 फीसदी के करीब

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरे देश में सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1,310 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1.04 लाख से अधिक हो गयी तथा 58 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 5870 को पार कर गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,572 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 5872 पहुंच गया है। इस अवधि में 1563 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 75,118 हो गयी है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 1.86 लाख के पार, रिकवरी दर 71 फीसदी के करीब

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 5489 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 1.86 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 71 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज 70.55 पहुंच गयी जो मंगलवार को 70.12 फीसदी रही थी। राज्य में संक्रमितों की मृत्यु दर महज 1.44 प्रतिशत है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …