Home / स्वास्थ्य / भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,088 मामले सामने आए,संक्रमितों की संख्या हुई 1,18,447 और मौत का आंकड़ा हुआ 3,583 attacknews.in

भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,088 मामले सामने आए,संक्रमितों की संख्या हुई 1,18,447 और मौत का आंकड़ा हुआ 3,583 attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मई ।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 148 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है जबकि संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शु्क्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से 148 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई और 6,088 नए मामले सामने आए।

उसने बताया कि देश में 66,330 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, संक्रमित हुए 48,533 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक करीब 40.97 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।’’

जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं, उनमें विदेशी भी शामिल हैं।

बृहस्पतिवार सुबह से संक्रमण के कारण जिन 148 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के 64, गुजरात के 24, दिल्ली के 18, उत्तर प्रदेश के 11, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, तेलंगाना के पांच, राजस्थान के चार, मध्यप्रदेश के तीन, जम्मू-कश्मीर के दो और बिहार, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

तेलंगाना में कुल मृतक संख्या 45, कर्नाटक में 41 और पंजाब में 39 हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में इस बीमारी से 20, हरियाणा में 15, बिहार में 11, ओडिशा में सात और केरल एवं असम में चार-चार लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे।

देश में महाराष्ट्र में सर्वाधिक संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं, जहां संक्रमण के 41,642 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 13,967, गुजरात में 12,905, दिल्ली में 11,659 , राजस्थान में 6,227, मध्य प्रदेश में 5,981 और उत्तर प्रदेश में 5,515 मामले सामने आए हैं।

कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 3,197, आंध्र प्रदेश में 2,647 और पंजाब में 2,028 हो गई है।

संक्रमण के मामले बिहार में 1,982, तेलंगाना में 1,699, कर्नाटक में 1,605, जम्मू-कश्मीर में 1,449 और ओडिशा में 1,103 तक पहुंच गये हैं।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1,031 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में 690 मामले हैं।

290 लोग झारखंड में और 217 लोग चंडीगढ़ में वायरस से संक्रमित हुए हैं।

असम में 203, त्रिपुरा में 173, हिमाचल प्रदेश में 152 मामले, उत्तराखंड में 146, छत्तीसगढ़ में 128 और गोवा में अब तक 52 मामलों की पुष्टि की गई है।

लद्दाख में कोविड-19 के 44 मामले, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले सामने आए हैं।

मणिपुर में कोरोना वायरस के 25 मामले, पुडुचेरी में 20 और मेघालय में 14, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और दादरा- नगर हवेली में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से पार, तमिलनाडु दूसरे स्थान पर

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है और यहां इससे संक्रमितों की संख्या 40 हजार से अधिक हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है जबकि गुजरात और दिल्ली तीसरे एवं चौथे क्रम पर हैं।

चारों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,173 तथा मृतकों की संख्या 2515 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6068 मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 3583 लोगों की मौत हुई है तथा 48,534 लोग स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य……………….संक्रमित….ठीक हुए….मौत

अंडमान-निकोबार……33………33………..0
आंध्र प्रदेश………..2647…..1709……..53
अरुणाचल प्रदेश……….1…………1………..0
असम………………..203………54………..4
बिहार………………..1982…..593………..11
चंडीगढ़………………..217…….139………..3
छत्तीसगढ़……………….128…….59………..0
दादर नगर हवेली……….01………0………..0
दिल्ली ……………..11659… 5567……..194
गोवा …………………….52………7………..0
गुजरात ……………..12905…5488……..773
हरियाणा ……………….1031……681………15
हिमाचल प्रदेश ………….152……….59………3
जम्मू कश्मीर………….1449………684…….20
झारखंड ………………..290……129………..3
कर्नाटक……………….1605…….571………41
केरल …………………..690…….510……….4
लद्दाख…………………….44………43……….0
मध्य प्रदेश ……………5981…..2843…….270
महाराष्ट्र ……………..41642…..11726……1454
मणिपुर………………………25………..2……….0
मेघालय …………………..14……….12………..1
मिजोरम …………………….1…………1……….0
ओडिशा ………………….1103…….393………7
पुड्डुचेरी……………………..20…………10………0
पंजाब …………………..2028…….1819……..39
राजस्थान ……………….6227…….3485……151
तमिलनाडु ……………..13967…….6282…….94
तेलंगाना …………………1699……….1035…….45
त्रिपुरा………………………173…………148………0
उत्तराखंड …………………..146…………54………1
उत्तर प्रदेश……………….5515………3204….138
पश्चिम बंगाल…………….3197………..1193….259
राज्यों को पुन: सौंपे मामले…1620………..–……..–
कुल मामले………………1,18,447……48534…3583

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …